Blood Donors भगवान का दूसरा रुप होते हैं. स्वैच्छिक रुप में रक्तदान करने से अच्छी कोई अन्य समाज सेवा हो ही नही सकती… क्या आप हैं रक्तदाता …
Blood Donors -blood donors list
कुछ समय पहले किसी परिचित का फोन आया कि मथुरा या अलीगढ मे एक महिला को ओ नैगेटिव रक्त की जरुरत है उस महिला की सर्जरी होनी है. मैने तुरंत नम्बर खोजे.राजस्थान के भीलवाडा से राजेद्र माहेश्वरी जी की मदद से मथुरा में रक्तदाता से सम्पर्क तो हुआ पर बात नही बनी और महिला को आनन फानन अलीगढ ले कर जाना पडा. वहां ओ नैगेटिव का कोई ऐसा रक्तदाता जानकारी मे नही था इसलिए चाह कर भी सहायता नही हो पाई.
क्या आप हैं रक्तदाता
एक पोस्ट में मैने अलग अलग राज्यों के कुछ ऐसे ही लोगो के नम्बर मांगें थे जो रक्तदान के क्षेत्र मे बहुत काम कर रहे हैं ताकि रक्तदाताओ का एक ऐसा नेट वर्क बनें कि कम से कम हमारा समाज मे इतना तो योगदान हो कि रक्त की कमी से कोई जिंदगी का साथ न छोडे.
Blood Donors
मुझे इस बात की बहुत खुशी भी है जब मैने यह अभियान शुरु किया तब मात्र चार नाम थे और उसके बाद राजस्थान के भीलवाडा, सूरत गढ, भरतपुर, हनुमान गढ व छ्तीस गढ के कोरबा , महाराष्ट्र के चालीस गांव, Rishikesh, मुम्बई, पंजाब में पटियाला, सूरत, दिल्ली व इंदौर से ऐसे लगभग 50 रक्तदाताओं से सम्पर्क हुआ कि उन्होनें विश्वास दिलाया कि जहां तक सम्भव होगा वो किसी को रक्त की कमी से जान से हाथ नही धोने देंगें.
और आज भोपाल और पूना से भी रक्तदाता जुडे और यही विश्वास दिलाया कि कही भी अगर रक्त की जरुरत पडे तो वो इंतजाम करवा कर रहेंगें …
मेरे लिए इतना सुनना ही बहुत था. पर अभी भी बहुत रास्ता बाकि है… पर खुशी है कि लोग बहुत अच्छे मिल रहे हैं … अगर आप अपने शहर मे किसी ऐसी शख्सियत को जानते हैं या आप खुद ही हैं तो जरुर बताए !!!
Blood Donors भगवान का दूसरा रुप होते हैं. स्वैच्छिक रुप में रक्तदान करने से अच्छी कोई अन्य समाज सेवा हो ही नही सकती… क्या आप हैं रक्तदाता …
Blood Donors -blood donors list