How to Be a Good Life Partner – अच्छा जीवनसाथी कैसे बनें – How to Be a Better Spouse – एक अच्छा जीवन साथी कैसे बनें… Qualities of a Good Life Partner – एक अच्छे जीवन साथी के गुण – Husband Wife Relationship Tips In Hindi – Monica Gupta Videos – आमतौर पर शादी से पहले यानि सगाई होने के बाद या शादी होने के कुछ दिनों तक सब कुछ बहुत अच्छा चलता है पर फिर कुछ ऐसा होने लगता है कि प्यार की जगह लड़ाई झगडा जगह ले लेता है… तनाव भी आ जाता है तल्खी और दूरिया बढ जाती हैं तो कैसे बनें अच्छे जीवन साथी…. किन किन बातों का ख्याल रखें कि उनकी जिंदगी पूरी खूबसूरती से खुशी खुशी बीते…
इसके लिए देखिए बातें तो हैं बहुत सारी पर मेरे हिसाब से जो बहुत जरुरी है वो मैं आपको 11 बातें शेयर कर रही हूं आप देखिएगा कि क्या भी इन बातों को फॉलो कर रहे हैं या नहीं..
1.Way of communication – interaction – दोनो का बातचीत का तरीका, बोलना, सुनना, जब बोलें तो समझदारी से करें सोच समझ कर करें.. वो कहते भी हैं न कि
लफ़्ज़ों के भी होते हैं ज़ायके
बोलने से पहले चखना चाहिये…
कई बार कुछ ऐसा harsh बोल दिया जाता है जो दूसरे को hurt कर जाता है. और वो इतना हर्ट करता है कि जिंदगी भर वो बात नहीं भूलती.. तो बोलने से पहले सोच लीजिए कि जो बोलने वाले हैं.. एक दूसरे की feelings की respect करनी है..
फिर सुनना और respond करना react करना नहीं – बात पूरी सुने बिना रिएक्ट कर देना.. किसी भी बात को लेकर उसे respond करना चाहिए न बिना बात सुने react कर देते हैं उससे बात खराब हो जाती है तो आप proper response दें और अगर फिर भी मन में कोई कंफ्यूजन चल रहा है तो आप बोलिए कि और बताईए इस बारे में… ताकि समझ सकें और अगर दोनो के किसी से कोई गलती हो गई तो सहजता से स्वीकार कर लीजिए..
अपनी ego को एक तरफ रख कर.. माफी मांगने से कोई छोटा बड़ा नहीं हो जाता..
अकड़ तो सभी में होती है पर झुकता वही है जिसे रिश्तों की फिक्र होती है
एक दूसरे की रिस्पेक्ट करनी है…
2 Care करें एक दूसरे की.. केयर कैसे समय दीजिए.. Quality टाईम दीजिए, अपने मन की बात शेयर करनी चाहिए.. एक दूसरे के साथ जितना समय बिताएगें उतना ही एक दूसरे को अच्छे से समझ पाएगें… एक दूसरे का ख्याल रखना. कैसे ? अब जैसे मान लीजिए कि पत्नी कुछ किचन में बना रही हैं उधर से बच्चा रो रहा है तो पति बच्चे को सम्भाल सकते हैं यही एक बहुत बडी मदद होगी.. ये एक तरह से केयर ही होती है..
एक दूसरे को एप्रीशिएट कीजिए.. उनकी intentions देखे रिजल्ट नहीं.. जैसे मान लीजिए एक पत्नी ने अपने पति के जन्मदिन पर खुद केक बनाना सीखा और उन्हें सरप्राईज दिया अब केक मान लीजिए बहुत soft नहीं बना पर पति ने ये देखा कि इसने मेहनत तो की.. तो बजाय ये देखने के कि अच्छा नहीं बना ये देखे कि केक बनाया किस इंटेशन से है…
- एक दूसरे की जरुरतों को समझना.. एक दूसरे को क्या चाहिए क्या नहीं चाहिए समझना चाहिए.. और उसे पूरा भी करना चाहिए.. मान लीजिए घर में बहुत काम रहता है पर काम वाली नहीं रखी क्योंकि पत्नी भी नहीं कहती पर पति देख तो रहे हैं तो वो अरेंज करवाए तो पत्नी को कितना अच्छा लगेगा… ऐसे ही पत्नी है पति की हर रो ऑफिस आने जाने की दिक्कतों को समझती है घर में सेविंग करती है और स्कूटी के लिए..
- transparent रहें अपने रिश्ते को लेकर…
सबूतों की जरुरत पड रही है यानि रिश्तों में दूरी बढ रही है
कोई चीटिंग नहीं… कोई चीज छिपाना नहीं… जो है वो सामने है.. बहुत बार शक झगडे की वजह बनता है तो अपने रिश्ते के प्रति बिल्कुल ईमानदार रहिए… शादी के बाद विश्वास को बढाना है इतना कि एक दूसरे पर आंख मूंद कर विश्वास किया जा सके… कोई कुछ कहे पर माने ही ना कि ये तो पॉसिबल ही नहीं..
5. अच्छा जीवन साथी बनने के लिए एक दूसरे के पेरेंटस को उचित आदर मान भी देना होगा.. शादी के दो परिवार एक हो जाते हैं मम्मी पापा भाई बहन सब कॉमन हो जाते हैं..हमारे मम्मी पापा हमारे भाई बहन… !!मेरे या तुम्हारे नहीं..
- एक दूसरे से अपनी expectations इतनी ही रखनी चाहिए कि आराम से पूरी कर सकें.. दूसरे को बदलने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.. जैसे कि पति जॉब करते है और ईमानदार हैं और पत्नी की बहुत उम्मीदें हैं और वो चाह्ती है कि पति खूब पैसा कमाएं.. भले ही दो नम्बर का हो… ये उम्मीद रखना सही नहीं..
जो है उसे स्वीकारें.. कौन है, जिसमे कमी नहीं है….
आसमां के पास भी, ज़मीं नहीं है…. जो प्राप्त है वो पर्याप्त है… जो है उसमे खुश रहना सीखिए ये मान कर चलिए कि कोई परफेक्ट नहीं होता
अंडर स्टेडिंग नेचर होनी चाहिए…
- बदलाव स्वीकार करें.. समय के साथ साथ हमारी प्राथमिकताएं बदलती रहती हैं… पहले शादी हुई तब पत्नी पति ही थे फिर एक नन्हा मेहमान आ गया.. तो अब प्राथमिकताए बदल गई.. ध्यान केंद्रित हो गया बच्चे पर.
कई बार पति नाराज हो जाते है कि तुम्हारे पास तो मेरे लिए समय नहीं या
पत्नी नाराज हो जाती है कि आप पहले तो घुमाने ले जाते थे अब घुमाने नहीं ले जाते..
तो अब प्राथमिकताएं बदल गई हैं और आने वाले समय में और भी बदलेगी.. तो इसे समझना सीखे.. शिकायत लगाने की बजाय… अगर इस बदलाव को स्वीकार कर लेंगे तो कोई परेशानी आएगी ही नहीं..
- जिंदगी में उतार चढाव, दुख सुख आते ही रहते हैं तो जब कभी माहौल तनाव का हो तो मिल कर सामना करें.. कई बार काम के सिलसिले में या सेहत के या कुछ जो सोचा था नहीं पूरा कर पाए या अन्य कोई भी बात हो जाए… इस बात का ध्यान रखे कि पार्टनर डिप्रेशन में न चला जाए, बहुत ज्यादा स्ट्रेस न ले ले… एक दूसरे का सहारा बने और समझाईए कि ये वक्त भी बीत जाएगा.. दिस टू शेल पास..
- बुरी आदते.. कई बार कुछ बुरी आदतें हंसती खेलती जिंदगी के बीच में आ जाती है…तो अगर शादी से पहले कोई आदत थी तो उसे छोडना या कम करना जरुरी है जैसे की शराब पीना.. नशा करना, जुआ खेलना जैसी कुछ बातें हैं या फिर हम समय मोबाइल से लगे रहना, बहुत तरह की आदते हैं ज्यादातर घरों में तनाव की वजह यही बात बनती है..
- फिर common interest कॉमन शौक भी खोजिए और मिलकर कीजिए.. जैसे मान लीजिए कि दोनो ने देखा कि ऐसी क्या बातें हैं जो दोनो को पसंद है या ऐसी क्या बातें है जो एक दूसरे को ना पसंद है फिर जो पसंद हैं वो मिलकर जरुर दीजिए.. चाहे एक साथ सैर करना हो, गार्डनिग हो…उसमे दोनो बिजी रखिए.. मिलकर कीजिए…
- अपने लाईफ पार्टनर के सपने पूरे करने में पूरा सहयोग देना चाहिए.. मान लीजिए अगर एक महिला शादी के बाद पढाई पूरी करना चाहती है तो उसका साथ देना चाहिए.. या पति को ट्रेनिंग के लिए कुछ समय परिवार से अलग रहना पडेगा फिर उसे तरक्की मिल जाएगी… तो उनका साथ देना चाहिए… तो अपने सुखद भविष्य के लिए सपने भी मिलकर देखे और उसे मिलकर ही पूरा करें
किश्तों से मकान बनता है….. रिश्तों से घर….. !! रिश्ते हमेशा हम ही बनाते हैं यानि पति और पत्नी मैं किसी रिश्ते को नहीं बनाता … जरुर सोचिएग इस बारे में…
सुखी जीवन का छोटा सा सूत्र न अपेक्षा न उपेक्षा
“सब्र” और “सहनशिलता” कोई कमजोरी नही होती,
ये तो “अंदरूनी ताकत” है जो सब मे नही होती.
जो झुकते हैं जिंदगी में वो बुजदिल नहीं होते
ये हुनर होता है उनका हर रिश्ता निभाने का
How to Be a Good Life Partner – अच्छा जीवनसाथी कैसे बनें – How to Be a Better Spouse – एक अच्छा जीवन साथी कैसे बनें… Qualities of a Good Life Partner – एक अच्छे जीवन साथी के गुण – Husband Wife Relationship Tips In Hindi – Monica Gupta Videos
Leave a Reply