हिंदी ब्लॉग लेखन पर कुछ टिप्स
जहां नेट की दुनिया में , सोशल मीडिया में फेसबुक, गूगल प्लस, ट्विटर छाया हुआ है वहीं blog और blogging के लिए हिंदी ब्लॉग टिप्स की जरुरत पडती रहती है. लोग ब्लॉग को न सिर्फ मनोरंजन या कमाई के लिए लिखते हैं बल्कि ये करियर भी बनता जा रहा है.
अच्छा ब्लॉग कैसे बनाए
हिंदी ब्लॉग टिप्स जानने से पहले ब्लॉग के बारे में बता दूं कि आज जिसके पास ब्लॉग होता है वो बहुत गर्व से बताते हैं कि मेरा ब्लॉग है … आप न्यूज में भी देखते, सुनते ही होंगें टविटर के साथ साथ ब्लॉगिंग भी पूरे जोरो पर है…
जो लोग अपनी बात टविटर पर नही कह पाते वो ब्लॉग का सहारा लेते हैं… चाहे अमिताभ बच्चन हो, पत्रकार रवीश कुमार हो नेता हो और भी ना जाने अनगिनत जाने माने नाम सब blogging के माध्यम से अपने मन की बात रख रहें हैं.
बात 30 जून 2011 की है जब मैंने नव भारत टाइम्स में अपना ब्लॉग लिखना शुरु किया था और फिर मुझे ब्लॉग लिखते समय इतना अच्छा महसूस हुआ कि मैने अपना ब्लॉग बनवाया और 29 नवम्बर 2012 से मैनें अपना blog बना कर लिखना शुरु किया..
आरम्भ में ज्यादा जानकारी नही थी पर लगातार लेखन से वो भी मिलती रही.
ब्लॉग लिखते समय अगर हम कुछ बातों पर ध्यान देंगें तो हमारा ब्लॉग बहुत अच्छा बन सकता है …
जानते हैं कुछ ऎसी ही काम की टिप्स के बारे में-
पहली बात ये कि आपका topic यानि विषय क्या है. कुछ ऐसा लिखें कि पाठक ये जानने को आतुर हो जाए कि आखिर लिखा क्या होगा इस पोस्ट में. चाहे वो खाने पीने के बारें में हो, रिश्ते के बारे में हो , ज्वलंत मुद्दा हो पर जो भी विषय का चयन करें वो स्टीक हो. कही ऐसा न हो कि कि हम अपने विषय की ही सार्थकता खो दें… बात कुछ हो लिख कुछ और रहे हों..
जरुरी बात ये भी है कि अगर हमनें अपना ब्लॉग अपने लेखन के हुनर को दिखाने के लिए बनाया है तो लेखन पर ही ध्यान दीजिए कई लोगो के मन मे होता है कि ब्लॉग बनाना यानि कमाई का साधन … जबकि ऐसा नही होता अगर हम सिर्फ पैसा कमाने के एंगल से ब्लॉग बना रहें हैं तो उसके अलग तरीके हैं और हमें इसी क्षॆत्र के किसी सुलझे व्यक्ति से सलाह ले कर ही ब्लॉगिंग आरम्भ करनी चाहिए… और अगर लेखन के ही ब्लॉग बनाया है तो अपना सारा दम खम लेखन पर लगा देना चाहिए.
अब बात आती है कि हम जिस भी विषय पर लिख रहें है उस पर पकड या हमारी जानकारी अच्छी हो … क्योकि अगर हमनें सही और अच्छा लिखा है तो पाठक बार बार हमारे ब्लॉग पर आएगें और अगर सही और विस्तार से जानकारी ही उन्हें नही मिलेगी फिर वो दुबारा हमारे ब्लॉग पर नही आएगें.
एक बात ये भी है कि हमें नियमित रहना होगा ये नही कि आज एक पोस्ट लिखी फिर दस दिन बाद लिखा और फिर महीने बाद लिखा अगर हम नियमित लिखते रहेंगें तो ना सिर्फ हमारी नॉलिक बढेगी बल्कि पाठको का दायरा भी बढेगा. नियमित और लगातार लिखने से हमारी पोस्ट सर्च इंजन में आएगी और साथ ही साथ एलेक्सा रैंकिंग Alexa Traffic Rank भी बेहतर होती जाएगी.
इस इस बात का भी ख्याल रखना होगा कि लेखन में आम बोल चाल जैसा तरीका झलके क्योकि अकसर ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए भारी भारी शब्दों का इस्तेमाल करते हैं जो हमें अपनेपन से दूर दिखावे की दुनिया में ले जाता है … और इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि हम ही लेखक हैं हम ही सम्पादक और हम ही प्रकाशक इसलिए लेखन के विषय को सही करके बार बार पढ कर ही अपनी पोस्ट पब्लिश करनी चाहिए..
इसमे कोई शक नही कि हम पब्लिश publish होने के बाद भी edit कर सकते हैं पर अगर हम पहली ही सारी बातें देखभाल कर लिखेंगें तो हर्जा ही क्या है… first impression is the last impression…
अगर हम अपने लिखे ब्लॉग को सोशल नेटवर्किंग साईटस से भी जोडेगें जैसाकि अगर हम फेसबुक, टविटर या कोई भी सोशल नेतवर्किंग से जुडे हैं उस पर अपने लिखे ब्लॉग का लिंक पोस्ट करेंगें तो और भी बेहतर होगा.. उससे और ज्यादा से ज्यादा लोग उसे पढ सकेंगें
बस आप लिखिए नियमित रूप से अपडेट करते रहिए और दुनिया में लेखन के माध्यम से अपनी अलग पहचान बनाईए…
हिंदी ब्लॉगर- ब्लॉगिंग और मेरा Passion – Monica Gupta
हिंदी ब्लॉगर- ब्लॉगिंग और मेरा Passion हिंदी ब्लॉगर- ब्लॉगिंग और मेरा Passion ब्लॉगर मोनिका गुप्ता. बात ज्यादा पुरानी भी नही जब मैंने इंटरनेट की दुनिया में सहमे सहमे प्रवेश किया. मन में जहां बहुत उत्साह था वही एक डर भी था कि न जाने ये दुनिया कैसी होगी ? गूगल प्लस, फेसबुक, टवीटर, आदि बहुत सी साईट्स ने आकर्षित किया पर सबसे ज्यादा मैं ब्लॉग शब्द से प्रभावित हुई. read more at monicagupta.info
……… और अगर ब्लॉगिग के सिलसिले में कोई भी जानकारी चाहिए तो आप बिल्कुल पूछ सकते हैं …
Chandan kumar jha says
मैम , नमस्ते
मेरा नाम चन्दन कुमार झा है
मैं लिखता हूं। अपनी भावना पर
जो भी मन में आता है
जैसे :- सायरी ,मोटिवेशन , गीत , वंदना, दर्दे दिल की बातें, सामाजिक, राजनीतिक,और व्यक्ति विचार
अच्छा बुरा दोनों लिखता हूं
इसको कैसे पवलीस करें ,
कृपया आप मेरा मार्ग दर्शन करें
धन्यवाद 🙏