Good Habits for Children at Home – घर पर कैसे रहें बच्चे – बच्चों के लिए अच्छी आदतें – Monica Gupta – हैलो बच्चों.. आ जाओ जल्दी जल्दी से यहां बहुत सारी बातें करनी हैं आपसे… !! ओह.. अच्छा एक मिनट… एक कॉपी पैंसिल भी लेते आना.. अरे वाह !! आपके तो हाथ में पहले से ही हैं… वेरी गुड !! आप तो स्मार्ट हो रहे हो.. ये तो बहुत ही अच्छी बात है..
Good Habits for Children at Home – घर पर कैसे रहें बच्चे – बच्चों के लिए अच्छी आदतें –
चलिए अब मैं शुरु करती हूं.. सबसे पहले तो जो मैंनें इससे पहले आप बच्चों के लिए वीडियो बनाई थी क्या आप अच्छे बच्चे हैं उसमे आप बहुत सारे बच्चों ने अपने मार्क्स लिख कर भेजे हैं… तो वो मैं बाद में बताऊंगी पर उससे पहले आज फिर कुछ बातें लेकर आई हूं.
मैं ये जानना चाहती हूं कि घर पर आप बच्चे कैसे रहते हैं. मैं आपसे दस बातें पूछूगी और आपको उसका जवाब हां या ना में देना है… फिर मुझे बताना है कि आपका क्या नाम है कौन सी क्लास है और आपका क्या रिजल्ट रहा यानि हां वाले कितनी बातें हैं और आपके कितने मार्क्स आए.. तो आप एक से दस तक नम्बर लिख लीजिए और जैसे जैसे मैं पूछ्ती हूं उसके आगे अगर आपका जवाब हां है तो टिक और नही तो नो लगा दीजिएगा
तो तैयार है…
1. क्या आपकी daily रुटीन setहै या नही ? यानि टीवी देखने, सोने का, खेलने का, होमवर्क करने का टाईम अगर हां है तो tick मार्क कीजिए..
2. क्या आप अपने कमरे में चीजो को ठीक तरह करके रखते हो नही यानि फैला कर.. जैसा कि स्कूल से आकर अपनी यूनिफार्म पलंग पर गिरा देना, स्कूल बैग, जूते, टाई, जुराब सब फैलाना
- क्या आप healthy food खाते हो या नही.. जैसा कि दाल या green vegetables खाते हुए मुंह तो नही बनाते..
- क्या घर के छोटे मोटे कामो में मम्मी की मदद करते हो.. जैसाकि अगर मम्मी रसोई में खाना बना रही है तो आप खाना सर्व करने में मदद करते हो या नही..
- क्या parents से हमेशा आराम से बात करते हो या गुस्से में चिल्ला कर
6. क्या अपनी चीजे जैसे कि पैंसिल, बॉटल, बैग अपने भाई या बहन से शेयर करते हो या नही
7. क्या आपको जो पॉकेटमनी मिलती है उसमे से कुछ सेव करते हो या नही. सारी खर्च कर देते हो
8. अगर आपके किसी दोस्त को किसी हैल्प की जरुरत हो तो जैसाकि आपके दोस्त की साईकिल खराब हो गई तो क्या मदद करते हो कि दूसरी तरफ मुंह करके निकल जाते हो कि देखा ही नही..
- आप घर पर टॉफी या चॉकलेट खा रहे हो तो उसका रैपर डस्टबिन में डाल कर आते हो या ऐसे ही जमीन पर या पलंग के नीचे फेंक देते हो या.. यानि सफाई का ख्याल रखते हो या नही
10. Parents का कहना मानते हो या नही.. हां या ना अब जितने आपके tick mark है यानि यस है उसे टोटल कर लीजिए और नीचे लिखे कमेंटस में बताईए अपना नाम, अपनी क्लास और आपके मार्क्स..
अब मैं बताती हूं जो आपने पिछ्ली वीडियो क्या आप अच्छे बच्चे हैं पर आपने जो अपने अपने marks लिख कर भेजे… ये सब वीडियो के नीचे कमेंट बॉक्स मे हैं
RESULT…
Good Habits for Children at Home – घर पर कैसे रहें बच्चे – बच्चों के लिए अच्छी आदतें – Monica Gupta
azhar khan says
aapne bahut acche tarike se likha he mam is trha ye lekh likha hua he ise bdi aasani se smjha ja skta he .
bahut accha lga.. me bhi likhna chata hu or mene start kr diya he or ha mene aapko youtube pr sub…. bhi kiya hai agr me apna lekh pura kr leta hu to me aapko phele wo comment box me send kr dunga aap use pdna or muje feedback dena or acchi tips to aapki youtube video me mil jati he…. thank you mam.
all the best.. aap ase hi acche or bhi jada acche lekh likhe or aapko kamyabi mile
govind jogal says
nyc