बहाना बनाना कितना सार्थक – एक बहाना बन गया अच्छा – list of excuses – 5 Favourite Excuses – भले ही बहानों पर कितने ही गाने हों.. दस बहाने कर के ले गई दिल या ये मुलाकात एक बहाना है या एक बहाना बन गया अच्छा.. पर बहाने बनाने से वाकई कुछ हासिल होता है ??? आईए जाने हमारे कुछ पसंद के excuses …. Someone Is in the Hospital ,Tragedy in the Family, Diarrhea , Doctor’s Appointment , Got Car Accident … 5 बहाने जो बहुत सहजता से हमारे द्वारा बोले जाते हैं वो क्या हैं ?? आईए जानें …
बहाना बनाना कितना सार्थक – एक बहाना बन गया अच्छा
List of Excuses – believable excuses
विश्व स्वास्थ्य दिवस था सोचा अपनी कुछ सहेलियों से बात करके उनकी राय लेती हूं कि health is wealth है फिर भी इसे लेकर इतने लापरवाह किसलिए हैं ??
एक ने बताया कि औरो का तो पता नही पर मेरे पास समय ही नही आफिस का इतना काम होता है कि जो भी मिलता है खा लेती हूं पर अगर health सेहत की ओर ध्यान देना चाहू तो दे सकती हूं कि कोई मुश्किल नही है कंट्रोल करना मैं चाहूं तो एक महीने में वजन कम कर सकती हूं पर समय ही नही है
आफिस का इतना काम होता है कि जो भी मिलता है खा लेती हूं … दूसरे से बात की तो उसने कहा उसकी joint family है .. दस चीजे बनती रहती हैं कैसे कोई करे कंट्रोल
उनके बात करने के बाद मैं सोचने लगी कि हम जब वाकई में करना ही नही चाह्ते तो बहाना बना लेते हैं जैसे कि मेरी सहेली ने बनाया और यही बहाने सफलता में भी बहुत बडे बाधक बनते हैं…
Excuses to get out of work – 5 Favourite Excuses
कुल मिलाकर 5 बहाने ऐसे हैं जो हम सभी के फेवरेट हैं और अकसर उनका इस्तेमाल करते मिल ही जाते हैं …
पहला तो यही कि समय नही है … जैसा कि मेरी सहेली ने बोला कि बहुत बिजी रहती है आफिस में
दूसरा बहाना है टरकोलोजी कि कल से करेंगें … टालना … इसकी कोई सीमा नही
तीसरा बहाना है कि मैं स्मार्ट नही हूं अंग्रेजी अच्छी नही है या छोटे शहर से हूं
चौथा बहाना पैसे नही है अगर इन्वेस्ट करने को 5 लाख 10 लाख होते तो …
पांचवा बहाना है किस्मत ही खराब है… हमेशा इसी का रोना रोना … वैसे आपका पसंदीदा बहाना कौन सा है …
मेरा मानना है कि हम हर उस काम को कर सकते हैं जिसे हम वाकई में करना चाह्ते हैं …
5 Favourite Excuses
Leave a Reply