Overcome Fear of Needle Shots in Kids – क्या करें जब बच्चे सुई से डरें – बच्चों का डर कैसे दूर करें – Needle Phobia – कल घर पर एक जानकार आई हुई थी उनका 3 साल का बच्चा बहुत शरारत कर रहा था दो चार तो उसने मना किया पर बाद मे बोली… कहना नही मान रहे न चलो तुम्हें डाक्टर के ले कर चलती हूं जब सुई लगेगी तब पता चलेगा… और गुस्से में उसे गोदी में उठाया और बाय बोल कर चली गई… वो तो चली गई पर मुझे बहुत कुछ सोचने पर मजबूर कर दिया… आप बताईए क्या ये सही किया..
Overcome Fear of Needle Shots in Kids – बच्चों का डर कैसे दूर करें –
इस तरह से डराना और वो भी सुई के लिए… जबकि ये पता है कि सुई लगती तो है ही…
तो ये गलत है क्योकि जब आप डाक्टर के पास ले कर जाएगें तो वो आसमान सिर पर उठा लेगा..
तो चलिए आज बात करते हैं कि क्या करना चाहिए… क्या नही करना चाहिए जब इंजेक्शन लगवाने जाएं …
सबसे पहले तो बात बात में डर न बैठाएं… सुई लगगेगी
बल्कि मन से बहादुर बनाएं
कैसे बनाएं बच्चे घर घर खेलते हैं डाक्टर डाक्टर खेलने का का भी शौक होता है.. तो बताईए कि सुई लगेगी तो और मजबूत बनेंगें..बीमार नही होंगें..जानबूझ कर बीमार हों और सुई लगवाएं और ऐसे शो करिए कि कुछ नही हुआ.. Short term pain long term pain
ब्लड डोनेशन कैम्प मे जाए तो रक्तदान देकर एक उदाहरण बनें कि हमारी एक सुई किसी की जान भी बचा सकती है… बच्चे बहुत कोमल होते हैं…सच बताईए उन्हें ये मत बताए कि कुछ नही होता बल्कि सच बताई कि जब सूई लगती है तो एक पल का दर्द होता है फिर ठीक हो जाता है…
बहादुर बनें…
अब मैं फिर बोल रही हूं कि बहादुर बनें पर अब ये बच्चों के लिए नही बल्कि खास तौर पर माताओ के लिए हैं खुद ही सुई लगने के समय बहुत नर्वस हो जाती है… तो बच्चे को लगता है पता नही क्या होता है इसलिए भावुक न बनें… और अगर ज्यादा ही बुरा हाल है देख नही सकते तो बच्चे को डाक्टर और नर्स के सुपुर्द कर दे पर अगर आप पास खडे हों तो बी बोल्ड…
ध्यान भटका दे…
सुई लगते समय कुछ बच्चे के हाथ मे दे दें मोबाईल या कुछ ही या फिर कुछ ऐसा बोलिए कि बच्चे का ध्यान वहां से हट जाए… मुझे याद है वो देखो कोको आई.. वो देखो वो क्या है.. फिर लगते ही…बच्चे को कस कर हग करें
ट्रीट टाईम
बच्चे को इस काम के लिए award भी देना चाहिए जैसा कि या तो आईस्क्रीम खिला दीजिए या चाकलेट या टाफी .. कुछ भी ..
Overcome Fear of Needle Shots in Kids – क्या करें जब बच्चे सुई से डरें – बच्चों का डर कैसे दूर करें –
Leave a Reply