बच्चे को पढ़ाने के तरीके क्या हो- जल्दी याद करने के तरीके क्या हैं- कल एक जानकार के घर गई तो वो अपने बच्चे को पढा रही थी वो 4 क्लास मे है … वो पढा रही थी कि निगाहे लक्ष्य पर रखनी चाहिए पर बच्चे को समझ ही नही आ रहा था कि लक्ष्य क्या है और उस पर निगाहें कैसे रखते हैं … रट्टा मरवा रही थी पर फिर भी बच्चे को समझ नही आ रहा था … वो गुस्सा कर रही थी कि मोबाईल पर सब करना आता है फेसबुक पर सब करना आता है पर पढाई की बात समझ क्यो नही आती …
बच्चे को पढ़ाने के तरीके क्या हो
मुझे एक आईडिया आया … मैने उसे कहा मैं समझाती हूं मैने फेसबुक ऑन किया और बोला बताओ लाईक कैसे करते है उसने बताया कि लाईक पर दबाएगें तो लाईक होगा … और कमेंट उसने बोला कि कमेंट पर दबाएगें तो कमेंट होगा …मैने जानबूझ कर कमेंट पर क्लिक किया और बोला कि लाईक नही हो रहा इस पर वो मजाक उडाता हुआ बोला कि क्या आपको इतना भी नही ऐसा नही होता अगर हमे लाईक करना है तो लाईक पर और कमेंट पर करना है उसे ही दबाना होगा … बस मैने उसे समझाया यही है लक्ष्य जो हमारा टारगेट है उसी पर क्लिक करना है
मेरी सहेली के बेटे ने मारियो गेम खेल खेल कर सारी गिनती सीखी … बहुत छोटा था play school नही जाता था परcounting सारी आ गई … जिस बात मे शौक हो अगर उसे ही माध्यम बना लिया जाए तो बात जल्दी समझ आ जाती है … … वैसे बच्चे ऐसे उदाहरण से जल्दी सीखते हैं
बहुत साल पहले एक गाने में अ आ ई ई उउ उउ ई थे और मेरे जानकार के बेटे ने गाने की tune में याद कर लिया वो अलग बात है क्लास में सुनाया तो गाने का हुडी बाबा हुडी बाबा भी सुना दिया …
पेडो के बारे में बताना हो तो किताबों में फोटो की बजाय पार्क मे ले कर समझाए तो जल्दी समझ आता है ..nature से हमे बहुत कुछ सीखने को मिलता है
और आज बसंत पंचमी भी है … आया बसंत पाला उडंत और मा सरस्वती का पूजन भी किया जाता है आपको भी ढेर सारी शुभकामनाएं … कल फिर मिलूगी
Subscribe to my channel for more videos:
Leave a Reply