Blood Donation Campaign Report में ISBTI नामक रक्तदान से जुडी 40 साल पुरानी संस्था ने नया Campaign शुरु किया. यह अभियान पूरे हरियाणा मे चलाया जाएगा और आने वाले विश्व रकतदान दिवस के अवसर पर रक्तदान कैम्प लगाए जाएगे. लोगो को रक्तदान के प्रति जागरुक किया जाएगा.
Blood Donation Campaign Report
हरियाणा स्टेट ब्लड आफ कौंसिल तथा आईएसबीटीआई ने पंचकुला के एचएमटी के बी आर अम्बेदकर आडिटोरियम में Lanuch of Campaign के अंर्तगत 14 जून विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर एक शानदार अभियान का शुभ आरम्भ किया गया.
यह अभियान पूरे हरियाणा मे चलाया जाएगा और आने वाले विश्व रकतदान दिवस के अवसर पर रक्तदान कैम्प लगाए जाएगे. लोगो को रक्तदान के प्रति जागरुक किया जाएगा. इसमे दसवी तथा बारहवी के छात्र छात्राओ को भी शामिल किया गया.
कार्यक्रम में डाक्टर युद्दबीर सिह ख्यालिया, सीनियर आईएएस ( प्रोजेक्ट डायरेक्टर हरियाणा राज्य रक्त संचरण परिषद),श्री जीतेंद्र विज ज्वाईंट जरनल मैनेजर एच एम टी, डाक्टर जसजीत, अनेक स्कूलो के मुख्य अध्यापक व बच्चों ने बढ चढ कर हिस्सा लिया.
मोनिका गुप्ता, राकेश सांगर, जयबीर सिह व मोनिका ढांडा सहित बहुत वक्ताओ ने अपने अपने विचार रखे. कार्यक्रम का मंच संचालन मोनिका गुप्ता ने किया.
Leave a Reply