How to Deal with an Angry Husband – जब पति को गुस्सा आए कैसे डील करे…कल एक जानकार मिली वो बहुत परेशान थी.. जब वजह पूछी तो उसने बताया कि पति को गुस्सा बहुत आता है तो मैं क्या करुं ?? जब पति को गुस्सा आए.. किस तरह से डील करुं.. क्योंकि मैं भी अपना घर बिखरने नहीं देना चाहती.. तो जो मेरी उससे बातें हुई वो मैं आपसे भी शेयर कर रही हूं ..
How to Deal with an Angry Husband – जब पति को गुस्सा आए कैसे डील करे
सबसे पहले तो शांत रहे…
फिर ये सोचे कि ये जो गुस्सा आया है उसका कारण कही मैं तो नहीं.. मैंने तो कुछ ऐसा नहीं कह दिया.. अगर हां मैंनें ही कहा था.. सास को लेकर या पैसे को लेकर या किसी भी वजह से सुबह से कहा सुनी हुई थी तो माफी मांग लीजिए.. अपनी गलती होने पर झुकने में कोई हर्ज नहीं पर अगर आपको लगता है कि मेरी तरफ से कोई बात नहीं हुई थी..
मैं ने तो कुछ भी नहीं कहा.. तो आपको डरने कि या घबराने की कोई जरुरत नहीं…
अब आप ये सोचिए कि क्या वजह होगी.. कही ऑफिस तो वजह नहीं किसी काम को लेकर तनाव हो अगर वो भी नहीं है तो फिर ये सोचिए कि कही ये इनकी आदत तो नहीं.. बात बात पर गुस्सा करना..
और अगर मान लीजिए ये आदत ही है फिर आप ये सोचिए कि ये इनकी ताकत नहीं कमजोरी है क्योंकि गुस्सा अंदर ही अंदर शरीर को कितना नुकसान पहुंचाता है.. एक तरह से ये गुस्सा करके खुद को तकलीफ दे रहे हैं.. तो ऐसे में क्या करना चाहिए..
ऐसे में आप चुप रहे.. पता है कि पति को गुस्सा आ रहा है वजह कोई भी हो चाहे उनकी मेल इगो ही क्यों न हो पर आप शांत रहिए..
उस समय बहस या बराबर का बोलने पर लगाम लगा लीजिए.. अगर उस समय आप बोले तो आग में घी डालने जैसा होगा.. तो उसे हमें भडकाना नहीं है बल्कि शांत करना है..
उस समय आप कोई विषय भी बदल सकती हैं… कोई और बात ताकि उस बात से ध्यान हट जाए.. चाय पानी का पूछ सकती हैं
या फिर बातो बातों में आराम से आप गुस्से की वजह पूछ सकती हैं
पर अगर सही जवाब न मिले तो आप उनके चुप होने का इंतजार कीजिए.. situation नोर्मल होने तक इंतजार कीजिए..
फिर बात आती है आप बेशक वहां से हट जाईए.. कुछ और काम करने लग जाईए पर उनके शांत होने का इंतजार कीजिए..
पति के शांत होने के बाद कोशिश कीजिए कि वजह की जड तक जाईए. मिल बैठ कर सुलझाईए..
अपनी एक रेखा खींच लीजिए कि किस सीमा तक मैंनें चुप रहना है या कितना सहना है..
कई बार होता है कि पति बार बार गुस्से में हाथ उठाते हैं या कुछ अपशब्द बोलते हैं तो आप उन्हें जरुर कह सकती हैं कि आराम से रिस्पेक्ट से बात कीजिए.. Gentle warning भी दे सकती हैं..
या फिर लगता है बात इससे भी नहीं बन रही और ये हर रोज की बात हो गई है फिर घर के बडे बुजुर्ग से बात कीजिए या फिर किसी अच्छे counselor से सलाह लीजिए..
देखिए प्रयास तो करना ही चाहिए. बहुत बार लेडीज ये कहती हैं कि हम ही क्यों झुकें… क्या पति का कोई फर्ज नहीं.. तो बिल्कुल उनका भी फर्ज है पर आज भी हमारा समाज पुरुष प्रधान है बेशक बदलाव बहुत आया है और आ भी रहा है अगर हम पहले की तुलना में देखें तो बहुत फर्क आया है… पर अगर दूसरी तरफ से पहल की कोशिश न हो तो खुद कर लेनी चाहिए .. नहीं तो विकल्प है ही लडाई झग़डा तनाव और फिर घर छोड कर चले जाओ.. वो शायद कोई नहीं चाहता.. इसलिए कोशिश मिलजुल कर रहने की ही करनी चाहिए ताकि परिवार बना रहे.. वैसे गुस्सा तो हम महिलाओं को भी आता है तो ऐसे में हसबैंडस को क्या करना चाहिए.. इस बारे में जल्दी ही वीडियो बनाऊंगी..
वैसे गुस्सा माचिस की तीली की तरह होता है जिस तरह माचिस की तीली दूसरे को जलाने से पहले खुद जलती है.. उसी तरह गुस्सा है… दूसरे को जलाने से पहले वो खुद को जलता है..
रिश्ते तभी कामयाब होते हैं जब दोनों तरफ से निभाए जाएं.. एक तरफ से सेक कर तो रोटी भी नही बनाई जाती…
How to Deal with an Angry Husband – जब पति को गुस्सा आए
Leave a Reply