Happy Halloween – I Want to Celebrate Halloween- हर कोई हैलोवीन मना रहा है तो सोचा कि हम भी मनाए कदू की सब्जी बना कर …
Happy Halloween – I Want to Celebrate Halloween
Halloween or Hallowe’en also known as Allhalloween, All Hallows’ Eve, or All Saints’ Eve, is a celebration observed in a number of countries on 31 October.. हर साल 31 अक्टूबर को अमेरिका, इंग्लैंड और सभी यूरोपीय देशों में हेलोवीन फेस्टिवल मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन पूर्वजों की आत्माएं धरती पर आती हैं। इसलिए लोग भूतों के कॉस्ट्यूम पहनते हैं, चुड़ैल और जानवरों के मुखौटे, विग आदि पहनकर अलाव (आग) के आसपास नाचते-गाते हैं। ऐसा करने के पीछे एक विश्वास यह भी है कि लोगों को भूतों के रूप में देखकर वे उन्हें कम डरा पाएंगे। वहां के लोग सुपर नेचुरल पावर में विश्वास करते हैं।
हैप्पी हैलोवीन
हैलोवीन डे के सबसे खास परंपरा में शामिल है नक्काशीदार कद्दू में लालटेन जलाना. इसके पीछे एक बेहद रोचक कहानी है. आयरलैंड में जन्मे कंजूस शराबी जैक ने अपने एक शैतान दोस्त को घर में ड्रिंक करने के लिए बुलाया, लेकिन वो पैसे खर्च करना नहीं चाहता था. उसने अपने दोस्त को ड्रिंक के बदले घर में लगा कद्दू देने के लिए राजी किया. लेकिन ड्रिंक करने के बाद वह अपनी बात से मुकर गया. इसके बदले उसके दोस्त ने उसे कद्दू की डरावनी लालटेन बनाकर जैक के घर के बाहर पेड़ पर टांग दिया, जिस पर उसके मुंह की नक्काशी थी और जलते हुए कोयले डाल थे. तब से दूसरे लोगों के लिए सबक के तौर पर इस दिन जैक-ओ-लालटेन का चलन शुरू हो गया. यह उनके पूर्वजों की आत्माओं को रास्ता दिखाने और बुरी आत्माओं से रक्षा करने का प्रतीक है. हैप्पी हैलोवीन
Happy Halloween – I Want to Celebrate Halloween के बारे में आपका क्या विचार है …
Leave a Reply