Cartoon of Waterlogging in Delhi
पिछ्ले दिनों गुडगांव में भयंंकर ट्रैफिक जाम हुआ था और आज भारी बारिश के चलते दिल्ली ही मानो डूब गई. चारो तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा था और रेंगते हुए वाहन !!
वही अमेरिका से आए US Secy of State John Kerry ने भी खूब मजाक बनाया .
Heavy rain in Delhi caused traffic jam – waterlogging
दिल्ली में भारी बारिश ( Heavy rain) के चलते traffic jam हो गया जगह जगह waterlogging हो गई .
ये सब देखते हुए US Secy of State John Kerry ने IIT-Delhi के छात्रों से कहा …
Have you (students)come here in boats,? asked US Secy of State John Kerry on his arrival at IIT-Delhi #DelhiRains
तो उनका एक मजाकिया और व्यंग्यात्मक रवैया नजर आया। कैरी ने छात्रों से पूछ ही डाला,’क्या आप लोग नाव में यहां तक पहुंचे हैं?’
Heavy rain in Delhi Gurgaon caused traffic jams – www.bhaskar.com
– एक यूजर ने सीएम मनोहर लाल खट्टर को लिखा कि लोकल एडमिनिस्ट्रेशन के सारे दावों के बावजूद गुड़गांव में लगातार जाम लग रहा है।
– @J_Mahto ने लिखा- मानेसर में ट्रैफिक जाम है। दोबारा गुड़गांव में कैसे पानी जमा हो गया?
– @poonams_7 ने लिखा कि कम देर बारिश हुई और गुड़गांव फिर थम गया। एक पेशेंट कार में फंसा हुआ है। हर जगह कारें फंसी हुई दिख रही हैं।
– @DilliDurAst ने कहा कि 15 मिनट की बारिश के बाद ही दिल्ली रिंग रोड के बड़े इंटरसेक्शन्स पर बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं।
– @Rohinisgh ने कहा कि आधे घंटे की बारिश भी दिल्ली की सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात लाने और ट्रैफिक थमने के लिए काफी है।
Huge traffic jams and water logging were reported across Delhi today Read more…
शर्म से भी पानी-पानी हुई दिल्ली…: AAJ TAK:
चंद घंटों की बारिश ने दिल्ली में ड्रेनेज सिस्टम की परतें उधेड़ दी. सड़कें जलमग्न हो गईं और इंतजामों का जनाजा निकल गया. दिल्ली में जलभराव की वजह से जगह-जगह जाम लगा, जिसमें अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी और देश के सेनाध्यक्ष दलबीर सुहाग भी फंस गए. जॉन कैरी ने दिल्ली में जाम पर ऐसी चुटकी ली कि दिल्ली को शर्म से भी पानी-पानी होना पड़ा. read more at aajtak.intoday.in
हैदराबाद मे भारी बारिश के बाद खुद को बचाते …
डूबते को तिनके का सहारा तो सुना था पर डूबते चूजो को चप्पल का सहारा पहली बार देखा … ( एक द्श्य)
Leave a Reply