बच्चों को कैसे समझाएं स्वच्छता का महत्व – Swachhata ki Avashyakta – Baccho ko Kaise Sikhayen Swachata Ka Mahatva -स्कूल की पढाई के साथ साथ कुछ सबक ऐसे भी होते हैं जो मां बच्चों को practical बहुत अच्छी तरह से समझा कर बच्चों को अच्छा इंसान बना सकती है हुआ ये कि घर के सामने से एक बच्चा जा रहा था उसके साथ उसकी मम्मी भी थी … बच्चा शायद अपना पाठ याद करता जा रहा था मम्मी के हाथ में कॉपी थी … और बच्चा संतरा खाता और छिलके फेंकता चल रहा था … तभी मम्मी ने टोका अरे नही छिलके उठाओ … बेटे ने आनाकानी की और बोला कोई डस्टबिन नही है यहां तो मम्मी ने बोला कि कोई बात नही मुझे दे दो .. बच्चे ने छिलके उठाए और मम्मी को दे दिए …
बच्चों को कैसे समझाएं स्वच्छता का महत्व
बच्चों को समझाएं स्वच्छता का महत्व स्वच्छता का महत्व बच्चों को जरुर समझाना चाहिए और स्वच्छता का महत्व बच्चों को जरुर समझाना चाहिए और मम्मियां सबसे पहली गुरु हैं इसलिए शुरुआत उन्हें करनी चाहिए जैसा कि एक कहानी मैंनें नेट पर पढी कि घर पर कूड़े वाला आता है तो बच्चा मम्मी को आवाज लगाता है कि मम्मी कूड़े वाला आया है तब मम्मी समझाती है कि नही बेटा कूड़े वाला नही ये सफाई कर्मचारी है …कूड़े वाले तो हम हैं जो हम इसे कूड़े देते हैं वाकई बहुत सही लगी थी ये बात… बच्चों में अच्छे संस्कार डालने चाहिए … यकीन मानिए पहले मैं भी कूड़े वाला ही बुलाती थी पर इस बात को पढ़ने के बाद सफाई कर्मचारी बोलने लगी हूं …
हर कोई अपने अपने तरीके से अभियान से जुडा है कोई फिल्म बना कर तो कोई ब्रांड एम्बेसेडर बन कर…
अगर आपके पास भी कोई अच्छी सी बात हो तो जरुर बताईएगा … सब मिलकर एक अच्छा समाज बनाएग़ें …
बच्चों को कैसे समझाएं स्वच्छता का महत्व
Leave a Reply