Blood Donation यानि रक्त दान और रक्तदान और हमारी भ्रांतियां बहुत हैं पर सबसे जरुरी बात Blood Donation करना कोई आसान बात नही है इसके लिए दिल यानि जिगर चाहिए और जिसमें वो दिल है उन्हें मेरा सलाम …
रक्त दान और हमारी भ्रांतियां
Some blood donation Questions
रक्त दान और हमारी भ्रांतियां Blood Donation को लेकर यह विचार अक्सर हमारे मन मे बहुत विचार या भ्रांतियां पैदा होती हैं. वो किस किस तरह की होती हैं आईए जानते हैं …!!!
रक्तदान से होगी खून की कमी हो जाएगी तो आप बिल्कुल गलत हैं जबकि रक्तदान के 48 घंटे बाद रक्त की क्षतिपूर्ति हो जाती है। इतना ही नहीं, अगर हम पूरी तरह स्वस्थ हैं तो हर तीन महीने में एक बार रक्तदान बेझिझक करवा सकते हैं।
रक्तदान से सेहत को नुकसान को कोई नुकसान नहीं होगा। असलियत तो यह है कि यह दिल की बीमारियों की आशंका कम करने में सहायक है और शरीर में अतिरिक्त आयरन को जमने से रोकता है। दूसरे ओर, Blood Donation के पहले दाता का शारीरिक परीक्षण किया जाता है और हिमोग्लोबिन 12.5 प्रतिशत से कम होने पर रक्तदान नहीं करने दिया जाता है।
रक्तदान में दर्द होता है …. ह हा हा सच्चाई तो ये है कि इसमें दर्द बिल्कुल नहीं होता। सिर्फ कुछ सेंकड के लिए आपको सुई चुभोने का एहसास होगा, इससे अधिक कुछ भी नहीं।
रक्तदान के बाद करना होगा एक दिन का आराम करना पडेगा जबकि ऐसा बिल्कुल भी नही है. आप रक्तदान के बाद भी सामान्य रुटीन अपना सकते हैं बशर्ते आप थोड़ी सावधानी बरतें। जैसे दिन में 10 से 12 ग्लास पानी पिएं, एक-दो दिन एल्कोहल, सिग्रेट आदि से दूर रहें। इसके अलावा तीन से चार घंटे तक ड्राइविंग और धूप में आने से थोड़ा बचें. और जहां तक मेरा ख्याल है सिग्रेट पीना या शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है और ज्यादा पानी पीना लाभदायक…. तो रक्तदान अच्छा है कम से कम एक दो दिन तो हम अपने स्वास्थय का ख्याल रख पाएगें
और सबसे जरुरी बात Blood Donation करना कोई आसान बात नही है इसके लिए दिल यानि जिगर चाहिए और जिसमें वो दिल है उन्हें मेरा सलाम …
ऑडियो – टैटू गुदवाना- रक्तदान और हमारी जागरुकता – Monica Gupta
लिंक क्लिक कीजिए और सुनिए 2 मिनट और 5 सैंकिंड का ये ऑडियो – टैटू गुदवाना- रक्तदान और हमारी जागरुकता ऑडियो – टैटू गुदवाना- रक्तदान और हमारी जागरुकता 14 जून यानि World Blood Donor Day पर मैं कुछ लिखने का सोच ही रही थी कि घर पर जानकार आ गए … बातो बातो में उन्होने बताया कि उनकी मंगेतर fiancee का बर्थ डे है और वो उसे अपने हाथ पर टैटू read more at monicagupta.info
Leave a Reply