How to Connect with your Child – बच्चों को अपना कैसे बनाए – Parenting Videos in Hindi – Monica Gupta – ways to connect with your child
आजकल एक बात बहुत ज्यादा सुनने में आती है कि बच्चे अपने पेरेंटस के पास बैठते ही नही… बात ही नही करते… अपने फोन में, अपनी दुनिया में मस्त रहते हैं तो बच्चों के साथ कैसे जुडे… कैसे connect हों..
How to Connect with your Child – बच्चों को अपना कैसे बनाए – Parenting Videos in Hindi – Monica Gupta
तो उसके लिए कुछ टिप्स… पेरेंटस के लिए..
पहली बात तो होती हैं छुट्टियां
छुट्टियों मे एक मौका मिलता है ज्यादा से ज्यादा समय बिताने का तो होलीडेज बेस्ट हैं…चाहे आप घर पर हैं या बाहर holidays को मिल जुल कर enjoy कर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा बच्चों के साथ बिता सकते हैं…
बच्चो का जो interest है उसमे interest दिखाईए.. बच्चे को मान लीजिए गिटार का शौक है तो क्या बेकार की चीज है doctor बनना है तुझे.. या अगर कुकिंग का शौक है तो यह कह कर उसे discourage नही कीजिए कि क्या लडकियों वाले शौक हैं… बल्कि उसके interest में अपना interest दिखाईए. इससे रिश्ता मजबूत होता है…
बच्चे से बात कीजिए… बात यानि एक formality औपचारिकता नही कि स्कूल मे क्या पढा. कितने नम्बर आए… जैसाकि मान लीजिए पापा और बेटा बैठे हैं और पापा बोलते हैं अपनी वाईफ से बोलते हैं कि भई हम आज अपने बेटे के साथ बाते करेंगें हमे कोई डिस्टर्ब न करे… इससे बच्चे को अच्छा लगेगा… अपनी महत्ता लगेगी… फिर बात कीजिए कि आजकल क्या चल रहा है… उसके क्या शौक है… उसके कौन सा दोस्त अच्छा लगता है… किस खेल को सबसे ज्यादा पसंद करता है और किसलिए… कुछ इधर उधर की बातें उसके शौक की बातें..
बच्चों को अपने बचपन के बारे मे बताईए..
बच्चों को बहुत इंटरस्ट आता है अपने मम्मी या पापा के बचपन के बारे में जानने में… इससे रिश्ता मजबूत होता है और ज्यादा से ज्यादा एक दूसरे को समझ भी सकते हैं… खूब बाते करनी चाहिए .. जैसे कि मान लीजिए मैं दूध नही पीता था तो एक बार आपके दादा ने मुझे एक कहानी सुनाई दूध की … कि किसलिए पीना जरुरी है… बाते करने से connection. मजबूत ही बनता है…
क्विज टाईम… ज्यादा बाते जानने के लिए क्विज टाईम भी बहुत अच्छा है जैसे एक पेपर पर दस question लिख लिए .. जैसा पापा की fav दाल पापा की फेवरेट सब्जी, फेवरेट हीरोईन, कौन सा रंग अच्छा लगता है.. मूवी… ऐसे ही पापा अपने बारे में लिखेंगें फिर एक तीसरा जना वो मम्मी भी हो सकती है.. वो मिलाएगी और फिर नम्बर मिलेगें… कि किसने कितने ठीक उत्तर हैं..या फिर एक दूसरे की पांच बाते क्या हैं जो अच्छी लगती हैं … या जो नही लगती उससे पता चल जाता है प्यार में कहा कमी रह गई और कैसे सम्बंध सुधारें..
बच्चों की राय भी जानिए…
बच्चों की क्या राय है… जैसे मान लीजिए आप एक पार्टी कर रहे हैं तो पूछिए कि हम इतने दोस्तों को बुला रहे हैं क्या ये ठीक है या आप किस को बुलाना चाह रहे हो या घर मे white wash करवाना है तो बताईए कौन सा रंग हो… या बच्चे के कमरे में कौन सा रंग करवाएं उसे booklet दिखाईए.. उससे आपसी प्यार और विश्वास बढता है…
दिखावा नही कीजिए.. बच्चों के सामने जो हैं वही स्वीकार कीजिए… आप केयर करेंगें और honest रहेंगें तो रिश्ता जरुर मजबूत होगा..
जब बच्चे से बात करें तो बात करें यानि मोबाईल, नेट बंद कर दें.. यानि बच्चे को पूरा समय दे.. उन्हें सुनें उनके साथ खेले…
Don’t Get Discourage नही होना.. कई बार हम कोशिश तो करते हैं बच्चे हमारे पास बैठे बात करें पर बच्चे सामने नही आते तो Discourage नही होना.. उन्हें लगातार विश्वास दिलाते रहिए कि हमें आपकी केयर है आपका ख्याल है… और आपसे बहुत प्यार करते हैं… तो उससे ये होगा कि बच्चे पर कभी भी कोई प्रोब्लम आएगी तो एक बार उसे अपने मम्मी पापा जरुर याद आएगें…
जब हम रिश्तों के लिए वक्त नही निकाल पाते तो वक्त हमारे बीच से रिश्ता ही निकाल देता है…
How to Connect with your Child
Leave a Reply