ब्लॉग, ब्लॉगर, ब्लॉगिंग और करियर – Blog ,Blogger, Blogging Free blog, Google ranking kya hai इससे Career कैसे बनाया जा सकता है. कुछ समय पहले तक मेरे दिमाग में भी बहुत प्रश्न धूमते रहते थे कि ब्लॉग क्या है , ब्लॉग कैसे बनाते हैं ब्लॉग के क्या फायदे हैं फ्री ब्लॉग क्या होता है गूगल रैंकिंग में क्या ब्लॉग के द्वारा खुद को उपर लाया जा सकता है अपनी पहचान बनाई जा सकती है? यकीन मानिए बहुत search किया बहुत study भी किया बहुत sites भी देखी और बहुत कुछ समझ भी आया.
ब्लॉग, ब्लॉगर, ब्लॉगिंग और करियर
इंटरनेट आज के समय की आवश्कता है. इंटरनेट पर उपलब्ध ढेरों साईटस हमें हर तरह की जानकारी उपलब्ध करवाती हैं जैसे सोशल नेटवर्किंग साईटस न सिर्फ हमारा मनोरंजन करती हैं बल्कि हमें जागरुक भी करती हैं.
क्लिक भर से हमे हर वो जानकारी मिल सकती है जिसकी हमें तलाश हैं. इन ढेर सारी साईटस में ब्लॉगस भी अपनी अलग पहचान बनाए हुए है. यकीनन, आप मे से बहुत लोग ब्लॉग के बारे में जानकारी रखते होंगें और बहुत से लोग ब्लॉग के बारे में नही भी जानते होंगें.
वैसे कुछ साल पहले तक तो मुझे भी इंटरनेट या ब्लॉग की ज्यादा जानकारी नही थी पर जब मुझे नेट की जानकारी मिली और मैनें इंटरनेट पर जाना शुरु किया तो मानों मुझे नई राह ही मिल गई. घर बैठे बैठे बहुत कुछ पढने को मिलने लगा. जब भी समय मिलता मैं अपनी बातें सोशल नेट वर्किंग साईट पर सांझा करने लगी.
कुछ समय तक तो अच्छा लगता रहा क्योंकि नए नए लोगों से मिलना होता उनके बारे में जानने का मौका मिलता पर कुछ समय बाद यह महसूस होना शुरु हुआ कि कुछ क्रिएटिव यानि रचनात्मक करना है. कोई ऐसा एक मंच चाहिए जो सिर्फ मेरा ही हो और मैं अपनी बातें, अपने विचार वहां सांझा कर सकूं.
धीरे धीरे मैनें सर्च करना शुरु किया और तब मुझे ब्लॉग के बारे में पता चला. वैसे मेरे सर्कल में कुछ जानकार ब्लागर हैं पर जैसा कि मैने बताया कि मुझे जानकारी नही थी इसलिए मन मे ब्लॉगर की हमेशा से ही अलग इमेज रही.
मैं सोचती थी कि जो लोग ब्लॉग लिखते हैं उनका स्तर बहुत ऊंचा होता है जैसे लेखको में साहित्यकार और वरिष्ठ साहित्यकार होते हैं वैसे ही ब्लॉग लिखने वाले होते होंगें. इस के लिए बहुत अनुभव चाहिए होता होगा और धीरे धीरे मैनें ब्लॉग की तह तक जाना शुरु किया कि आखिर ब्लॉग होता क्या है और इसे लिखते कौन हैं.
- क्या वाकई ब्लॉग बनाना मुश्किल है
- क्या कोई टेक्नोलोजी या स्किल हमें आनी चाहिए
- क्या इसके लिए बहुत पढाई की जरुरत है
- या हमे कोई ट्रेनिंग चाहिए ब्लॉग बनाने के लिए
ब्लॉग है क्या
इसके बारे में सर्च करते हुए मुझे यही समझ आया कि जिस तरह हम डायरी लिखते हैं. उसमे अपने दुख सुख, अनुभव आदि लिखकर अपने मन की बात सांझा करते हैं. ब्लॉग भी आनलाईन डायरी की तरह ही है जिसमें हम अपनी भावनाए अपने विचार, अपना अनुभव व्यक्त करते हैं. ब्लाग लिखने वाले को ब्लागर और ब्लॉग में किए लेखन को ब्लागिंग कहतें हैं.
ब्लॉगिंग के लिए आपको किसी तकनीकी जानकारी की आवश्यकता नही है और ना कोई उम्र की सीमा . बच्चें, बडे, बुजुर्ग और यहां तक की गृहणियां house wife, home maker भी ब्लॉगिंग blogging अपना कर अपना नाम, पहचान और आय का साधन बना सकते हैं.
तो ना तो ब्लॉग बनाना मुश्किल है और ना कोई टेक्नोलोजी या स्किल हमें आनी चाहिए
ना इसके लिए किसी खास पढाई की जरुरत है
और ना ही हमे कोई ट्रेनिंग चाहिए ब्लॉग blog बनाने के लिए … अब फिर प्रश्न यह उठता है कि कौन कौन बना सकता है ब्लॉग ???
Page, Forum, Discussion Group Aasani Se Bana Sakte Hai blog main
उदाहरण -1
जैसाकि मान लिजिए कि एक महिला किचन गार्डनिंग मे बहुत माहिर है उसने छत पर भी खूबसूरत घास का मैदान तैयार किया हुआ है. किचन गार्डन मे सौ से भी ज्यादा फूल लगाए हुए हैं. अब हरी भरी प्रकृति के बारे मे कौन नही जानना चाहेगा. वो अपनी बात ब्लॉग के माध्यम से बहुत अच्छी तरह बता सकती है जो लोग उनसे कुछ जानकारी लेना चाहे वो दे सकती है. अपने विचारों का आदान प्रदान कर सकती हैं अब उसमे लेखक होने की कोई बात ही नही है.
उदाहरण -2
मेरी एक जानकार बहुत अच्छी कुक cook है पर वो लेखिका writer नही. खाने की रेसेपी डालती रहती हैं और नए नए पकवान कैसे बनाए बताती रहती हैं. बस आपकी जानकारी ऐसी हो कि किसी न किसी के काम आ सके अगर आपकी जानकारी अच्छी और सच्ची है और फिर बात वायरल होने में समय नही लगेगा.
वैसे आपसे बात करते करते एक आईडिया मुझे आया कि मेरी एक बुजुर्ग पडोसी महिला सत्संग में बहुत जाती हैं और बहुत अच्छी अच्छी बाते सीख कर आती हैं. अक्सर बार बातों बातों में वो प्रेरक प्रंसग भी सुनाती हैं. अपने समय में उन्होनें दसवीं पास की थी उसके बाद शादी हो गई थी. आज वो पचपन साल की हैं मैं उन्हें सुझाव दूंगी कि वो अपना ब्लॉग बनाए ताकि हम जैसे लोग अच्छी और प्रेरक बातों का फायदा उठा सकें.
वासुदेव कुटुम्बकम – Monica Gupta
वासुदेव कुटुम्बकम क्लिक करें गया वो जमाना जब आपका कही बाहर धूमने का दिल किया और आपको बोरिया बिस्तर बांधना पडता था. अब जमाना वाकई में बदल गया है !! अब उठाईए ऊंगली और निकल जाईए ह हा हा … जी हां उठाईए ऊंगली और निकल जाईए… एक क्लिक पर कभी दोस्तों की वॉल पर, कभी … read more at monicagupta.info
कैसे कैसे ब्लॉग
सर्च के दौरान एक और बात यह पता चली कि मुफ्त में भी ब्लॉग बनाए जा सकते हैं और जिसे अगर मात्र टाईम ही व्यतीत करना है तो उनके लिए इस तरह का ब्लॉग सही हो सकता है पर अगर हम वाकई में, ब्लागिंग के जरिए कुछ बनना चाहते हैं कुछ कर दिखाना चाहते हैं तो हमें प्रोफेशनल रुप से इसे अपनाना होगा.
ब्लॉगिंग के बहुत फायदे हैं.ब्लाग से हमारी एक अलग पहचान बनती है. इसके साथ साथ आप काम की बातों को दूसरों के साथ सांझा करेगें तो आप खुद तो आत्मविश्वासी बनेंगें ही दूसरों को भी अपनी बातों से प्रेरित कर सकेंगें.
ब्लॉग बनाने के लिए जो हम अपना डोमेन नेम लेते हैं वो पूरे संसार में बस एक ही होता है जैसाकि मेरा monicagupta.info है ये पूरी दुनिया में किसी और का नही हो सकता. ये ठीक वैसे ही है जैसे आधार कार्ड का नम्बर होता है जो एक ही रहता है.
Way to Relax Mind – Monica Gupta
आज की busy life में हम Relax होने के तरीके खोजते रहते हैं ताकि दिमाग किसी तरह से stress free हो जाए इसलिए How to relax our mind या stress free life जैसे टाईटल ही खोजते रहतें हैं. आईए जाने कि आज के ई युग में रिलेक्स कैसे हो रहे हैं. read more at monicagupta.info
आय का साधन
इतना ही नही अगर हमारा ब्लॉग सही प्रकार से बना हो तो हमारी आय का साधन भी हो सकता है. जी हां, घर बैठे बैठे हमारी आय का जरिया बन सकता है ब्लॉग लेखन. जितना मैनें इसे पढा और समझा है इसका क्षेत्र बहुत विशाल है. इसके माध्यम से आय के बहुत सारे तरीके हैं. सफलता की कहानियां भी बहुत हैं जो हमें प्रेरित करती हैं कि हम भी ब्लॉग के माध्यम से एक आय का साधन बना सकते हैं.
एक स्टार्ट अप जिंदगी के नाम – Monica Gupta
एक स्टार्ट अप जिंदगी के नाम (महिलाए, स्टार्ट अप और मेरे मन की बात ) समाज में दो तरह की महिलाएं हैं एक तो वो जो सारा दिन बस आराम ही आराम करना चाह्ती है.. घर पर नौकर चाकर है अच्छी किटी पार्टी ज्वाईन की हुई है बस घर सम्भालना, आराम करना , वटस अप करना, मैसेज करना, मूवी देखना, चैनल बदलना और शापिंग करना (ओह इतने सारे काम ) और बस सो जाना Read more…
सबसे जरुरी बात
आमतौर पर अपने आप को बहुत कम समझतें हैं कि हम तो कुछ नही है हमें कुछ नही आता जबकि खूबी हर व्यक्ति में छिपी होती है बस जरुरत है कि उसे उभारे और ब्लॉग के माध्यम से पूरी दुनिया को अवगत करवाएं.
इसलिए अगर आप वाकई में भीड मे छिपा चेहरा नही बल्कि भीड में अलग चेहरा बनना चाहते हैं तो अपनी कमियां नही, खूबियां तलाश कीजिए और अपनी एक पहचान बनाईए ब्लॉग बनाईए.
What is Google Adsense – Monica Gupta
जब भी हम कभी जब ब्लॉग या इंटरनेट से आय कैसे हो कि बात करते हैं तो सबसे पहले हमारे जहन में Adsense का नाम आता है क्योकि सब पूछते हैं Adsense तो होगा ही पर हमें पता नही कि आखिर ये Adsense होता क्या है ?
गूगल ने इसको 18 जून 2003 को launch किया था. आय का फ्री और आसान तरीका है. Google Adsense CPC यानि cost per click program है. ये एक ऐसा tool है जो पहले आपके ब्लॉग को उसके condition के हिसाब से पहले approvel देता है और जब आपका ब्लॉग Google Adsense से approved हो जाता है तो उसके बाद आप google Adsense का ads अपने ब्लॉग पर लगा कर अच्छे पैसे कमा सकते है और अगर आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढिया है यानि बहुत लोग आ रहे हैं तो Google Adsense एकदम perfect माध्यम है. Read more…
और किसी ने क्या खूब कहा है कि
मंजिल मिले या न मिले ये तो अलग बात है हम कोशिश भी न करें ये तो गलत बात है
ब्लॉग के फायदे
ब्लॉग लिखेगें तो
रचनात्मकता जागेगी
नई नई बाते सीखने को मिलेगी
आत्मविश्वास पैदा होगा
ब्लॉग लिखेंगें तो व्यस्त रहेगें
बे फालतू के विचार नही आएगें
सोच कुछ सकारात्मक लिखने की रहेगी
नकारात्मकता जिंदगी से खत्म हो जाएगी
ब्लॉग लिखेंगें तो
अपने विचार और ज्ञान सांझा कर सकते हैं
आपके लेखन से और लोगो की मदद हो सकती है
किसी का ज्ञान आपकी वजह से बढ सकता है.
ब्लॉग लिखेगें तो
लोग जानेगें दायरा बढेगा
आपकी अपनी एक पहचान बनेगी
आप अपने विषय मे एक्सपर्ट बन सकते है
और आप एक दिन किसी के लिए प्रेरणा भी बन सकते हैं.
ब्लॉग के फायदे – गृहणी के लिए
ब्लॉग लेखन से
नाम होगा, पहचान बनेगी
समय का उपयोग, व्यस्त हो जाएगी
तनाव से मुक्ति मिलेगी, खुश रहेंगी
आमदनी होगी तो आत्मविश्वास पैदा होगा
किसी पर निर्भर नही रहना पडेगा.
अपने सर्कल में प्रमुखता तथा वर्चस्व होगा
लोगो का आपके प्रति नजरिया बदलेगा
मान सम्मान मिलेगा, आप छा जाएगीं
ब्लॉग के फायदे – रिटायर्ड व्यक्ति
समय को सही तरह से व्यतीत कर पाएगें
अपनी जिंदगी के अनुभव सांझा कर पाएगें
अपने ज्ञान से औरों की मदद कर पाएगें
व्यस्त रहेंगें, पहचान बनेगी, मनोबल बढेगा
परिवार की सोच बदलेगी, इज्जत मान बढेगा
ग्रुप बना सकते हैं, दोस्तों का सर्कल बढेगा
आय का साधन बनेगा, दूसरों के लिए प्रेरणादायक होंगें
ब्लॉग के फायदे – युवा वर्ग
तनावग्रस्त निराशाजनक जिंदगी से मुक्ति मिल सकेगी
उदासीनता और नकारात्मकता खत्म होगी
महत्वाकांक्षी बनेगें और सफलता के लिए प्रयासरत होंगे
आय का माध्यम बनेगा, नौकरी की जरुरत नही पडेगी
दोस्तों और परिवार में मान सम्मान बढेगा
जिंदगी खुशी, उमंग और उल्लास से भरी होगी.
Photo by owenwbrown
Photo by tillwe
इतनी जानकारी मैने पढ कर जुटाई है … आज , वाकई में लिखने , अपनी बात रखने और कहने के लिए इतना अच्छा और सशक्त माध्यम मिला हुआ है कि पूरी दुनिया तक हम अपनी बात पहुंचा सकते हैं….
ब्लॉग, ब्लॉगर, ब्लॉगिंग और करियर के बारे में अगर फिर भी हमें सोचना पड रहा है तो …
माफ कीजिए आप जिंदगी में कुछ करना ही नही चाह्ते … आप बस चैंट कीजिए, मैसेज भेजिए, पोक कीजिए शायद यही है आपका समय का सदुपयोग …
Leave a Reply