Blood Donation Awareness Video – रक्तदान – करके देखो अच्छा लगता है – Donate Blood – Monica Gupta – Misconceptions about Blood Donation – कुछ दिन पहले मैं blood donation पर सर्च कर रही थी तभी मैने देखा किसी ने मेरा लिखा आर्टिकल अपने नाम से डाल रखा है पहले तो मुझे अच्छा नही लगा पर जब मैने उसने लिखें कमेंट पढे तो बहुत सारे कमेंट थे किसी ने बहुत अच्छा लिखा है किसी ने लिखा कि मैं भी जरुर ब्लड डोनेट करुगां …
Blood Donation Awareness Video – रक्तदान – करके देखो अच्छा लगता है
तो मुझे सच में बुरा नही लगा सोचा कि एक noble cause है अगर जागरुकता ऐसे आती है तो ऐसे ही सही … वैसे जागरुकता है नही लोगों में रक्तदान के प्रति…बहुत तरह की बाते देखने सुनने को मिल जाती है …
क्योकि इस field से जुडी हूं तो बहुत बातें हैं बहुत बातों में एक बात मुझे हमेशा याद रहती है जो मैने बहुत समय पहले net पर पढी थी खबर पढी कि अहमदाबाद के रोहित उपाध्याय ने 100 बार रक्तदान किया..
शायद आपको इस खबर में कोई नयापन न लगे पर अगर मैं आपको कहूं कि वो रिक्शा चलातें है तो भी शायद कुछ हट कर न लगे लेकिन अगर मैं आपको ये बताऊ कि वो मरना चाहते थे इसलिए रक्तदान करने गया था तो शायद आप भी चौंक़ जाएगें.
असल में, अहमदाबाद के राहुल उपाध्याय ओटो रिक्शा चलाते हैं वो अपनी जिंदगी से बहुत परेशान हो गए थे और सुसाईड करना चाहते थे उन्हें लगता था कि रक्तदान करने पर आदमी मर जाता है इसलिए रक्तदान करने गए थे पर रक्तदान करके जब यह पता चला कि उन्हें तो कुछ हुआ नही और उन्होनें किसी की जिंदगी बचाई है तो उनकी सोच बदल गई और लगातार रक्तदान करने लगे…उनकी देखा देखी बहुत ओटो वाले भी आगे आए … कहने का मतलब यही है कि मन से कंफ्यूजन निकाल दीजिए पूछिए और अपने डाउट दूर कीजिए … और रक्तदान करके देखिए … अच्छा नही बहुत अच्छा लगेगा … आप किसी के नजरों में हीरो बन जाएगें … जरुर सोचिएगा … कल फिर
blood donation , importance of blood donation , blood donation facts , blood donation facts and myths , misconceptions about blood , the truth about blood donation , रक्तदान भ्रांतिया ,
रक्तदान महादान
Leave a Reply