ISBTI &World Blood donors Day
ISBTI &World Blood donors Day – 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस के शुभ अवसर पर आईएसबीटीआई की गतिविधियां
14 जून विश्व रक्तदाता दिवस के शुभ अवसर पर पंचकुला के अमरावती एंकलेव मे आईएसबीटीआई के मुख्य कार्यालयके प्रागंण में ISPER के सहयोग से ISBTI ने रक्तदान कैम्प का आयोजन किया.
ISBTI &World Blood donors Day
कार्यक्रम का शुभ आरम्भ हवन से हुआ. रक्तदान कैम्प मे लोगो ने बढ चढ कर हिस्सा लिया. खुशी की बात तो यह रही कि अधिकतर रक्तदाताओं ने पहली बार रक्तदान किया. दो महिला रक्तदाता हरप्रीत कौर तथा भावना मित्तल जिन्होने रक्तदान किया उनका यह पहला प्रयास था. इसके साथ साथ आईएसबीटीआई की एक अन्य वेब साईट ब्रेवो ब्लड डोनर पर एक अभियान “मिलियन डोनर बिलियन स्माईल” के नाम से शुभ आरम्भ किया गया जोकि एक करोड रक्तदाताओ को जोडने के उद्देश्य से शुरु की गई है.
विश्व रक्तदाता दिवस के शुभ अवसर पर स्टार रक्तदाताओ को उपहार तथा प्रशस्ति पत्र दिए गए तथा सभी रक्तदाताओ को धन्यवाद कार्ड देकर उन सभी का हौंसला बढाया गया. कार्यक्रम का मंच संचालन मोनिका गुप्ता ने किया. इस अवसर पर श्रीमति किरण ख्यालिया, कवर सुरजीत सिंह, सैक्ट्ररी जनरल Spatial Planning and Environment Research (ISPER),डिप्टी सीएमओ,श्री नारवाल, श्री ढांडा, के साथ साथ अन्य रक्तदाता व कैम्प आयोजक मौजूद थे.
आईएसबीटीआई, पटियाला (पंजाब शाखा ) ने स्वैच्छिक रक्तदान कैम्प का आयोजन किया.जिसमे लाईफ लाईन ब्लड सैंटर, पटियाला सोशल वैलफेयर सोसाईटी और जिला रैड क्रास ने मिल कर डीडीआरसी पटियाला मे विशाल कैम्प आयोजित किया. इसी उपलक्ष मे एक अन्य कैम्प फतेहगढ साहिब में, लाईफ लाईन ब्लड सैंटर तथा लायंस क्लब,सरहिंद द्वारा लगाया गया और “पंजाब युवक चेतना मंच” द्वारा स्वैच्छिक रक्तदाताओ के लिए, पटियाला में, एक विशाल और प्रेरक रैली निकाली गई.
Blood Donation Training
Training of Trainers –Blood Donation
Blood Donation Training
हरियाणा स्टेट एडस कंट्रौल सोसाईटी के सौजन्य से पंचकुला के अमरावती एंकलेव मे ISPER मे Traning of Trainers के अंतर्गत Red ribbon club/NSS / incharges of College,Universties के लिए रक्तदान कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. 16 तथा 17 जून 2013 दो दिन ट्रैनिंग देने के लिए कलकत्ता से रक्तदान के क्षेत्र मे अभूतपूर्व कार्य कर रहे डाक़्टर देवाव्रत राय के साथ डाक्टर सुब्रतो राय, प्रोफेसर सुजीत दत्ता और डाक्टर सुचित्रा घोष को खास तौर पर आमंत्रित किया गया. दो दिन चलने वाली इस कांफ्रेस मे बहुत नई नई जानकारी मिली. डाक्टर देवव्रत राय ने अपने बहुत से अनुभव सांझे किए और रक्तदान के बारे मे ऐसे ऐसे ऐसे आकंडे प्रस्तुत किए कि आमंत्रित मेहमान भी हैरान रह गए. वही दूसरी ओर डाक्टर सुब्रतों राय, प्रोफेसर सुज्जीत दत्ता तथा डाक्टर सुचित्रा धोष ने भी रक्तदान से सम्बंधित अलग अलग विषयों मे जानकारी दी. उनके द्वारा लाए गए ढेरों बैनर, पोस्टर व किताबे आकर्षण का केंद्र बनी.
डाक्टर सुब्रतों राय ने सन 1960 मे पढाई के दौरान पहला रक्तदान कैम्प लगाया था. जिसमे 300 लोगो ने रक्तदान किया था.सन 1980 मे उन्होने Association of Voluntary Blood Donors, West Bengal की स्थापना की जोकि आज की तारीख में अन्य उभरती रक्तदान संस्थाओं के लिए मील का पत्थर बनी हुई है. स्वयं डाक्टर देवव्रत राय इस क्षेत्र में सभी के प्रेरक साबित हो रहे हैं.
इस अवसर पर HSACS के प्रमुख डाक्टर युद्द्बीर सिह ख्यालिया ने भी रक्तदान के बारे मे उर्जा भरे भाषण से सभी मे नए जोश का संचार किया.
डाक्टर युद्दबीर सिह ख्यालिया, डायरेक्टर, हरियाणा स्टेट एडस कंट्रौल सोसाईटी, ने भी स्वैच्छिक रक्तदान से जुडी बहुत बातों की जानकारी इस अंदाज से दी कि आमंत्रित मेहमान स्वैच्छिक रक्तदान की जरुरत पर सोचने पर मजबूर हो गए. यह कार्यक्रम ISBTI के मुख्य कार्यालय, पंचकुला के प्रांगण में आयोजित किया गया.
Blood Donation Training
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर प्रतियोगिता का आयोजन
Results Of Competition june 2014
रक्तदान से जुडी एक खबर
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया स्वैच्छिक रक्तदान से जुडी संस्था है जोकि विश्व रक्तदान दिवस के शुभ अवसर पर एक आन लाईन प्रतियोगिता का आयोजन करवाने जा रही है इसमे हिस्सा लेने की आखिरी तारीख 10 जून है. और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे !!!
http://bravoblooddonor.org/competition.html
monica gupta , competition ISBT
मोनिका गुप्ता
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर प्रतियोगिता का आयोजन
ISBTI स्वैच्छिक रक्तदान से जुडी संस्था है जोकि विश्व रक्तदान दिवस के शुभ अवसर पर एक आन लाईन प्रतियोगिता का आयोजन करवाने जा रही है इसमे हिस्सा लेने की आखिरी तारीख 10 जून है. और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे !!!
http://bravoblooddonor.org/competition.html
Competition on blood donation
Blood Donation Campaign Report
Blood Donation Campaign Report में ISBTI नामक रक्तदान से जुडी 40 साल पुरानी संस्था ने नया Campaign शुरु किया. यह अभियान पूरे हरियाणा मे चलाया जाएगा और आने वाले विश्व रकतदान दिवस के अवसर पर रक्तदान कैम्प लगाए जाएगे. लोगो को रक्तदान के प्रति जागरुक किया जाएगा.
Blood Donation Campaign Report
हरियाणा स्टेट ब्लड आफ कौंसिल तथा आईएसबीटीआई ने पंचकुला के एचएमटी के बी आर अम्बेदकर आडिटोरियम में Lanuch of Campaign के अंर्तगत 14 जून विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर एक शानदार अभियान का शुभ आरम्भ किया गया.
यह अभियान पूरे हरियाणा मे चलाया जाएगा और आने वाले विश्व रकतदान दिवस के अवसर पर रक्तदान कैम्प लगाए जाएगे. लोगो को रक्तदान के प्रति जागरुक किया जाएगा. इसमे दसवी तथा बारहवी के छात्र छात्राओ को भी शामिल किया गया.
कार्यक्रम में डाक्टर युद्दबीर सिह ख्यालिया, सीनियर आईएएस ( प्रोजेक्ट डायरेक्टर हरियाणा राज्य रक्त संचरण परिषद),श्री जीतेंद्र विज ज्वाईंट जरनल मैनेजर एच एम टी, डाक्टर जसजीत, अनेक स्कूलो के मुख्य अध्यापक व बच्चों ने बढ चढ कर हिस्सा लिया.
मोनिका गुप्ता, राकेश सांगर, जयबीर सिह व मोनिका ढांडा सहित बहुत वक्ताओ ने अपने अपने विचार रखे. कार्यक्रम का मंच संचालन मोनिका गुप्ता ने किया.
- « Previous Page
- 1
- …
- 373
- 374
- 375
- 376
- 377
- …
- 391
- Next Page »