Monica Gupta

Writer, Author, Cartoonist, Social Worker, Blogger and a renowned YouTuber

  • About Me
  • Blog
  • Contact
  • Home
  • Blog
  • Articles
    • Poems
    • Stories
  • Blogging
    • Blogging Tips
  • Cartoons
  • Audios
  • Videos
  • Kids n Teens
  • Contact
You are here: Home / Archives for Articles

May 11, 2015 By Monica Gupta

Bitter Truth

 

Bitter Truth

Bitter Truth यानि कडवी सच्चाई कुछ समय पहले महिलाओं का पर्व करवा चौथ मनाया गया और लोगों ने बढ चढ कर मैसेज या फेसबुक पर महिलाओ पर एक से एक बढ कर मजाक या व्यंग्य चित्र पोस्ट किया. मजाक मजाक में कई बाते इतनी कडवी भी कही गई कि … !! पर उन बातों को बहुत हल्के मे लिया गया और बात आई गई हो गई. यकीन मानिए बात आई गई नही हुई.

यही छोटी छोटी बाते या आदते एक दिन बहुत गलत बातें बन जाती है. उस बात को आज सिर्फ इसलिए कहना पड रहा है कि जब सीबीआई के डायरेक़्टर ने महिलाओ के सम्बंध में कुछ ऐसी बात कही कि बवाल पैदा हो गया कि ऐसी बात कहने की हिम्मत कैसे हुई. हिम्मत उन्ही लोगों मे आती है जिन्हें नियमित रुप से महिलाओं पर मजाक बनाने का बहुत शौक होता है. और जब आदत बन जाती है तो मुंह से ऐसी हलकी बात निकल ही जाती है कि एक भारी और बडी बहस को जन्म दे देती है. हालाकि उन्होनें तो बाद में माफी भी मांग ली थी. पर माफी मांगना ही इसका अंत नही है. इस बात को गम्भीरता से विचार करना होगा. आय दिन ऐसे बहुत उदाहरण हमारे सामने आते हैं कुछ को मीडिया दिखा देता है और कुछ दब जाते हैं और कुछ दबा दिए जाते हैं.

Bitter Truth
किसी भी हल्के फुल्के मजाक के पक्ष में तो मैं स्वय़ं भी हूं पर जहां सीमा लांधी जाए वहां इस बात का विरोध करना भी बनता है और क्षमा कीजिएगा जो लोगो ऐसी सीमा लांधती बातों को इंजाय करते है उन्हे बुरा भी नही मानना चाहिए और ऐसे अपशब्दों के लिए भी तैयार रहना चाहिए. बाकि आप स्वयं समझदार है.
क्षमा कीजिएगा अगर आपको Bitter Truth बुरा लगा तो यकीनन मुझे अच्छा लगा और अगर आप खुद को सुधारेगें तो मुझे बेहद खुशी होगी !!

Bitter Truth photo

Photo by Leda Carter

 

May 11, 2015 By Monica Gupta

Keep it up – सचिन तेंदुलकर

sachin tendulkar  photo

 

Keep it up – सचिन तेंदुलकर

शाबाश, वाह, बहुत खूब, क्या बात है, लगे रहो, शुभकामनाएं …. !!! बहुत अच्छा लगता है सुनना !!! पर अगर कोई काम अच्छा करे और यह शब्द उसे सुनने को न मिले तो यकीनन मन उदास हो जाता है और काम करने का उत्साह लगभग खत्म हो जाता है. मेरी सोच भी कुछ ऐसी ही है पर 17 नवम्बर को जब सचिन का स्टेडियम से भाषण सुना तब से मन बहुत कुछ सोचने पर मजबूर हो रहा है.

Keep it up – सचिन तेंदुलकर

सचिन ने भाषण के दौरान अपने कोच श्री रमाकांत आचरेकर के बारे मे बताया कि उन्होनें बहुत मेहनत करवाई. स्कूटर पर एक मैदान से दूसरे मैदान ले जाते पर पिछले 29 साल में उन्होंने एक बार भी कभी “वेल प्लेड” नहीं कहा। उन्हें डर था कि मैं ज्यादा ही खुश न हो जाऊं और मेहनत करना न छोड़ दूं।’… वाकई में, सचिन की यह बात बहुत कुछ सोचने पर मजबूर कर रही है.

बेशक, आगे बढने के लिए अपनो का साथ तो चाहिए ही होता पर इसके साथ साथ प्रोत्साहन भी बहुत जरुरी होता है पर सचिन ने इस बात को दिल से नही लगाया और मेहनत मे जुटे रहे. मेरी भी विचार धारा बदल रही है और अगर आप लोगों को भी किसी खास की शाबाशी नही मिल रही है. जिससे आपको बहुत उम्मीद है तो भी कोई बात नही. यकीन मानिए वो बेशक लफ्जों ना बोलें पर दिल से आपका बहुत भला चाह्ते हैं.!!!

स्माईल कीजिए और जुटे रहिए !!! सचिन … सचिन …

जन्मदिन की हार्दिक बधाई !!

 

sachin tendulkar  photo

Keep it up….

Photo by Anil Chudasama

 

Photo by suhass997

May 11, 2015 By Monica Gupta

My Mother My God

My Mother My God

जिंदगी के सफर मे,हमारी अखिरी सासं तक, बहुत तरह के रिश्ते बनते है.कुछ कम समय के लिए तो कुछ लम्बे समय तक निभाए जाते हैं पर किसी भी सूरत मे “माँ के साथ हमारा रिश्ता 9 महीने ज्यादा का होता है”. … है ना

Photo by vinodbahal

Photo by vinodbahal

अपने अहसास को कुछ इस तरह से बया करती है मां/

आसुँओ को खुशी के मोतियो मे पिरो लेती है मां/

यू तो बेवजह, बात बात पर भावुक होने का हुनर कोई उससे सीखे/
पर , खुदा कसम/
रोने वाले लम्हों में मुस्कुरा कर रह जाती है मां
खुद को खुदा नही समझती पर मेरी नजर मे खुदा से कम नही मेरी मां…. 

My Mother My God

 

May 11, 2015 By Monica Gupta

Swachh Bharat Mission-Gramin

Swachh Bharat Mission-Gramin

हर सरकारी अधिकारी ऐसा क्यू नही …

 आज के समय मे जहाँ चारो तरफ मनमानी हो रही है. भ्रष्टाचार का बोल-बाला है, सरकारी तंत्र किसी की सुन नही रहा, वहीं कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया.

बात 2010 की है … हुआ यूं कि हरियाणा के सिरसा जिले में खबर आयी कि भारत सरकार के केंद्रीय ग्रामीण विकास सचिव श्री बीके सिन्हा अपने अन्य अधिकारियों के साथ सिरसा निरीक्षण के लिए पहुँच रहे हैं. उनके साथ पी राघवेंद्र राव, जोकि प्रदेश के ग्रामीण विकास विभाग के वितायुक्त एवं प्रधान हैं, भी पहुचे. फिर जैसा अकसर होता है. सारा प्रशासन आवभगत मे जुट गया, क्योकि इतने ऊँचे रैंक के अफसर की छोटे से शहर में पहला दौरा.

हैरानी तो तब हुई जब आते ही अपने काम पर रवाना हो गए. आला अधिकारी ने कहा कि वे रात वहीं सरकारी स्कूल के परिसर मे ही बिताएगें. एक बार तो लगा कि यह तो हो नही सकता पर यह हुआ और उन्होंने गांव के लोगो से मिल कर गांव में हो रहे मनरेगा यानि महात्मा गाधीँ राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना में गावों के विकास के कामों का जायजा लिया. बिना बिजली, कूलर और ऐसी के भरी गर्मी में दिन रात घूमना किसी हैरानी से कम नही था. गांव के लोग भी उन्हें बडा अधिकारी ना समझ कर उनसे खुल कर अपनी परेशानिया बता रहे थे. उन्हे इस बात से कोई सरोकार नही था कि वो कितने बड़े अफसर हैं, बलिक इस बात से मतलब था कि वे इतने मन से उन्हीं के बीच बैठकर, उनके दुख और सुख के बारे मे बात कर रहे थे. इन अधिकारियो ने सरकारी स्कूल के बच्चों के साथ वक्त बिताया और उनके विचार सुने. वही मैने”  स्वच्छता एक अहसास” पर जो किताब लिखी थी उन्हें दी …

16mona giving book
इसके साथ साथ वो अन्य गांव गोविंदपुरा और ओटू भी गए और मनरेगा व अन्य योजनाओ के बारे मे जानकारी ली. सर्वे करने के बाद जब उनसे बात की और जाना कि उन्हे कैसा लगा तो उन्होने बताया कि सही बात जानने के लिए लोगो के बीच मे जाकर उनके विचार जानने बहुत जरुरी होते है.गावँ के लोगो से मिलकर वो सभी अफसर बहुत खुश नजर आए. कुल मिलाकर इन अधिकारियों ने अन्‍य के लिए मिसाल कायम की है। कम से कम उन सरकारी अधिकारियों को इनसे प्रेरण व सबक लेना चाहिए जो सिर्फ दिन भर आराम कर कुर्सी तोड़ना चाहते हैं।

Swachh Bharat Mission-Gramin

May 10, 2015 By Monica Gupta

Caring Mother

cartoon -mothers day

Caring Mother

देखा जाए तो बात है भी और नही भी है .. असल में, बात ये है कि जब मैं छोटी थी और जब भी स्कूल से घर आती या  खेल कर आती  और मम्मी के हाथ का टेस्टी टेस्टी खाना खाती तो बहुत बार टार्चर कर लेती यानि की ज्यादा खा लेती ओवर ईंटिग कर लेती . खासकर राजमा चावल का बेहद शौक होने के कारण मैं खुद को कंट्रोल नही कर पाती थी और उसी चक्कर में मम्मी अपने हिस्से का भी मुझे दे देती … और मैं झट पट खा लेती और हमेशा सोचती कि जब मैं बडी होऊगी और मेरे बच्चे होंगें तो अपने हिस्से के राजमा चावल तो कभी नही दूंगी …

ह हा हा … मैं बडी भी हो गई बच्चे भी हैं पर आज भी जब बच्चों को खाना अच्छा लगता है चाहे वो राजमा चावल ही क्यों न हों …  और वो और की मांग यानि टार्चर करें  तो मेरा यही जवाब होता है … अरे !! अभी बहुत रखा है रसोई में आप आराम से खाओ…

न जाने देने मे कितनी खुशी मिलती है एक अहसास सा होता है कि खुद का  पेट तो अपने आप ही भर गया … शायद यही मां होती है ..

Caring Mother

 

May 9, 2015 By Monica Gupta

Plants

Plants    कुछ देर पहले मैं  तेज धूप छिपने के बाद पौधों को पानी दे रही थी. अचानक एक गमले में मुझे लगा कि कुछ पौधे चुप चुप से हैं. वैसे वो अक्सर ऐसे नही रहते हमेशा लहराते हुए मिलते हैं. फिर आज क्या … क्या आज गर्मी ज्यादा तेज है … ओह .. तभी ध्यान आया कि आज मैने  उसी गमले से दो  तुलसी के पौधे निकाल कर अपनी सहेली को दिए थे…

plannt Plants

शायद तभी वो अकेलापन महसूस कर रहे होंगें और शायद इसीलिए ही चुप से होंगे. बच्चे भी जब घर से बाहर पढाई या नौकरी के लिए जाते है तब मम्मी पापा को भी कुछ ऐसा ही महसूस होता है पर धीरे धीरे जब उन्हे पता चलता है कि बच्चा ठीक है उसका मन लग गया है  तो वो भी सेट हो जाते है.

मेरा मन नही माना और उसी समय मैं उसी सहेली के घर गई वो पौधे देखने . उसने पौधे को बहुत सम्भाल कर  बरामदे में गमले मे लगा कर रखा था. थे तो वो भी चुप चुप पर मुझे पूरा विश्वास है कि नए वातावरण मॆं वो खुद को जल्द ही ढाल लेंगे और खूब खिल उठेंगें …. इसी सोच मे मैं भी खिल गई …   Plantsplant

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 231
  • 232
  • 233
  • 234
  • 235
  • …
  • 252
  • Next Page »

Stay Connected

  • Facebook
  • Instagram
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube

Categories

छोटे बच्चों की सारी जिद मान लेना सही नही

Blogging Tips in Hindi

Blogging Tips in Hindi Blogging यानि आज के समय में अपनी feeling अपने experience, अपने thoughts को शेयर करने के साथ साथ Source of Income का सबसे सशक्त माध्यम है  जिसे आज लोग अपना करियर बनाने में गर्व का अनुभव करने लगे हैं कि मैं हूं ब्लागर. बहुत लोग ऐसे हैं जो लम्बें समय से […]

GST बोले तो

GST बोले तो

GST बोले तो –  चाहे मीडिया हो या समाचार पत्र जीएसटी की खबरे ही खबरें सुनाई देती हैं पर हर कोई कंफ्यूज है कि आखिर होगा क्या  ?  क्या ये सही कदम है या  देशवासी दुखी ही रहें …  GST बोले तो Goods and Service Tax.  The full form of GST is Goods and Services Tax. […]

डर के आगे ही जीत है - डर दूर करने के तरीका ये भी

सोशल नेटवर्किंग साइट्स और ब्लॉग लेखन

सोशल नेटवर्किंग साइट्स और ब्लॉग लेखन – Social Networking Sites aur Blog Writing –  Blog kya hai .कहां लिखें और अपना लिखा publish कैसे करे ? आप जानना चाहते हैं कि लिखने का शौक है लिखतें हैं पर पता नही उसे कहां पब्लिश करें … तो जहां तक पब्लिश करने की बात है तो सोशल मीडिया जिंदाबाद […]

  • Home
  • Blog
  • Articles
  • Cartoons
  • Audios
  • Videos
  • Poems
  • Stories
  • Kids n Teens
  • Contact
  • Privacy Policy
  • Terms of Use
  • Disclaimer
  • Anti Spam Policy
  • Copyright Act Notice

© Copyright 2024-25 · Monica gupta · All Rights Reserved