How to Improve Relations with Parents – Parents से रिश्ते कैसे बेहतर बनाएं – Monica Gupta – Good Relationship Tips In Hindi – Monica Gupta Videos Relationship with Parents as Adults – How to Improve Relationship with Parents – जीवन में माता पिता का महत्व – माता पिता के प्रति कर्तव्य – रिश्तों को बेहतर तरीके से कैसे निभाएं. एक मेरी सहेली है जब भी सर्दी शुरु होती है हमेशा एक ही शॉल हमेशा लेती है लगभग 5 साल से तो मैं ही देख रही हूं उसकी बिटिया भी गुस्सा करती है कि मम्मी आप शॉल तो दूसरी लो पर वो नही लेती पता है उसका क्या कारण बताती है… वो बताती है कि ये उसकी मम्मी की शॉल है इसे पहन कर खुद ब खुद गर्मी और नर्मी आ जाती है इसलिए कोई दूसरी शॉल लेने का तो सोच ही नही सकती… वैसे ऐसा बहुत बार होता है दादा जी का पैन अगर उनके पोते को मिल जाए तो खुद ब खुद लेखन में सुधार आ जाता है या बडे बुजुर्ग की कुर्सी पर अगर बैठो तो उनकी गरमाई महसूस होती है…
How to Improve Relations with Parents – Parents से रिश्ते कैसे बेहतर बनाएं – Monica Gupta
कुल मिलाकर बहुत अच्छा लगता है इसलिए हमें अपने रिश्ते उनके साथ हमेशा ऐसे ही बनाए रखने चाहिए. पेरेंटस के साथ कई बार तो हमारे रिश्ते सही चलते हैं पर कई बार मन मुटाव भी हो जाता है तो कैसे रखें ख्याल की रिश्ता मजबूत भी रहे और प्यार भी बना रहे…
पहला तो यही कि उनका ख्याल रखिए..
पास हो या दूर.. हमेशा उनका ख्याल रखिए.. और नेट एक blessing बन कर उभरा है.. दूरदराज बैठे बच्चे भी अपने पेरेंटस से वीडियो कॉल या फोन के माध्यम से जुडे रह सकते हैं…
उन्हें अहसास दिलाईए जैसा कि मेरी सहेली हमेशा उनकी शॉल लेती हैं… ये रिश्ते की गर्मी ही तो है…
उनके साथ समय बिताईए
आजकल की व्यस्त जिंदगी में समय ही नही है पास बैठ कर बात करने का इस वजह से दूरिया बढ जाती हैं तो जब भी मौका मिले उनके साथ समय बिताईए.
जताईए कि उन्हें आपका ख्याल है… मान लीजिए एक पिता है सुबह कसरत नही करते तो सारा दिन उनके शरीर में दर्द रहता है मम्मी को शूगर है पर वो कंट्रोल नही करती.. तो उन्हें अहसास दिलाईए कि आप उन्हें बहुत प्यार करते हैं आपकी तबियत खराब हो तो उन्हें भी अच्छा नही लगता..
उनके अनुभव शेयर करें जब भी उनके पास बैठे उनके अनुभव शेयर करें… कोई पुरानी फोटो निकाल कर ये कब की है… उनसे जानिए … और उनके अनुभव ध्यान से सुनिए… जिस चीज में उनका शौक है मान लीजिए भक्ति में है तो प्रेरक कहानियां सुनिए… राजनीति में है तो राजनीति की बातें सुनिए…
खुद solve कीजिए अपनी प्रोब्लम –
हमारी कोई भी प्रोब्लम है उसे खुद ही निबटाईए.. ये नही कि पैसे की दिक्कत है तो आप अपने पेरेंटस के पास जाकर उन्हें बोल रहे हैं कि बहुत जरुरत है पैसे नही हैं.. बल्कि खुद solve कीजिए.. आप यकीन नही करेंगें पर हमारे रिश्ते मजबूत बनेंगें क्योकि ज्यादातर रिश्ते टूटते ही इस वजह से हैं…
उनकी प्रोबलम solve कीजिए
उस उम्र में उन्हें किस चीज की जरुरत है क्या चैक अप या क्या टेस्ट करवाना है उनसे पूछिए..
For granted भी नही लीजिए इस रिश्ते को…
कई बार क्या होता है कि पति पत्नी दोनो दफ्तर जाते हैं तो बुजुर्ग पेरेंटस को इसलिए बुला लिया कि घर की देखभाल हो जाएगी… चोरियां बहुत बढ गई है…
या बच्चा छोटा है और कोई आया रखने की बजाय माता जी को बुला लेते हैं .. इससे क्या होगा .. रिश्ते अच्छे बनेंगें नही .. खराब होंगें…
सलाह तभी लें जब बहुत ज्यादा जरुरत हो..
मान लीजिए आप किसी रिश्तेदार की शादी में जा रहे हैं और आपका मन है शगुन 1100 ही दें आप वैसे ही अपने पापा से पूछ लेते हैं कि कितना दें और वो कहते हैं कि 2100 तो देना ही चाहिए तो आप क्या करेंगें… आपकी जेब 1100 कहती है अब बात रखी तो आपको दिक्कत नही रखी तो झगडा कि मेरी बात नही मानता..
How to Improve Relations with Parents – Parents से रिश्ते कैसे बेहतर बनाएं – Monica Gupta
Leave a Reply