छोटे बच्चों को कैसे बनाएं Confident – Simple Tips to Overcome Shyness in Kids – Parenting Tips – Chote Baccho ko Kaise Banaye Confident- How to Make Your Child Smart. Parents चाह्ते हैं कि उनका बच्चा स्मार्ट बनें सबसे आगे रहे और इसके लिए वो बहुत कुछ करते भी हैं … पर सभी बच्चों में अलग अलग स्किल होती हैं…
छोटे बच्चों को कैसे बनाएं Confident – Simple Tips to Overcome Shyness in Kids
कुछ बच्चे बहुत bold होते हैं जल्दी से घुल मिल जाते हैं और कुछ बहुत शर्मीले होते हैं स्कूल में भी चुप चुप रहते हैं और घर पर भी जब कोई मेहमान आते हैं तो पर्दे के पीछे से चुपचाप मुंह में ऊंगली डाल कर देखते हैं पर सामने नही आते … उनको बुलाते रहो पर वो भाग जाते हैं ..
तो क्या करना चाहिए..
ऐसे में बात करनी चाहिए बच्चे से ही कि आप बात किसलिए नही करते किसलिए शर्माते हैं … आराम से ऐसे ही बातों बातों में … ऐसे नही जैसे क्लास लग रही हो और मम्मी, मौसी, दादी सब जैसे सी आई डी की तरह पूछ्ताछ करें .. ऐसा माहौल नही बनाना चाहिए …
वजह टटोलने की कोशिश करनी चाहिए कई बार गुस्से में पेरेंटस ये तक कह देते हैं कि नही बात की अगर बात नही की ऐसे ही रहे तो और इसी तरह शर्माया तो होस्टल भेज देंगें … तो डर सा बैठ जाता है …
इसलिए जरा कूल कूल …
दूसरों के सामने बार बार ये न कहें कि ये तो बहुत शर्मीला है ये तो बात ही नही करता … बच्चे में ऐसे कॉम्पेक्स आ जाएगा …
सिर्फ पढ़ाई ही नही बच्चे को स्कूल की गतिविधियों में पार्ट लेने दें जिसमें भी उसका मन है … मान लीजिए उसका डांस में मन है और आप हंसेगें नाचेगा क्या … तो बताईए … जिसमें उसका शौक है उसे करने दीजिए … नाटक का मन है तो बोलो कि सारा दिन नाटक ही तो करता है ये भी नही …
खासतौर पर खेलने के लिए पार्क ले जाईए वहां बहुत बच्चे मिलेगें उन्हें देखेगा तो एक आत्मविश्वास भी आएगा ..
जब भी बाहर जाएं किसी दोस्त के या कहीं भी बच्चे को साथ ले जाएं … और अगर उस परिवार में बच्चे हैं उसी के हम उम्र तो खेलने दें …
बच्चे पर बहुत ज्यादा नजर न रखे … जब बच्चा किसी से बात कर रहा हो खेल रहा हो तो एक आध बार देख लें पर नजर नही रखें नही तो वो बहुत ज्यादा conscious हो जाएगा …
दोस्तों के सामने ज्यादा कठोर न बनें कि चल खेल, चल बात कर …सख्ती न करें इससे वो और ज्यादा घबरा जाएगा .. बात बात पर गुस्सा न करें.
तुलना न करें … ये सबसे जरुरी है नही तो बच्चे के मन में complex आ जाएगा
ज्यादा से ज्यादा समय दें बात करें ताकि वो खुले .. .
अकेला ना छोडे़- शर्मीला बच्चा हमेशा अकेला रहना पसंद करते है..
और बच्चे को बार बार टोकने की बजाय उसे मोटिवेट करें उसका कोई छोटा से छोटा काम है उसे शाबाशी दें घर पर मेहमान आएं तो उनसे मिलवाएं …
कुल मिलाकर एक रोल मॉडल बनें …. ये तो थी थोडी टिप्स अगर आपके पास भी कोई टिप्स हों तो जरुर बताईएगा … या ऐसे बच्चों के लिए कोई आईडिया हो तो जरुर बताईगा ..
giving kids confidence, help child overcome shyness, how to boost confidence level, how to build self confidence, how to increase confidence, how to overcome shyness, how to stop being shy, increase confidence, overcome shyness child, overcoming shyness, parenting, parenting tips, shyness, shyness in kids hindi, shyness in young children , छोटे बच्चों को कैसे बनाएं Confident, अच्छे माता पिता बनें, achche mata pita kaise bane, माता पिता के लिए कुछ टिप्स, bachhko encourge kaise kare
Leave a Reply