छोटी मगर काम की बातें – हिचकिचाहट नही करें पूछ्ने मे – कहीं आप भी तो कुछ पूछ्ने में हिचकिचाते नही ?? choti magar kaam ki baate.. मुझे कुछ कहना है … पर कैसे कहूं … समझ नही आ रहा …जानकारी की बातें … अक्सर ऐसा होता है हम कुछ कहना चाह्ते हैं या पूछ्ना चाह्ते हैं पर पूछ नही पाते और बुदू ही बन जाते हैं …
छोटी मगर काम की बातें – हिचकिचाहट नही करें पूछ्ने मे
मेरी एक सहेली के दांत में दर्द था . उसका गाल पूरा नीला हुआ पडा था. मेरे पूछ्ने पर कि क्या हुआ वो बोली कि दांत में दर्द था और डाक्टर ने कहा था कि दर्द होने पर सेक करना अब गर्म पानी की बोतल से सेक किया और स्किन लाल हो गई … अरे !! मैने अपनी जानकारी के लिए जब डाक्टर से पूछा कि सेक कैसे करना चाहिए
छोटी मगर काम की बातें – हिचकिचाहट नही करें पूछ्ने मे
इस पर वो बोली कि हलका गर्म पानी लेकर उसमे नमक डाल कर मुहं में कुला टाईप करना ये है सेक करना होता है …मैने पूछा कि बोतल लेकर सेक करें तो वो बोली कि नही … ऐसे नही होता … इसलिए पूछ लेना चाहिए … पूछ्ने में कोई हर्ज नही होता …
हम स्कूल में भी बच्चों को बोलते हैं कि कुछ समझ न आए तो पूछ लेना चाहिए … हम ये सोच कर चुप हो जाते हैं कि और लोग क्या कहेंगें कि उतना भी नही पता पर … अरे इतना भी नही जानता … पर फिर भी पूछ कर एक बार बुद्दू बनेगें पर नही पूछा तो हमेशा के लिए बुद्दू बन जाएगें … अरे बाप रे !!
कुछ लोग मैसेज करते हैं कि वीडियो बहुत पसंद हैं जब भी आप बनाए आप हमे इस नम्बर पर भेज दें … उनको जब मैने ये बताती हूं कि SUBSCRIBE सब्स्क्राइब कर लीजिए तो इसका मतलब नही पता था .. इसका मतलब यही होता है कि अगर आप चैनल को सब्स्क्राइब कर लेंगें तो जब भी वीडियो बनेगी वो आप तक पहुंच जाएगी … यानि आपको मैसेज मिल जाएगा … … इस लिए पूछ लेना ही बेहतर है … ना जानने से पूछना ही बेहतर तो अब तो आप सब्स्क्राइब कर लीजिए जहां SUBSCRIBE लिखा है वहां बस क्लिक करना है
पूछें जो कोई मुझसे , पूछ्ने मे कैसी शर्म , हिचकिचाहट नही होनी चाहिए , जिसने की शर्म उसके फूटे कर्म , रास्ता भटकने से अच्छा है , रास्ता भटकना , lose track, जानकारी की बातें, काम की बातें, कुछ काम की बातें, छोटी मगर काम की बातें , कुछ काम की बातें , जरूरी बातें ,
जहां SUBSCRIBE लिखा है वहां बस क्लिक करना है
Subscribe to my channel for more videos:
Leave a Reply