कडवे प्रवचन और आम आदमी
Kadve Pravachan / महाराज तरुण सागर जी के कडवे प्रवचन
कुछ समय से महसूस हो रहा है कि सोशल मीडिया पर अगर कोई सच्ची और अच्छी बात के खिलाफ बोलता या आवाज उठाता है तो सोशल मीडिया का बडा तबका उसी के पीछे पड जाता है जोकि अच्छी बात है. जैसा कि जब शोभा डे ने खिलाडियो का मजाक उडाया था तब उनके टवीट की बहुत आलोचना हुई थी..
अब विशाल ददलानी जिन्होने पांच साल केजरीवाल जैसा शानदार गाना आप पार्टी को दिया … वो महाराज तरुण सागर पर विवादित टवीट देकर फंस गए और इस कदर फंस गए कि उन्होने सक्रिय राजनीति से सन्यास लेने तक की बात बोल डाली… वैसे तरुण महाराज अपने कडवे वचन और अपने दमदार बोलने के तरीके से बहुत पसंद किए जाते हैं.
आज न्यूज पर वो बोल रहे थे कि लोकसभा और विधान सभा में खतरनाक लोग मौजूद है 160 एमपी तो ऐसे हैं जिन पर आपाराधिक मामले दर्ज हैं गुंडे, चोर, बदमाश लोक सभा और विधान सभा की सीढी चढ गए हैं … समाज के लिए खतरा हैं …
Vishal Dadlani said he self left aap, he regrets on jain muni tweet – Navbharat Times
जैन मुनि के अपमान के बाद विशाल ददलानी ने जताया खेद, कहा खुद से छोड़ी AAP संगीतकार और गायक विशाल ददलानी ने रविवार को कहा कि उन्होंने खुद ही आम आदमी पार्टी (आप) को छोड़ा है… Read more…
बहुत सही कहा और अच्छी बात तो ये हैं कि अभी उन्होनें हरियाणा विधान सभा में विचार रखे थे और अब संसद से भी न्योता मिलने की बात सामने आ रही है… ! वैसे गलत बात बोलने पर आप पार्टी ने त्वरित कार्यवाही की पर क्या अन्य पार्टी भी अपने नेताओ की बदजुबानी पर कुछ ऐसा ही निर्णय लेगी … यक्ष प्रश्न है !
Leave a Reply