छोटे बच्चों को जरुर सीखानी चाहिए ये Skills – Parenting Tips in Hindi – बच्चों की परवरिश के तरीके – अकसर पेरेंट्स बच्चों की पढ़ाई लिखाई के इलावा कुछ नही सोचते जबकि पढ़ाई लिखाई के साथ कुछ ऐसी Skills ऐसी हैं जिन्हें हम अगर बच्चों को बचपन से ही सीखाएगें तो जिंदगी में न सिर्फ काम आएगी बल्कि पर्सनल डेवलेमेंट में अहम रोल निभाएगीं..
छोटे बच्चों को जरुर सीखानी चाहिए ये Skills – Parenting Tips in Hindi
तो ऐसी क्या बातें हैं और ऐसी बातें हैं ये ..
1 Defense Skills
आत्मरक्षा की ट्रेनिंग जरुर देनी चाहिए ये बहुत ज्यादा जरुरी है अगर स्कूल में नही सीखाते तो भी कहीं बाहर से जरुर सीखवाएं … ये बहुत जरुरी है … You can’t be with your kids all the time to protect them from life’s unpleasant surprises. Survival Skills बच्चे को ये सीखना कि अगर कोई आपके साथ जबरदस्ती करे या या गलत काम करे तो खुद को कैसे बचाना है self-confidence होना चाहिए और किस तरह से समझदारी से काम लेना है. उसके लिए
2 First Aid Skills की पूरी जानकारी देना
जैसे मान लीजिए बच्चे को खेलते हुए चोट लग जाए तो उसे training मिली हो accidents and emergencies.पता हो कि क्या करना है कौन सी दवाई लगानी है … ये बहुत ही ज्यादा जरुरी है. फैमली डाक्टर का फोन नम्बर याद रखना आदि
3 बच्चे अपना काम करने की आदत डाले
बच्चों को अपना काम खुद करने की आदत डालनी चाहिए कई बार क्या अक्सर मम्मी ही बच्चों का स्कूल बैग तैयार करती है और बच्चा टीवी देख रहा होता है … बच्चे को बोलिए कि आप खुद करिए बेशल वही खडे रहिए और उसे सीखाईए … बडे होकर कभी दिक्कत नही आएगी.. बडे होकर जब होस्टल जाएगें तो उन्हें बहुत दिक्कत आ सकती है.
4 कुकिंग
बेटा हो या बेटी कुछ बातें हमें बच्चों को जरुर सीखानी चाहिए. कुकिंग यानि खाना बनाना … बचपन में हम बच्चे से छोटी मोटी मदद ले सकते हैं और कुछ आसान चीजे खुद बनाने का इंटर्स्ट बनाना चाहिए … आज वो समय तो रहा नही कि सिर्फ खाना बनाना लडकी को ही आना चाहिए अब तो लडकी भी बराबर का काम करती है नौकरी करती है इसलिए दोनो मिलकर घर की गाडी चलाते हैं इसलिए उन्हें आना भी चाहिए … बहुत सारा नही पर थोडा बहुत जैसे चाय बनाना , कॉफी बनाना, खाना गर्म करना सूप बनाना,
5 Laundry
यानि कपडे धोना .. आ सोच रहे होंगें अरे नही … मेरा बच्चा कपडा धोएगा … जी धोएगा नही पर उसे आना चाहिए … कभी उससे रुमाल धुलवा लिया तो कभी जुराबे … ताकि उसे पता हो कि कपडे कैसे धोते हैं …
6 Use of Public Transportation
आमतौर पर हम बच्चे को दिक्कत नही देन चाहते इसलिए अपनी कार से स्कूल छोडना फिर लेने जाना … शाम को टयूशन पर भी ऐसा ही करना … पर बच्चे को आदत डालिए कि कैसे लिया जाता auto, या cab या बस … ताकि बडे होकर उसे कभी इनका सहारा लेना पडे तो उसे दिक्कत न हो असहज न हो app कैसे डाऊनलोड किया जाता है या कैब कैसे बुक करवाई जाती है या metro में जब जाते हैं तो कैसे टिकट ली जाती है.. एक दो बार खुद ले जा कर फिर अकेले की आदत डलवाए
7 Shopping करवाना
बच्चों को समय समय पर बाहर शापिंग के लिए भेजते रहिए उससे वो हिसाब भी रखते हैं और उनमे फीलिंग भी आती है कि उन्होनें कुछ काम किया है. कैसी लानी है पढ कर लानी एक्स्पायरी न हो … कब बनी ??
8 Money Management Skills – पैसे की वेल्यू समझाना
ये बहुत जरुरी स्किल है जो बच्चों को समझानी चाहिए ये भी समझाना चाहिए कि पैसा की वेक्यू करना बे फालतू खर्च न करना और जमा करके रखना किसलिए जरुरी है. इसके लिए बच्चों को गुल्लक भी दे सकते हैं या बैंक में उनके नाम से एकाऊंट भी खोल कर उन्हें समझा सकते हैं
9 Time Management
समय की वेल्यू करना सीखाना भी बहुत जरुरी है ..समय पर काम न हो तो कितनी सारी प्रोब्लम आ सकती है… टाईम टेबल के हिसाब से चलना उसे जरुर सीखाईए. प्रकृति का ही उदाहरण देकर समझा सकते हैं. दिन अपने समय पर होती है रात अपने समय पर होती है ये समय से न चले तो सब ग़डबड हो जाए.. खुद समय पर उठने की आदत… Wake themselves up on time. बच्चों को अक्सर माता पिता ही उठाते है और ये नही कि बच्चे एक आवाज में उठ गए .. उन्हें उठाते ही रहते हैं इसके लिए जरुरी है बच्चे के अपस अलार्म रख दे और बताए कि आपने खुद ही उठना है..
तो ये तो है थोडी स्किल्स … आप बताईए आप क्या सोचते हैं इस बारे में …
Anmol watwani says
Hello mam mujhe apki samjhayi huyi Battein bahut achi lagti mere Bache Meri koi baat nhi maante hai humare ek padosi hai unse mere husband koi baat karna pasand nhi karte hai par unke Ghar b ek abchhi hai Jo mere bachon se khelti hai par jab mere husband nhi hote hai tabi sirf mere husband job or jaate hai aur mere Bache uske Ghar chale jaate hai jab ki mere husband ko pata nhi h par Bache Mera Kahan kuch nhi maante plz bataiye main Kaise handle karu.
Mujhe apke mail ka intzaar rahega ho sake to plz aap us baat par ek video banake samjhaiye plz mam I need ur help