Happiness
आज सुबह मेरी सहेली मणि भागी भागी मेरे पास आई और मेरा हाथ खीचंती हुई अपने घर ले गई और मुझे अपने बगीचे के एक गमले के पास खडा कर दिया.
मैं इससे पहले कहती कि क्या हुआ अचानक मैं हैरान रह गई और मुंह से निकला अरे वाह !! इतने सारे !!
असल में, कुछ दिन पहले मौसम बदला था तो मणि ने तुलसी का पौधा लगाया था. कुछ दिन तो चला फिर न जाने वो सूख गया. इस पर मणि बहुत उदास हो गई. उसकी Happiness गायब हो गई और आखों से झर झर आसूं भी बह रहे थे.
मैने समझाया कि कोई बात नही दूसरा ले आएगें. कई बार पौधा ही सही नही होता. इस पर भी वो चुप ही रही. दो तीन दिन वो उदासी के मारे गमले के पास तक नही गई. आज सुबह जब वो गमले से सूखा पौधा निकालने गई तो उसने देखा कि छोटे छोटे तुलसी के पौधे गमले मे लग गए है… बस तभी वो Happiness में भगती हुई आई और मुझे खींच कर ले गई थी.
आसूं आज भी उसकी आखों मे थे पर खुशी के !!! सच … छोटे छोटी खुशियां Happiness जिंदगी मे बहुत मायने रखती है … !!!
Leave a Reply