Breaking News- hot- 2015
Breaking News- hot- 2015
ऐसा भी होता है 2015 की सबसे बडी ब्रेकिंग न्यूज…. !!! सर्दी में गर्मी का रिकार्ड टूटा …इसे देख ,सुन कर पसीने और कंपकपी दोनों छूट रहे हैं … !!!!!!!
हे भगवान !!
Weather report – ABP News
नई दिल्ली: सर्दी में भी गर्मी का एहसास… टीवी वाला ये विज्ञापन दिल्ली वालों के लिए फिट बैठ रहा है. दिल्ली में दिसंबर महीने की 28 तारीख बीते पांच साल में सबसे ज्यादा गर्म रही. कल अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री रहा जो कि इस मौसम में सामान्य करीब 5 डिग्री ज्यादा था. आज का दिन भी कुछ ऐसा ही रह सकता है. दिल्ली में आज अधिकतम पारा 24 से 25 डिग्री तक रहने का अनुमान है. आज दिन में ठंड़ी हवाएं 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने का अनुमान है. पहाड़ी इलाकों में भी सर्दी का कुछ ऐसा ही हाल है.
दिसंबर के आखिरी हफ्ते में बीते 5 सालों में इतनी गर्मी नहीं हुई जितनी दिल्ली में कल दर्ज की गई . 28 दिसंबर को अधिकतम तापमान सामान्य से करीब 5 डिग्री ज्यादा रहा . आज भी मौसम कल की तरह ही रह सकता है . तेज धूप के साथ हल्की हवाएं चलने का अनुमान है . Read more…
Breaking News- hot- 2015
Leave a Reply