Clear Misunderstanding – गलतफहमी कैसे दूर करें – How to Clear Misunderstanding – Monica Gupta – Misunderstandingको कैसे दूर करें… समाज में रहते हुए हम बहुत सारे रिश्ते बना लेते हैं इन रिश्तों में कई बार गलतफहमी भी हो जाती है.इसे दूर कैसे करें??
Clear Misunderstanding – गलतफहमी कैसे दूर करें – How to Clear Misunderstanding –
देखिए रिश्ते बनाना बहुत आसान होता है पर निभाना बहुत मुश्किल… आसान उतना ही है रिश्ते बनाना जैसे मिट्टी पर मिट्टी से मिट्टी लिखना.. और निभाना उतना ही मुश्किल है जैसे पानी पर पानी से पानी लिखना…ऐसे ही कई बार रिश्ते निभाते हुए गलत फहमी हो जाती है इसे दूर कैसे करें…
इस बारे में मैं आपको बता रही हूं कुछ बातें…
1. सबसे पहले तो ये देखिए कि क्या हमें जरुरत है इस Misunderstanding को दूर करने की? क्या इसकी वजह से आपकी लाईफ में तनाव है आप काम नहीं कर पा रहे .. तो जरुरी है…
2.फिर ये देखना है कि possibility है क्या बात करने की… हम जितना सोच रहे हैं क्या सामने वाला भी वैसा ही महसूस कर रहा है अगर नहीं तो हमें भी अपना कदम पीछे खींच लेना चाहिए पर अगर हां तो फिर तो जरूरी हो जाता है कि बात की जाए … पर कैसे..
3.सबसे पहले तो Directly Communicate करना है मतलब ये नहीं की किसी तीसरे की मदद ली जाए.. चाहे फोन करके या मैसेज करके या सीधा बात करके बात को क्लीयर करना है
जब बात करें तो एक एक चीज को क्लीयर करना है… शुरु से कि क्या बात हुई थी और अगर खुद की गलती लगे तो माफी भी मांग लेनी है.. अपनी गलती मान लेने में भी hesitation नहीं होनी चाहिए… पहल हम इसलिए कर रहे हैं कि हम रिश्ते को खोना नहीं चाह्ते
बात को बहुत ज्यादा delay भी नहीं करना.. कई बार जब ऐसी बात लम्बी खिच जाए तो रिश्ते और ज्यादा बिगड जाते हैं..
जब हम बात करें तो सच ही बताना है कोई झूठ या गलत नहीं बोलना क्योंकि इससे गलतफहमी ठीक नहीं होगी… विश्वास भी टूट जाएगा..
4.जब सामने वाला अपनी वजह बताए तो आराम से उसकी बात सुननी है ना बीच में टोकना है न बात काटनी है… जब वो पूरी बात बता दें फिर अगर मन में कोई बात है जो पूछना चाह्ते हैं वो पूछ्नी चाहिए..
5.जब सारी बात हो जाए… आपने भी कह दिया सामने वाले ने भी बता दिया फिर संयम रखिए.. उसे भी समय दीजिए कि वो सोच विचार कर मन बना ले… इस बीच संयम रखना है…
6. और अगर सब ठीक हो जाता है… बिगडी बात बन जाती है तो एक अच्छा सा shake hands करना है.. चेहरे पर smile लानी है और इस बात का promise करना है कि आगे से ऐसी कोई बात नहीं होगी… रिश्ते बहुत कीमती होते हैं इन्हें सहजता से सहेज कर रखना चाहिए अच्छे और सच्चे रिश्ते ना खरीदे जाते हैं ना उधार लिए जाते हैं… इसलिए उन्हें जरुर महत्व देना चाहिए जो हमें महत्व देते हैं
रिश्ते अंकुरित होते हैं प्रेम से.. जिंदा रहते हैं संवाद से, महसूस होते हैं संवेदनाओ से, जीए जाते हैं दिल से और मुरझा जाते हैं गलत फहमी से
Clear Misunderstanding – गलतफहमी कैसे दूर करें – How to Clear Misunderstanding – Monica Gupta
Leave a Reply