Happy New Year-2016
( हो सकता है आप इस बात से सहमत न हो) कृप्या अन्यथा न लें
एक जानकार 31 दिसम्बर यानि न्यू ईयर का कार्यक्रम बता रही थी कि 31 की रात 11 बजे पार्टी शुरु करेंगें और खूब धमाल करेंगें. Disco, Non Veg, Drinks , games सब होगा .डिनर रात बारह बजे के बाद सर्व होगा. पार्टी रात 1 बजे तक चलेगी… जरुर जरुर आना है!!!
वही जब मणि के घर गई तो उसका भी प्रोग्राम तैयार था. उसकी तरफ से भी निमंत्रण था पर वो 31 की रात का नही बल्कि 1 जनवरी की सुबह सात बजे की चाय का था कि हम मिल कर पीएगें.
आमतौर पर हम 31 की रात मनाने मे इतना मशगूल हो जाते हैं कि कि पहली तारीख यानि साल के पहले दिन ही दस- ग्यारह बजे हैंग ओवर या देर से सोने की वजह से सिर दर्द के साथ उठते हैं और ना जाने कितने अपनो के हैप्पी न्यू ईयर के फोन मिस कर जाते हैं और सारा दिन बस सुस्ती में निकल जाता है.
मेरा मानना है कि एंजाय करना चाहिए बिल्कुल करना चाहिए नए साल का स्वागत धूमधाम से करना चाहिए पर पहली जनवरी को भी सुबह समय जाग कर अपने परिवार के साथ उसका स्वागत करेंगें तो ज्यादा बेहतर होगा और और भी ज्यादा बेहतर तब होगा जब नए साल पर लिए सकंल्प को पूरा करने का भरपूर प्रयत्न करेंगें
अब आपकी मर्जी है कि आप किस तरह से इसे मनाना चाहेगें फिलहाल तो मैने मणि का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है …
Happy New Year-2016
Leave a Reply