(तस्वीर गूगल से साभार)
शुभ मुहूर्त में शिशु जन्म – कितना सही
गुजरात के विरडिया अस्पताल में 15 टेस्ट ट्यूब बच्चों का जन्म हुआ.
वैसे हमारी भारतीय संस्कृति में कुछ दिन बहुत खास हैं.. ऐसे बहुत लोग हैं जो ग्रह, नक्षत्रों का जोग और संयोंग देखते हुए खास दिन का ध्यान रखते हुए बच्चे का जन्म करवाते हैं . खैर, यह उनका नजरिया है.
बच्चा चाहिए खास दिन खास वक्त – Live Hindustan | DailyHunt
30 साल के संतोष बताते हैं कि ‘हमने पहले से यह नहीं सोचा था, लेकिन जब हमें संभावित तारीख के बारे में बताया गया तो हमने सोचा कि 27 जनवरी कहीं बेहतर दिन होगा।’ अपनी पसंद की तिथि को नेहा ‘सी-सेक्शन’ (शिशु को मां के गर्भ से निकालने के लिए सर्जरी की प्रक्रिया यानी सिजेरियन) के लिए दाखिल हुईं। Read more…
15 baby born on 15 august in Surat – www.bhaskar.com
15 baby born on 15 august in Surat Read more…
मेरा नजरिया यह है कि बच्चा किसी भी नक्षत्र या ग्रह में जन्म ले अगर उसे अच्छे संस्कार दिए जाए और गर्भावस्था के दौरान मां अच्छी किताबें, तस्वीरे, संतुलित आहार और खासकर उन दिनों सकारात्मक सोच लिए खुद को खुश रखें तो बच्चा अपना नाम स्वय़ ही सार्थक करने मे सक्षम होगा…!!
Leave a Reply