Childrens Day – बाल दिवस विशेष – Children’s Day Special – बच्चों से बातें – Monica Gupta – 14th November is celebrated as Children’s Day in India… आज मेरी वीडियो है बच्चों के लिए.. इसलिए बच्चे जल्दी जल्दी से यहाँ आ जाए.. चलिए आ गए.. बैठ भी गए.. गुड, अब बताईए क्या हाल है?? बाल दिवस कैसे मना रहे हैं आप ?? किसी न किसी प्रोग्राम में तो आप जरुर हिस्सा ले रहे होंग़े और लेना भी चाहिए… पढ़ाई के साथ साथ दूसरी Activity भी साथ जरुर होनी चाहिए……
Childrens Day – बाल दिवस विशेष
वैसे इसी बात पर मुझे एक जोक याद आया 2 क्लास में पढने वाली मीना ने सुनाया था.. उनके स्कूल में एक प्रोग्राम था तो वो इसे तैयार करके ले गई थी.. एक घर के सामने एक भिखारी आता है
भिखारी – भगवान के नाम पे कुछ दे दे बाबा
लड़की – मैं बाबा नहीं बेटी हूँ भिखारी –
भगवान के नाम पे कुछ दे दे बेटी – लड़की – अरे मेरा नाम मीना है
भिखारी – भगवान के नाम पे कुछ दे दे मीना बेटी लड़की – मेरा पूरा नाम मीना जैन है
भिखारी – भगवान के नाम पे कुछ दे दे बेटी मीना जैन बेटी
लड़की – घर में मुझे प्यार से राजकुमारी कहते हैं
भिखारी – भगवान के नाम पे कुछ दे दे बेटी राजकुमारी मीना बेटी
लड़की हम्म ये हुई ना बात माफ़ करो बाबा घर पे कोई नहीं है…
आप आगे जाओ.. भिखारी बेहोश और खुद ही हंसने लगी… स्टाईल बहुत ही अच्छा था उसके सुनाने का बोलती मैं भी टीवी पर होस्ट बनूंगी.. वैसे आज मेरे पास भी कुछ बच्चों के मैसेज आए हुए हैं कि वो क्या बनना चाहते हैं…
ये हैं अमन… लिखते हैं – मेरा नाम अमन है .. मैं west Bengal के jalpaiguri town से हूं मैं क्लास 6 में पढता हूं My dream is to become a Doctor and help the needy persons . मैंनें बहुत से ऐसे लोग देखे हैं जो सही ईलाज न होने की वजह से मर जाते हैं. तो जिनके पास पैसे नहीं हैं मैं उनका फ्री treatment करुंगा और फ्री दवाई भी provide करवाऊंगा. Society के लिए कुछ अच्छा करुंगा . Thanks
Hi, मैं अद्विका Angelina साहू… दुर्ग छत्तीसगढ से हूं और viswadeep senior secondary school में पढती हूं…. मैं CBI officer बनाना चाह्ती हूं Bcoz I like to investigate the crime and give criminal proper punishment.. सही सजा देना चाहती हूं…
मेरा नाम hitesh है और मैं ढाका गांव में रहता हूं or 8 क्लास में पढता हूं मैं आर्मी में जाना चाहता हूं देश की सेवा करने के लिए…
बहुत ही अच्छी बात है… हम जिस चीज का मन बना लें तो बस जुट जाना चाहिए… ये सोच नहीं होनी चाहिए कि मेरी सहेली ये कर रही है तो मैं भी यही करुं.. या भाई ये करता है तो मुझे भी यही करना है… सभी में अलग अलग टेलेंट होता है… और होता है इसलिए जरुरत होती है कि उसे खुद पहचनए कि मुझे क्या अच्छा लगता है फिर उसमें मेहनत करते रहनी चाहिए और फिर मतलब ही नहीं कि आप उसे न पा सके.. बस जरुरत है.. सच्चे मन से मेहनत करने की…
मम्मी पापा का कहना मानने की… वो आपकी बहुत केयर करते हैं बहुत प्यार करते हैं तो आपको भी उन्हें रिस्पेक्ट देनी चाहिए… वैसे एक मैसेज एक मम्मी की तरफ से भी आया है
एक संदेश है मम्मी का… रुबी जी बिहार से हैं और अपनी दो बेटियां सौम्या सुमन और श्रेया सुमन जोकि 2 क्लास और U.K.G में हैं लिखती हैं
मेरी प्यारी बिटिया रानी , मैं और आप के पापा आपसे बहुत प्यार करते हैं। आपकी हर खुशी के लिए ही इतना भागम-भाग करते मेहनत करते हैं । आपने, आज तक जो भी चीज की इच्छा की वो सब हमने दिया और आगे भी आपकी हर इच्छा पूरी करने की कोशिश करेंगे। बस आपसे एक ही request है आप खुब मन लगाकर पढ़ाई करें। और अच्छी लड़की बनें । सबकी बात मानिये।
सारे जहां से प्यारी हो आप , मम्मा-पापा की दुलारी हो आप, एक लड्डू तो दूसरी रस मलाई हो एक सोन परी तो दूसरी नन्ही परी हो। love you mithu & nanhu beta…
अगला मैसेज आया है विदूषी का… इन्होनें मेल किया है…
ये लिखती हैं मेरा नाम विदूषी है और मैं क्लास 8 में हूं…14 नवम्बर को स्कूल में सुनाने के लिए मेरी मम्मी ने ये प्रसंग याद करवाया है.. मैं चाहती हूं कि आप इसे जरुर पढे…
14 नवंबर को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म-दिवस होता है। इसे भारत में ‘बाल-दिवस’ के रूप में बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है। सभी बच्चे नेहरू जी को चाचा कह कर बुलाते हैं क्योंकि उन्हें बच्चों से बहुत प्यार था. उनके जीवन से जुडा एक प्रंसग कुछ ऐसे है।
बात तब की है जब नेहरूजी स्कूल में पढ़ाई करते थे।
एक दिन सुबह अपने जूतों पर पॉलिश कर रहे थे तब अचानक उनके पिता पं. मोतीलाल नेहरू वहां जा पहुंचे।
जवाहरलाल को जूतों पर पॉलिश करते देख उन्हें अच्छा नहीं लगा। उन्होंने तत्काल नेहरूजी से कहा- क्या यह काम तुम नौकरों से नहीं करा सकते। जवाहरलाल ने उत्तर दिया जो काम मैं खुद कर सकता हूं उसे नौकरों से क्यों कराऊं? नेहरूजी का मानना था कि इन छोटे-छोटे कामों से ही व्यक्ति आत्मनिर्भर होता है।
हम सब को भी सीख लेनी चाहिए और खुद काम करने की आदत होनी चाहिए जोकि होती नहीं..
अगले मैसेज में है पहेलियां
हैलो.. मैं दीपक हूं और मेरे भाई का नाम राजू है… मैं क्लास 6 में और भाई छोटा भाई 3 क्लास में है.. हम दिल्ली में रहते हैं और पहेली पूछ्ना चाहते हैं…
- ऐसी क्या चीज है जिसका head भी है tail भी है पर body नहीं है..
- ऐसी क्या चीज है जिसका वजन तो कुछ भी नहीं पर ज्यादा देर तक पकड़ भी नहीं सकते…
- ऐसी क्या चीज है जिसे काटने पर हम गाने लगते हैं..
- ऐसी क्या चीज है बूझो एक पहेली ऐसी क्या चीज है जितना आपके पास होगा उतना कम दिखाई देगा..
जल्दी जल्दी बताओ !!
1 Coin, 2. हमारी सांस, 3. BirthDay Cake, 4. अंधेरा
Deepika Manjari Kapoor / 9 class / Mumbai…
Mam, I want to ask one Tongue Twister please
A GOOD COOK COULD COOK GOOD
Pl try 5 times Thank You – Happy Children’s Day
तो ये थे आपके बहुत प्यारे प्यारे से मैसेज.. आप सभी को बाल दिवस की बहुत सारी बधाई… और हां अगर आप पहेली का सोच रहे हैं तो मैं उसके आंसर बता देती हूं
1 Coin 2 हमारी सांस 3 BirthDay Cake 4. अंधेरा
तो कल फिर मिलूंगी और जब भी कोई नया आईडिया आए तो भेजते रहिएगा.. आप कोई कविता लिखे, कोई कहानी कोई बहुत अच्छी बात हुई हो..कोई पैंटिंग बनाई हो… कुछ भी जरुर बताईएगा… मैं सबसे साथ जरुर शेयर करुंगी..बाय बाय
Childrens Day – बाल दिवस विशेष – Children’s Day Special – बच्चों से बातें – Monica Gupta – 14th November is celebrated as Children’s Day in India… आज मेरी वीडियो है बच्चों के लिए.. इसलिए बच्चे जल्दी जल्दी से यहाँ आ जाए.. चलिए आ गए.. बैठ भी गए..
Leave a Reply