हानिकारक हो सकता है इनका इस्तेमाल – चौंका देने वाली – सेहत से जुड़ी 2 बातें
जानना जरुरी है कि चाहे अखबार में लपेटा हुआ ऑयली खाना हो या कार मे रखी प्लास्टिक की बोतल में पानी पीना … दोनों सेहत के लिए बहुत हानिकारक हैं
हानिकारक हो सकता है इनका इस्तेमाल – चौंका देने वाली – सेहत से जुड़ी 2 बातें
अखबार में रखा ऑयली खाना नही खाना चाहिए इसे खाने से खाने से हमारे शरीर में उसकी इंक चली जाती है और वो गंभीर समस्याएं पैदा करती हैं ….और वहीं कार में रखी प्लास्टिक की बोतल जब धूप या तापमान की वजह से गर्म होती है तो प्लास्टिक में मौजूद नुकसानदेह कैमिकल डाइऑक्सिन का रिसाव शुरू हो जाता है और अगर हम वो पानी पी लें तो सेहत खराब हो सकती है ….
जानना जरुरी है और इस तरह की बातें या जानकरी आप को भी हो तो जरुर शेयर कीजिए क्योकि शेयर करने से किसी न किसी को जरुर फायदा होगा
हानिकारक हो सकता है इनका इस्तेमाल – चौंका देने वाली – सेहत से जुड़ी 2 बातें
Subscribe to my channel for more videos:
https://monicagupta.info/subscribe-youtube-channel
कल मैं एक मैसेज पढ रही थी कि अखबार में रखा ऑयली खाना नही खाना चाहिए इसे खाने से खाने से हमारे शरीर में उसकी इंक चली जाती है और वो गंभीर समस्याएं पैदा करती हैं ही लपेट कर दिया जाता हैं और यह ऑयली खाना ही सेहत के लिए आफत बन जाता हैं क्योंकि अखबार की छपाई के लीजिये इस्तेमाल की गयी इंक इस तेल के साथ आपके पेट में चली जाती हैं, जो गंभीर समस्याएं पैदा करती हैं, जो इंक अखबार में छपाई के लिए इस्तेमाल होती है उसमें हानिकारक रसायन होते हैं
कल मैं वटसप पर आया एक मैसेज पढ रही थी कि अखबार में रखा ऑयली खाना खाने से हमारे शरीर में उसकी इंक चली जाती है और वो गंभीर समस्याएं पैदा करती हैं मैं पढ ही रही थी तभी मेरी सहेली मणि का फोन आया कि उसकी तबियत ठीक नही पेट दर्द है बहुत तेज.
मैं तुरंत उसके घर पंहुची. क्योकि वो तो किसी शादी मे गई हुई थी … वो बोली कि शादी मे पहुचने ही वाले थे ही जा रहे थे जल्दबाजी में कार मे पानी रखना भूल गई और जब प्यास लगी तो कार में कुछ दिन पहले रखी पानी की बोतल से पानी पी लिया … पीने के बाद बस अच्छा महसूस नही हुआ और पेट दर्द शुरु हो गया … इसलिए वो वापिस ही आ गए …
मैने पूछा कि बोतल प्लास्टिक की थी वो बोली हां … प्लास्टिक की बोतल रखते हैं कार में … बस , अब मैं समझ गई थी. मैने कही पढा था कि कार में रखी प्लास्टिक की बोतल जब धूप या तापमान की वजह से गर्म होती है तो प्लास्टिक में मौजूद नुकसानदेह कैमिकल डाइऑक्सिन का रिसाव शुरू हो जाता है और अगर हम वो पानी पी लें तो सेहत खराब हो सकती है …
असल में, बोतल पर लिखा होता है कि कीप इन ए कूल प्लेस … और बंद गाडी तो एक तरह से ओवन ही बन जाती है उसका टेम्रेचर बहुत बढ जाता है ये डाइऑक्सिन पानी में घुलकर हमारे शरीर में पहुंचता है डाइऑक्सिन कोशिकाओं पर बुरा असर डालता है.
वैसे उसे तो मैने ज्यादा कुछ नही कहा पर सचेत जरुर कर दिया कि आगे से वो कभी कार मे रखे पुराने पानी को कभी न पीए… इस बार तो मात्र दर्द ही हुआ था पर इससे भी बुरा और खतरनाक कुछ भी हो सकता है…
वैसे मैने ये भी पढा है कि फ्रांस ने तो डिस्पोजेबल कप प्लेट पर बैन ही लगा दिया है और यूरोप के देश भी प्लानिंग कर रहे हैं … वैसे आप भी ख्याल रखिए कि कार में प्लास्टिक की बोतल अगर रखी रह गई हो तो पानी फेंक दॆं पीए नही क्योकि शरीर को नुकसान हो सकता है … खाने पीने की चीजो को जितना प्लास्टिक में कम लें उतना ही अच्छा है ..
वैसे मैने ये कही पढा था और काम आ गया … अगर आप के पास भी कोई ऐसी जानकारी हो जो किसी के काम आ सके तो जरुर शेयर कीजिए… ताकि किसी का फायदा हो सके ….
Leave a Reply