अच्छे व्यक्ति के गुण क्या हैं हम कैसे बनें अच्छे इंसान … अच्छे इंसान के गुण क्या हों .. आईए आज यही बातो बातों में आपको बताती हूं
Click & listen audio of 2 mins & 12 secs
कैसे बने अच्छे इंसान-ऑडियो
अच्छे व्यक्ति के गुण क्या होने चाहिए … !!! How to be better person audio
जिंदगी में हम सभी सफल होना चाहतें हैं आगे बढना चाहते है इसके लिए हम अच्छे बनना चाहते हैं पर अच्छे की क्या पहचान है हम अच्छे कैसे बने ये सुनने के लिए आपको क्लिक करना होगा ये ऑडियो..
इंसान की पहचान
अच्छे व्यक्ति के गुण जानने के लिए देखिए ये वीडियो … मोनिका गुप्ता का नमस्कार ….
एक लडका काम की तलाश में दूसरे गांव में गया. गांव के बाहर कुछ लोग बैठे थे. लडके ने पूछा मैं इस गांव मे रहना चाह्ता हूं यहा कैसे लोग रहते है इस पर एक गाव वाले ने पूछा कि आप जिस गांव से आए हो वहां कैसे लोग रहते थे इस पर वो लडका बोला कि वो जरा भी अच्छे नही थे बडे ही गंदे लोग थे यह सुन कर एक आदमी बोला कि आपको यहां भी ऐसे ही लोग मिलेगें और लडका ये बात सुन कर चला गया.
कुछ समय बाद उस गांव में एक दूसरा लडका आया उसने भी बाहर बैठे लोगों से यही पूछा कि मैं इस गाव में रहना चाह्ता हूं गांव में कैसे लोग रहते हैं एक गांव वाले ने फिर वही बात पूछी कि आप जहां से आए हो वहां कैसे लोग रहते थे .. लडके ने बताया कि बहुत ही अच्छे और मिलनसार लोग है पर मेरी मजबूरी है कि मुझे गांव छोडना पडा. इस पर गांव वाले ने कहा कि यहां भी ऐसे लोग रहते हैं आईए आपका स्वागत है ..
असल में, हम जैसे होंगे हमे लोग भी वैसे ही दिखाई देंगें अगर हम अच्छे है तो हमे अच्छे लोग ही मिलेंगें अब प्रश्न यह उठता है कि हम अच्छे कैसे बनें … प्रश्न बहुत अच्छा हैइसके लिए कुछ बातो पर ध्यान देंगें तो हम अच्छे बन सकते है जैसा कि हम दूसरो के प्रति ओनेस्ट रहें.. ईमानदार रहे… मजाक न बनाए हमेशा दूसरो की सुने …
मदद के लिए हमेशा आगे बढे अपने पर विश्वास रखें और हमेशा चेहरे पर स्माईल रखते हुए पोजीटिव रहें Negativity Virus की तरह फैलती है इसलिए इससे बचें बे फालतू की बहस करने से भी बचे.. समाज में हर तरह के लोग मिलते हैं लोगो की बुराई बजाय बुरी बातें देखने के हर व्यक्ति मे अच्छाई खोजे … और जो भी अच्छाई देखे उसे appreciate भी जरुर करें आदर मान सभी को दें .. चाहे गरीब हो सब्जी वाला हो या सडक पर झाडू लगाने वाला जमादार. दूसरो से compare या जलन करने की बजाय खुद से प्यार करें और हमेशा अपना बेस्ट दें…
जाते जाते एक बात … एक अच्छी शुरुआत के लिए कोई भी दिन बुरा नही….. वैसे कहते भी है ना कि
आखे भी खोलनी पडती हैं रोशनी के लिए , महज सूरज निकलने से अंधेरा नही जाता
कल फिर मिलूगी एक नई रोशनी के साथ तब तक अपना ख्याल रखिए और खुश रहिए बाय ….
आईए रिश्वत दें – ऑडियो – Monica Gupta
क्लिक करिए और सुनिए 2 मिनट और 26 सैंकिंड का ऑडियो आईए रिश्वत दें – ऑडियो जहां मोदी जी बार बार कह रहे हैं कि न खाऊंगा न खाने दूंगा रिश्वत दूंगा न लेने दूंगा और अरविंद जी भी यही मिशन ले कर चले है कि इसे बंद करवाना ही प्राथमिकता है तो फिर मैं यहांं किस रिश्वत की बात कर रही हूं … पहली बार नही अक्सर देती रहती हूं और देती रहूग़ी क्योकि रिश्वत देने के बाद काम बहुत आसान हो जाता है इसलिए …. अगर आप जानना चाहते हैं कि ये क्या माजरा है तो आपको क्लिक करके सुनना पडेगा … Read more…
आप बताईए कि आपको ये ऑडियो कैसी लगी ?? और आप क्या क्या सुनना चाहतें हैं ?? मुझे इंतजार रहेगा !!!
Leave a Reply