बच्चों को होमवर्क कैसे करवाएं – बच्चों को पढ़ाने का तरीका – छोटे बच्चों को कैसे पढ़ाएं – Bacho Ko Homework Kaise Karaye – छोटे बच्चों की पढ़ाई का तरीका क्या हो – होमवर्क कैसे करवाएं – chote baccho ko kaise padhey – Bacho Ko Homework Kaise Karaye- बच्चों की पढ़ाई का तरीका क्या हो ताकि छोटा बच्चा पढाई मे मन लगाए न कि पढाई से दूर भागे . पढाई को हौव्वा नही बनाना . कल दोपहर घर के सामने से एक महिला दो छोटे बच्चों के साथ जा रही थी और पूछ रही थी कि कितना होमवर्क मिला है … वाकई होमवर्क पेरेंटस के लिए कम टेंशन का काम नही है खासकर की बच्चा जब बहुत छोटा हो … पहली या दूसरी क्लास में हो उसमे interest जगाना मां का ही काम है क्योकि वो पहली teacher है … पर mothers घबरा जाती हैं कैसे करवाए बच्चा कहना ही नही मानता टिकता ही नही …
बच्चों को होमवर्क कैसे करवाएं – बच्चों को पढ़ाने का तरीका – छोटे बच्चों को कैसे पढ़ाएं –
- देखिए सबसे पहले तो ये मानना होगा कि ये मुश्किल काम है औरआप दुनिया की सबसे अच्छी मम्मी या पापा है आपमे बहुत सहन शक्ति है आप बच्चे को जरुर प्यार से हैंडल कर सकती हैं … यानि पहले तो अपना मूड सही रखना है.
2. बच्चे का स्कूल से आना fix होता है इसलिए पढने का समय हम fix कर सकते है जो समय आप और बच्चे को सूट करे बेहतर होगा कि आप मिल कर time table बना लें और बच्चे के खेलने का टाईम और कार्टून के समय का ख्याल रख कर ही इसे बनाए..
3. टाईम टेबल में पांच मिनट रिलेक्स होने के भी रखिए जैसे स्कूल में बच्चे पढते पढते बोर हो जाते हैं तो बोलते हैं … may I go to drink water… etc टेंशन वाला नही बनाना … जितना easy relax होगा उतना ही मन लगा पाएगा बच्चा पढाई में …
4. जब पढा रहे हो तो tv बंद कर दीजिए … दूसरे बच्चे खेल रहे हों तो उन्हे कुछ देर मना कर दीजिए या ऐसी जगह बैठिए जहा आवाज न आए क्योकि इससे बहुत ध्यान बटता है .. और जब पढा रहे हो तो ममी लोग भी बैठी रहे ये नही कि चावल गैस पर रखे है या कूकर सीटी मार रहा है या आप मोबईल पर वटस अप या मैसेज कर रहे हैं
5. बच्चों को समझाते समझाते खुद नही करना कई बार पेरेंटस खुद ही होमवर्क कर देते है … बच्चे को करने दीजिए
6. बच्चे के बार बार सवाल पूछ्ने से डरिए मत … सामना कीजिए डर के आगे ही जीत है कुछ समझ नही आ रहा तो क्लास टीचर से पूछ सकते हैं और नेट से भी हर तरह की जानकारी मिल सकती है.
7. बच्चे को समझाने के लिए आप खुद भी बच्चा और बच्चा को टीचर बना सकते हैं
8 रोल मॉडल बने बच्चे के लिए टीचर को डायरी में झूठ नही लिखे तबियत खराब थी इसलिए होमवर्क नही करवाया
9 अब बारी आती है शाबाशी की कि अगर बच्चे ने सब सही कर लिया तो उसे शाबाशी दीजिए उसके लिए एक सरप्राईज गिफ्ट भी तैयार रखिए…
.. देखिए एक बार interest create हो गया तो पूरी जिंदगी दिक्कत नही होगी
एक सर्वे में ये बात सामने आई है कि 50 % पेरेंटस मानते हैं कि होमवर्क के दौरान वो बच्चे की खूब पिटाई भी करते हैं और गुस्सा भी … आप तो ऐसे नही है ना जरुर सोचिएगा इस बारे में…
बच्चे को पढ़ाने के तरीके, बच्चों को पढ़ाने का सही तरीका, बच्चों को पढ़ाने के सही तरीके, छोटे बच्चों को पढाने का सही तरीका
बच्चों की पढ़ाई का तरीका क्या हो, पढाई मे मन लगा कर पढाई करें छोटे बच्चे . पढाई मे मन लगाने के तरीके, chote baccho ko kaise padhey – bacho ko padhne ka tarika in hindi
छोटे बच्चों की पढ़ाई का तरीका क्या हो …
बच्चों को होमवर्क कैसे करवाएं – बच्चों को पढ़ाने का तरीका – छोटे बच्चों को कैसे पढ़ाएं – Bacho Ko Homework Kaise Karaye
Leave a Reply