How Teenagers should Behave with Parents – Teenagers अपने पेरेंटस के साथ कैसा व्यवाहर करें… आज मैं बात कर रही हूं टीनएजर्स से …जब से आपने स्कूल जाना शुरु किया या समझ आनी शुरु हुई एक बात तो जरुर भी सिखाई गई होगी कि Respect your elders अपने बडो का आदर करो … अपने बडो का आदर करो पर क्या वाकई में हम आदर करते हैं… जरा बताईए बात बात पर कितना नाराज कितना गुस्सा हो जाते हैं आप…
कई बार किसी बात का जवाब नही देते..
गुस्से में जोर से दरवाजा बंद करते हैं, नाराज हो जाते हैं…
जरा सा भी कुछ कहना उन्हें सहन नही होता. और पेरेंट्स उन्हे अपने दुश्मन लगने लगते हैं
How Teenagers should Behave with Parents
देखिए बताने को तो बहुत सारी बातें हैं पर मैं आपको सिर्फ 5 ही बातें बताऊंगी फिर आप देख लीजिएगा कि उनके साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए उनको रिस्पेक्ट देनी जरुरी है या नही…
तो सबसे पहली बात कि उनके साथ अच्छा व्यवहार इसलिए करें कि उन्हें आदर दें इसलिए कि
1. वो deserve करते हैं
वो इसलिए कि वो हमारे बडे हैं हमारे माता पिता है … हमें पता ही नही होता हम भूल जाते हैं कि हमारे लिए उन्होनें कितने sacrifices किए होंगें. हमारा ख्याल रखा होगा हमारी हर खुशी को प्राथमिकता दी होगी… और हम हमेशा for granted ले लेते हैं कि ये तो हैं ही… इसलिए रिस्पेक्ट नही करते मम्मी ने तो खाना पूछना ही पूछना है चाहे कितनी भी बतमीजी करो पापा ने तो फीस देनी ही देनी है … चाहे कैसे बोलो… तो ये गलत है…
2. जैसा देंगे वैसा मिलेगा …
समय हमेशा एक सा नही रहता … आज अगर आप यूथ हैं यंग है तो कल समय कुछ और होगा … आप भी बडे होंगें …जैसा देंगें वैसा ही मिलेगा… अगर आदर मान देंगें तो वही मिलेगा नही देंगें तो आप उम्म्मीद भी नही कर सकते…
3. वो बहुत experienced होते हैं ..
हमारे पेरेंटस हमसे दुगुनी उम्र के तो हैं हीं यानि उन्हें हममे से ज्यादा अनुभव है… Knowledge हमसे ज्यादा जानकारी है कि क्या सही और कितना सही है… मान लीजिए आपके एक कालिज का जानकार पार्टी दे रहा है फार्म हाऊस पर और क्योकि आप उसे ज्यादा अच्छी तरह नही जानते इसलिए पेरेंटस मना कर देते हैं कि नही जाना.. और हम मुंह फुला कर बैठ जाते हैं कि हमेशा ही मना करते है कही आने जाने नही देते .. बिना ये जाने कि अगर वो मना कर रहे हैं तो क्या वजह हो सकती है… अब यहां अनुभव की बात आती है… वो दूर की सोच रखते हैं और किसी अनहोनी से बचने के लिए मना करते हैं पर और हमारे कुछ अच्छे दोस्त साथ हैं तो मना नही करेंगें .. इसीलिए वो कहते हैं कि फोन करते रहना … हम उस पर भी नाराज हो जाते हैं कि बच्चा बना कर रखा हुआ है… उनके अनुभव का फायदा उठाना चाहिए
4. वो हमसे प्यार करते हैं
हमारी केयर करते हैं हमारा ख्याल रखते हैं they are our well wishers… शायद दुनिया में सबसे ज्यादा… इसलिए हर बात पर सतर्क रहते है… मान लीजिए .. बात बात पर पढाई के लिए टोकते हैं किसलिए किसलिए इसलिए कि इस एज में सबसे जरुरी है हमारी पढाई .. अगर हमने अच्छी पढाई कर ली सोच समझ कर कर ली तो हमारा भविष्य बन जाएगा … और बहुत ज्यादा मोबाईल या हर समय फेसबुक मैसेज करते रहेंगें तो पढाई तो डिस्टर्ब होगी ही इसके साथ साथ आखों पर भी जोर पडता है … सेहत पर असर पड सकता है . तो हुई न हमारी भलाई की बात…
- हमारे अच्छे भविष्य के लिए
अच्छे भविष्य के लिए ऐसे कि हमारे पेरेंटस सदा हमारे साथ नही होंगें.. हमे बाहर पढने के लिए भी जाना होगा. नौकरी के लिए जाना होगा… जिंदगी में हमे बहुत तरह के लोग मिलेगें कुछ हमसे बडे भी अगर वो वेल्यू देना हम शुरु से ही सीख जाएगें यानि होंगें कुछ अगर हम घर पर आदर नही दे रहे तो वही स्वभाव बाहर भी झलकेगा… तो कोई हमसे बात करना पसंद नही करेगा… हमारा भविष्य अच्छा हो इसलिए माता पिता के प्रति हमारा व्यवाहर अच्छा होना चाहिए..
इसलिए उनके साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए कोई गलती हो जाए तो माफी मांग लेनी चाहिए.. उन्हें महसूस करवाईए कि आप भी उन्हें बहुत प्यार करते है और आपको उनकी चिंता है और घर के छोटे मोटे कामों मे मदद करवाईए वो हमें जिंदगी का ऐसा पाठ पढाते हैं जो किसी किताब में नही मिलता…
एक गाना है ना ये तो सच है की भगवान है है मगर फिर भी अन्जान है धरती पे रूप माँ-बाप का उस विधाता की पहचान है… ऐसे गाने देख कर कितनी बार भावुक हो जाते हैं ना.. और फिर भी हम अगर आदर मान नही देते तो गलती किसकी है जरुर सोचिएगा … मुझे भी बताई कि आपका क्या विचार है आप अपने मम्मी पाप की केयर कैसे करते हैं जरुर बताईएगा मुझे इंतजार रहेगा …
How Teenagers should Behave with Parents – Teenager बच्चे parents से कैसे behave करें
Leave a Reply