Doubts in Relationships – Husband Wife Relationship Tips in Hindi – शक कैसे दूर करें – How to Deal with Doubts in a Relationship – Dealing with Doubts in Relationships – आप सभी के बहुत सारे comments और मैसेज आते हैं… कुछ बातें वीडियो के बारे में होती हैं तो कुछ उनकी पर्सनल प्रोब्लम.. और एक प्रोब्लम जो बहुत देखने में आ रही है वो है पति पत्नी के आपसी सम्बंध में तनाव… कारण बहुत से हैं पर एक है doubt शक… बहुत सारी वजह हैं इसकी…
Doubts in Relationships – Husband Wife Relationship Tips in Hindi – शक कैसे दूर करें
खुशियां चली जाती हैं, कडवाहट आ जाती है, बुरी लत भी लग आती हैतनाव हो जाता है इतने नुकसान हैं तो क्या करें कि कभी एक दूसरे के मन में कोई doubts आ जाए तो
एक दूसरे पर शक करने की तो मैं यही बात कहना चाहूंगी कि सिर्फ आपको शक है इस बात पर ही रिश्ता मत खराब कीजिए…
क्योकि एक बार सम्बन्ध खराब हो गए तो एक हंसता खेलता परिवार हमेशा के लिए टूट जाएगा… तो कभी एक दूसरे के मन में कोई doubts आ जाए तो
1. बात कीजिए
कुछ दिन देखिए observe कीजिए और अगर लगता है कि कुछ गलत है तो जरुर बात कीजिए… बजाय उधर उधर बात करने के सीधा बात कीजिए… और आराम से एक दम तुनक के भी नही…
2. Doubts को Clarify कीजिए
अगर कुछ बात मन में चल रही है तो पूछ लेना सही रहता है… अगर आप गलत नही है तो doubts क्लीयर कर दीजिए और अगर कुछ गलत हो गया है तो माफी मांग लीजिए कि मैं गलत रास्ते पर चला गया था मुझे माफ कर दीजिए… ये बात किसी के साथ भी हो सकती है…
3 . पसंद ना पसंद का ख्याल रखिए…
मान लीजिए पति आफिस से आए हैं और पत्नी मैसेज कर रही हैं.. या किसी से फोन पर बात कर रही हैं और अचानक फोन कट दिया… एक दूसरे की पसंद न पसंद का ख्याल रखना बहुत जरुरी है… आफिस से आते ही शापिंग जा रही हूं किटी है…
4. कल्पना करना बंद कीजिए..
assume करना बंद कीजिए जो प्रोब्लम है ही नही उसके बारे में सोचना बंद कीजिए…जो बात है ही नही उसका सोचना किसलिए आप घर मे बैठी हुई सोच रही है कि फोन नही उठा रहे पता नही कहा होंगे किसके साथ होंगें या फोन उठा भी लिया और जल्दी से बात करके फोन रख दिया तो दिमाग चलने लगेगा… जबकि वो आफिस में बैठे काम कर रहे हैं..
5. तुलना भी नही करनी चाहिए..
कोई भी परफेक्ट नही होता… कि मेरे फलां दोस्त की लाईफ तो बहुत अच्छी है वो कितना खुश है हमारा तो बुरा हाल है… जब तुलना होती है तो मन मे खटास आ जाती है… उसकी पत्नी कितनी अच्छी है या उनका घर कितना सलीके से रखा है… Stop looking for perfect relationships. हर चीज एकदम perfect हो ऐसा सोचना भी बंद कर दीजिए…
6. सम्बन्ध में पारदर्शिता रखें..
छिपाईए नही क्योकि शक तभी होता है.. फोन आया तो मैं बाद में बात करता हू या बाहर चले जाना… ऐसे सम्बंध खराब करता है… जब पूछो तो ऐसे ही किसी कुलीग का था या मेरी सहेली का था… शक पैदा करता है… एक दुसरे से सच बोलना, और उस व्यक्ति को बताएं की आपको उसपर किस बार पर शक होता है। क्या आपको यह शक है की वह कहाँ जा रहा है या रही है, किस्से मिल रहा है या रही है, आप साफ साफ़ पूछ लें और अपने मन के शक को दूर करें।
7 . गलती को दोहराए नही
मान लीजिए एक बार कुछ गलत हो गया … माफी भी मांग ली पर अगर आप उस गलती को दुबारा करेंगें तो ये सही नही है… इसलिए अगर रिश्ता निभाना है तो विश्वास जीतना होगा और इसके लिए
8 . लोगो के कहने में न आएं …
लोग तो हमेशा मजा ही लेते हैं खासतौर पर रिश्तेदार… एक दूसरे पर विश्वास रखें ताकि किसी को बोलने का मौका ही न मिले
9. Negatives से ध्यान हटाईए और खुद को व्यस्त रखें…
अपने बच्चों में घर परिवार में… फालतू के विचार तभी आते हैं जब हमारे पास कुछ करने को नही होता… खुद की कल्पना करने लगते हैं उधेडबुन में लगे रहते हैं इससे बचे… ना ही तनाव होगा और न ही तबियत खराब होगी.. कभी कभी झुकना भी पडता है… रिश्तों को सहेजना भी पडता है…!!!!!!
Doubts in Relationships – Husband Wife Relationship Tips in Hindi – शक कैसे दूर करें
Monica Gupta says
आप फेसबुक पर मैसेज कर दीजिएगा!!
Rashmi sahu says
Hello mam
Mam meri life me thodi prob hai Mai apna story apke sth share karna chahti hu … Kase Karu .. Mai apse kuchh bat bhi karna chahti hu