खबरदार. पैर छूना भारी न पड जाए
सादर चरण स्पर्श करना यकीनन बहुत खूबसूरत भाव दर्शाता है पर आज अचानक इसके मायने बदल गए. AAP पार्टी के विधायक संदीप कुमार जोकि सैक्स सीडी में फंस गए हैंं. उनका बयान था कि वो अपनी पत्नी के पैर छूते हैं जबकि हमारी मान्यताओं के मुताबिक जब हम किसी को प्रणाम करते हैं तो अहंकार समाप्त होता है और हृदय में समर्पण एवं विनम्रता और प्रेम का भाव जागृत होता है।
मंत्री ने महिलाओं का किया कल्याण
संदीप कुमार आज अपनी गंदी हरकत के चलते सुर्खियों में हैं सादर चरण स्पर्श उनका आज किसलिए याद किया जा रहा है. असल में था क्या उनका पैर छूने वाला मामला… आईए जाने !!
असल में, 8 मार्च 2015 को महिला दिवस के उपलक्ष्य में हुए एक कार्यक्रम के दौरान कुमार ने अपनी सफलता में पत्नी ऋतु वर्मा के बलिदानों का ज़िक्र करते हुए कहा था ‘मैं अपने माता-पिता के पैर छूता हूं क्योंकि वे मुझे इस दुनिया में लाए, मुझे बड़ा किया और मुझे अच्छी शिक्षा दी. लेकिन उनके बाद मेरी पत्नी ही थीं जो संकट की घड़ी में भी मेरे साथ थी और इसके लिए मैं उनका सम्मान करता हूं.’ संदीप की इस बात पर सभागृह तालियों से गूंज उठा था. दिलचस्प बात यह है कि एक साल बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर इसी बयान को याद किया जा रहा है लेकिन इस बार संदर्भ अलग है.
आपत्तिजनक सीडी में फंसे संदीप कुमार का पत्नी के पैर छूने वाला बयान फिर याद किया गया
आप विधायक संदीप कुमार एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. इससे पहले वह पिछले साल तब सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने महिला दिवस के मौके पर कहा था कि वह हर सुबह अपनी पत्नी के पैर छूते हैं. ndtv.com
पत्नी के पैर छूने से लेकर बर्खास्तगी तक.. – BBC हिंदी
एक आपत्तिजनक सीडी के सामने आने के बाद मंत्री पद से हटाए गए संदीप कुमार पर सोशल मीडिया बंटा.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने ट्वीट किया, ”संदीप कुमार का यह काम चौंकानेवाला और दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसे लोग मंत्री बनने के लायक नहीं हैं, महिला और बाल कल्याण तो दूर की बात है….अच्छी सरकार ने उन्हें हटा दिया है.”
भाजपा सांसद परेश रावल ने ट्वीट किया, ”वो परेशान करते रहे, उसके बावजूद, हम….स्कैंडल करते रहे.” Read more…
Sandeep Kumar suspended primary membership of AAP 14626079
विपक्ष के आरोप प्रत्यारोप के बीच आप ने सेक्स सीडी कांड में फंसे संदीप कुमार की प्राथमिक सदस्यता निलंबित की। अब देखना यह है कि पार्टी संदीप के खिलाफ आगे क्या स्टैंड लेती है। 14626079 See more…
Leave a Reply