धोखा किससे – भगवान से या अपने आप से – ईश्वर से मन्नत मांग कर उन्हें जो बोला है बोल कर भी उसे पूरा न करना क्या कहा जाएगा??? इसे हम … भूलना तो नही कह सकते… ये हमारी negligence लापरवाही भी नही है… या फिर मतलबी … मतलब निकल गया तो … पहचानते नही …कि कोई बात नही भगवान भगवान ही तो हैं … वो कौन सा पूछ्ने आ रहे हैं …!!
धोखा किससे – भगवान से या अपने आप से
थोडी देर पहले एक सहेली मिली वो मंदिर से आ रही थी बोली पिछ्ली साल एक मन्नत मांगी थी वो तो पूरी हो गई पर उसका प्रशाद चढाना रह गया था … आज फिर एक परेशानी आई तब याद आया कि अभी पहले वाली भी पूरी नही की थी … इसलिए अब पहले वाली के लिए आई हूं और इस बार भी इच्छा पूरी कर दो तो जल्दी ही चढावा चढा दूंगीं … वैसे क्या कहेंगें इसे हम … भूलना तो नही कह सकते , ये हमारी negligence लापरवाही भी नही है… मतलबी … मतलब निकल गया तो … पहचानते नही आपको पता है कि नही दिया तो कोई ना कोई बात नही भगवान कौन सा पूछ्ने आ रहे हैं …
ऐसी सोच से प्रभावित होकर बहुत समय पहले मैने एक कहानी लिखी थी … चलिए आज वो कहानी ही सुनाती हूं… एक आदमी स्मगलिंग का काम करता है एक राज्य से दूसरे राज्य सामान बेचता है और खूब कमाता है …
एक दिन वो बहुत सामान लेकर दूसरे राज्य जा रहा होता है और कार की स्पीड 120 पर होती है और अपनी गर्ल फ्रेंड को फोन करता है शाम तक वो पहुंच जाएगा और होटल का बताता है कि वहां मिलेंगें … जब वो जा रहा होता है तभी दूर नजर पडती है एक पुलिस का नाका लगा होता है और उसकी जान निकल जाती है और कार की रफ्तार अचानक 40 पर कर लेता है और मन ही मन सारे देवी देवर्ताओ को याद करता है कि हे भगवान मुझे बचा लो ..
मैं आगे से ये काम ही करना छोड दूंगा सोचता है कि कितनी खूबसूरत पत्नी दी है भगवान ने और फूल जैसे दो बच्चे जब पता लगेगा कि उनका बाप चोरी करता है गलत काम करता है तो क्या बीतेगी उनपर …
हे भगवान बस एक बार इस बार बस इस बार माफ कर दो मेरे बच्चों की खातिर देखना मैं कितना अच्छा इंसान बन कर दिखाऊंगा … नाका पास आता जा रहा था और इसकी दिल की धडकन बढती ही जा रही थी उसे लग रहा था कि बस अब उसे दिल का दौरा पडने वाला है..अटैक आने वाला है
नाका आ चुका था. खुद को नोर्मल बनाते हुए उसे कार रोकी … पुलिस वाला उसकी कार के पास आया और शीशा नीचे करने का इशारा किया बोला … इसने शीशा नीचा किया इतने में पुलिस वाला बोला कि कार थोडी सी धीरे चलाईएगा … मंत्री जी कार आने वाली है सामने से … और मुड गया … उसने लम्बी सांस भरी … और कार दौडा ली …
अब वही वो 120 की स्पीड पर जा रहा था और अपने बॉस को फोन कर रहा था कि बॉस काम हो गया … अगली डिलवरी कहां करनी है बता देना और फिर अपनी उसी गर्ल फ्रेंड को फोन मिला लिया … किससे धोखा – भगवान से या अपने आप से जरुर सोचिएगा … कल फिर मिलूगी
धोखा
धोखा किससे – भगवान से या अपने आप से , जरा सोचिए , इंसान की फितरत, इंसान की सोच, इंसान की पहचान, इंसान और इंसानियत, इंसान और भगवान
Subscribe to my channel for more videos:
https://monicagupta.info/subscribe-youtube-channel
Leave a Reply