ऐसा मोटापा आपको भी मुबारक हो
क्लिक करिए और सुनिए कि मोटापा क्यो अच्छा है ..
मोटापा अच्छा है ..आप सोच रहे होंगे कि आज के समय में जहा सब slim trim होन चाह्ते है ऐसे मे मेरा कहना कि मोटा होना अच्छा है … गलत है पर जी नही बिल्कुल नही ..हैरान होने की कोई जरुरत नही क्योकि सही कहा है और इस गारंटी के साथ कहा है कि आप भी ऐसा मोटापा चाहेंगें ……..बस कृपया कमजोर दिल वाले इसे न सुने तो बेहतर होगा हां तो मैं कह रही हू कि मोटा होने मे भी अलग ही मजा है अब माथे पर बल डाल कर या सिर खुजलाने की बजाय मेरी बात सुनिए.. ह हा हा
असल में, हुआ क्या कि थोडी देर पहले मणि मूंग की दाल का हलवा बना कर लाई … जी नही वो शूगर फ्री से नही बना था. आप सोचते बहुत है जरा सोचना बंद करके मेरी बात सुनिए …
हां तो मैं कह रही थी कि मेरी सहेली मणि जो हलवा बना कर लाई वो हलवा बहुत ही टेस्टी था मैने खाते खाते जब उसे कहा कि मजा आ गया … मणि द ग्रेट का जवाब नही … !! तो वो बोली तू तो मुझे मोटा कर रही है … अरे !! मैने कहा कि हलवा तो मैं खा रही हूं मोटी तू कैसे हो रही है इस पर वो बोले कि हर बार, हर बात पर इतनी प्रशंसा करती है … तो मैं फूले नही समाती और फूल फूल कर कुप्पा हुए जा रही हूं.. …उसको कुछ काम था तो वो जल्दी घर चली गई और मैं सोचने लगी कि वाकई …
प्रशंसा करना एक टॉनिक ही तो है …जो उत्साह बढाता है, दिल में इतनी खुशी पैदा करता है कि सारा दिन गजब का उत्साह बना रहता है… और ऐसा महसूस होता है कि हम खुशी के मारे फूले जा रहे हैं .. हालाकिं ऐसा होता नही है और अच्छी बात ये भी है कि इसमें हमारा वजन नही बढता मात्र महसूस होता है ..!! डाइट कंट्रोल
तो है ना मोटे होने का अलग ही मजा और यकीनन आप भी ऐसा मोटापा चाहेंगें !! है ना …!! और रही बात के मैने लिखा कि कमजोर दिल वाले न पढे वो इसलिए कि किसी की प्रशंसा करना आसान नही है … बहुत मुश्किल होती है किसी से दो शब्द कहने में … हिम्मत चाहिए होती है किसी के बारे में कुछ अच्छा कहने के लिए … !! इसलिए आपका बडा और मजबूत दिल है तभी पढे अन्यथा … प्रणाम 🙄
Photo by davidmulder61
Photo by massa’s nutriclub
Photo by massa’s nutriclub
Leave a Reply