God Bless You
मौसम बदल रहा है. कभी सर्दी तो कभी तेज धूप…. जाती सर्दी है ना इसलिए स्वाभाविक है आक्छी या खो खो, जुकाम और खांसी होना लाजमी है. अक्सर किसी के छीकनें पर उसके साथ वाला उसे बोल पडता है God Bless You !!!
हम कई बार यह सोचते हैं कि हुह!! बडा अंग्रेजी में स्टाईल दिखा रहा है पर, ऐसा लोग स्टाईल के लिए नही बल्कि इसलिए कहते हैं क्योकि जब हम छींकते हैं तो हमारे दिल की धडकन एक Millisecond के लिए रुक जाती है. बस, इसी बात को ध्यान मे रख कर उसे God Bless You कहा जाता है!!
अरे!! फिर तो ये अच्छी बात है. है ना !!! God Bless You !!!! क्या आप छींके नही !!! चलो कोई बात नही. फिर भी GOD BLESS YOU हमेशा 🙂
Leave a Reply