Do Good to Others – अच्छाई की राह पर चलें – Inspirational Story – Do Good and Good will Come Back to You – आजकल हम बहुत नेगेटिव होते जा रहे हैं ना किसी का अच्छा सोचना, न किसी का अच्छा करना और क्या आपके मन में भी यही बात आ रही होगी कि ?? किसलिए करें अच्छाई या भलाई ? सभी तो बुरा काम कर रहे हैं… तो हमें अच्छाई के रास्ते पर चल कर क्या मिलेगा..
Do Good to Others – अच्छाई की राह पर चलें – Inspirational Story
मिलता है बहुत कुछ मिलता है चलिए अपनी बात समझाने के लिए मैं एक कहानी सुनाती हूं जोकि मैंनें नेट पर ही पढी थी..
कहानी कुछ इस तरह है
एक गांव में एक गुरु अपने शिष्यों को कुछ साल तक शिक्षा देते हैं और जब उसनी शिक्षा समाप्त होने वाली होती है तो वो अलग अलग टास्क देते है और एक आखिरी यानि फाईनल टास्क या परीक्षा होती है कि एक गुफा के अंदर जाना.
सभी को नंगे पैर अंदर जाना होता है सब स्टूडेंटस अंदर जाते हैं बहुत अंधेरी गुफा होती है..
कुछ को जल्दी थी कि ये आखिरी टास्क है फिर घर जाएगें … इसलिए जल्दी जल्दी चल रहे थे गुफा को पार कर रहे थे…
उनमे एक शिष्य था .. जब वो चल रहा था तो उसे कुछ कंकड पैरों में चुभे ..
जिससे उसे चलने में बहुत दिक्कत हुई …
उसने सोचा कि इन कंकरों पत्थर को उठा लेता हूं ताकि गुरु जी जब किसी और को भेजे तो उन्हें न चुभे ..
तो वो उस अंधेरी गुफा में कंकड उठा कर अपनी जेब में भर लिए एक दो उसकी देखा देखी ककंड उठाए पर बस ज्यादा नही उठाए और बाहर निकल गए..
बाहर जब आए तो गुरु जी खडे थे.. गुरु जी ने उससे पूछा कि क्या हुआ देर कैसे लग गई वो बोला कि रास्ते में कंकड बहुत थे ..
सोचा किसी दूसरे के पांव में न चुभ जाए इसलिए अपनी जेब में भर लिए और जेब से निकाल कर दिखाने लगा …
जैसे ही दिखाया तो उसने क्या देखा कि जिसे वो कंकड समझ रहा था वो हीरे थे। जिन्होंने कम उठाये वो पछताए कि ज्यादा क्यों नहीं उठाए…
जिन्होंने नहीं उठाए वो और भी ज्यादा पछताए.. जिसने भला सोचा और ज्यादा कंकड उठाए उसे सबसे ज्यादा फल मिला… तो इसलिए भलाई के काम करते रहना चाहिए…
वैसे वो कहते भी है ना कि
मैं “किसी से” बेहतर करुं क्या फर्क पड़ता है..
मै “किसी का” बेहतर करूं बहुत फर्क पड़ता है..!!
#इंसान की #अच्छाई पर सब #खामोश रहते हैं चर्चा अगर उसकी #बुराई पर हो तो #गूँगे भी बोल पड़ते हैं..!
अच्छाई अगर वह अपने में नहीं तो कही भी नहीं…
बुराई की खासियत हैं कि वो कभी हार नहीं मानती और अच्छाई की एक ही खासियत हैं कि वो कभी हारती नहीं….
एक प्रेरक कहानी – कर भला तो हो भला – Do Good to Others – अच्छाई की राह पर चलें – Inspirational Story – Do Good and Good will Come Back to You – Motivational Videos in Hindi – अच्छे काम करते रहना चाहिए
Leave a Reply