घरेलू कामकाज और महिलाएं – व्यायाम का महत्व – gharelu kaamkaj aur mahilaye – घर का काम household work करने का मतलब व्यायाम होता है आमतौर पर हमारी यही सोच होती है कि झाडू, पोछा और बर्तन करना व्यायाम ही होता है पर मैं गलत थी … इसे व्यायाम नही कहते … पहला सुख निरोगी काया….
घरेलू कामकाज और महिलाएं – व्यायाम का महत्व
मेरी एक सहेली के घर बहुत समय से काम वाली बाई नही है और वो सारा काम खुद कर रही है और खुश है कि अच्छा खासा व्यायाम हो जाता है पर एक दिन कुछ काम करते करते उसने महसूस किया कि उसका हाथ उपर तक नही जा रहा या हाथ पीछे करने मे उसे दिक्कत हो रही है जब दिखाया तो तब पता चला कि frozen shoulder है … यानि stiffness, pain, and limited range of movement in shoulder .
https://www.facebook.com/linkmonicagupta
वही एक जानकार सारा दिन कम्प्यूटर पर बैठी काम करती रहती है उसे मैने भी बहुत बार समझाया कि थोडा कम करो आखं पर भी जोर पडता है और कमर में भी दर्द हो जाएगा पर उसने सुनी नही एक दिन कार ड्राईव करते हुए जब उसने अपनी बाजू पीछे वाली सीट पर कुछ सामान निकालने के लिए की तो हाथ मुडा ही नही …
वो तुरंत भागी दिखाने तो पता लगा कि ये भी फ्रोजन शोल्डर है … अब दोनो हर रोज घर के सामने से जाती मिल जाती है यानि नियमित रुप से अपने शरीर का ध्यान दे रही हैं … इसलिए ना सारा दिन कम्प्यूटर पर बैठे रहना सही है और ना ही घर का काम करना व्यायाम मान लेना सही है … क्या ध्यान दें
बेशक नेट भरा पडा है पर एक बार डाक्टर से जरुर पूछ लें और अगर इस तरह की कोई प्रोब्लम हो तो इधर उधर पूछ्ने के बजाय डाक्टर से ही सलाह लेना ठीक रहता है …
तो आप भी निकलिए अपना टाईम फिक्स कर लीजिए और वाकिंग हो या रनिंग, योगा जो भी आपको सही लगे जरुर करना चाहिए क्योकि पहला सुख निरोगी काया ये ठीक है कि घर का काम खुस से कर के थोडा बहुत हिलडुल हो जाती है पर उसी को कसरत मान लेना सही नही …
घर का काम , घरेलू कामकाज और महिलाएं , कामकाजी नारी की कठिनाइयाँ , कामकाजी महिलाओं की समस्या, हाउसवाइफ जॉब इन होम, housewife, घरेलू काम व्यायाम नही होता , frozen shoulder , महिलाओ के लिए जरुरी है व्यायाम , महिला व्यायाम, व्यायाम का महत्व और महिलाएं , घरेलू कामकाज और महिलाएं – व्यायाम का महत्व , स्वास्थ्य और व्यायाम, स्वस्थ जीवन के लिए व्यायाम , पहला सुख निरोगी काया , कसरत
Leave a Reply