भगवान में विश्वास रखिए – विश्वास का अर्थ – जो होता है अच्छा होता है – ईश्वर पर विश्वास की एक कहानी
मन का हो तो अच्छा है और न हो तो और भी अच्छा क्योकि अब वो होता है जो भगवान को अच्छा लगता है ..
भगवान में विश्वास रखिए
कई बार हमारे साथ कुछ अच्छा नही होता तो हम भगवान को नाराज हो जाते हैं पर जो होता है अच्छे के लिए ही होता है … अपनी बात समझाने के लिए मैं आपको कहानी सुनाती हूं जो मैने नेट पर पढी …
एक आदमी अलार्म लगा कर सोता है पर अलार्म ही नही बजता और उसे देर हो जाती है …फिर अफिस जाने लगता है तो कार खराब हो जाती है लंच लेने लगता है तो रोटी जल जाती है …
शाम को फोन करने लगता है तो फोन खराब हो जाता है सोचता है रात को जाकर थकान उतारने के लिए मैं अपने पैर मालिश की नई मशीन में डुबोऊंगा तो मशीन खराब हो जाती है
कुल मिलाकर पूरा दिन खराब … वो भगवान से शिकायत करता है कि आपने ऐसा क्यो किया मेरी क्या गलती थी …भगवान जी कहते हैं कि अब तुम मेरी सुनो कि क्या हुआ …
सुबह देरी से इसलिए उठाया कि एक शराबी सडक पर हुडदंग मचा रहा था अगर तुम जाते तो वो जरुर तुमहारी कार टकरा जाता … इसलिए न सिर्फ देर से उठाया बल्कि कार भी खराब कर दी …
रही बात लंच की तो रोटी इसलिए जली हुई मिली कि जो आदमी खाना बना रहा था उसे बहुत ज्यादा इंफेशन थी अगर तुम वो खाना खाते तो बीमार पड जाते …
फोन इसलिए खराब हुआ कि कोई तुम्हे गलत सूचना देने वाला था. तुम्हारी सुरक्षा के लिए मैंने तुम्हारी उससे बात नहीं होने दी.
और मशीन इसलिए खराब की अगर उस नई मशीन में पैर डूबोते तो करंट भी लगता और पूरे घर की लाईट चली जाती … अब बताओ क्या कहते हो … उस आदमी ने हाथ जोड कर माफी मांगी
भगवान कहते हैं कि इस पर शक मत करना कि तुम्हारे दिन के लिए मेरी योजना, तुम्हारी योजना से सदा बेहतर होती है.
मैं आपसे केवल इतना कहना चाहता हूँ कि आज की हर चीज़ के लिए आपका धन्यवाद
भगवान : तुम्हारा स्वागत है, बच्चे. तुम्हारा ईश्वर बने रहने का यह एक और दिन था. मुझे अपने बच्चों का ध्यान रखना बहुत अच्छा लगता है. धैर्य तथा सहनशीलता हमेशा बनाएं रखो
सीख : मन का हो तो अच्छा है और न हो तो और भी अच्छा क्योकि अब वो होता है जो भगवान को अच्छा लगता है
Subscribe to my channel for more videos:
https://monicagupta.info/subscribe-youtube-channel
ईश्वर की प्रार्थना , ईश्वर में आस्था , ईश्वर रक्षा करता है,
भगवान में विश्वास रखिए – विश्वास का अर्थ – जो होता है अच्छा होता है – ईश्वर पर विश्वास की एक कहानी
मन का हो तो अच्छा है और न हो तो और भी अच्छा क्योकि अब वो होता है जो भगवान को अच्छा लगता है ..
Leave a Reply