How to Keep Kids Busy at Home – छोटे बच्चों को busy कैसे रखें – Parenting Tips in Hindi – बच्चों को कैसे बिजी रखें … आमतौर पर अक्सर बच्चे बोर हो जाते हैं क्या करु… क्या करु … ऐसे में मम्मी को भी गुस्सा आ जाता है क्योकि होम वर्क भी हो गया और कुछ काम भी नही तो क्या करें … तो ऐसे में क्या करना चाहिए …
How to Keep Kids Busy at Home – छोटे बच्चों को busy कैसे रखें
1. Imaginations के साथ बच्चों को व्यस्त रखिए
सबसे पहले तो ये जान लीजिए बच्चे बहुत curious and energetic होते हैं.. क्रिएटिव होते हैं उन्हें खाली बैठना जरा भी पसंद नही होता … इसलिए हमें उन्हें क्रिएटिव बनने देना चाहिए… बार बार टोकने की बजाय की ये नही करो… ये ऐसे नही करो.. उन्हें करने दो Imaginations देखिए कि कहा तक जाती है ..
2. Art में व्यस्त रखिए
- उन्हें कलर्स और कागज दे दो बनाने दो उन्हें कुछ भी .. देखो क्या क्या कल्पना के रंग भरते हैं वो … उन्हें कुछ भी बनाने को बोलिए , रंग भरने को बोलिए या कागज का क्या करते हैं ये देखिए… और अगर आपने उन्हें कुछ सीखाया हुआ है कागज से बननए का तो उन्हें कितना याद है.. origami भी सीखाईए
3 . Reading के साथ बच्चों को व्यस्त रखिए
बच्चों के लिए कहानी की किताबें लाकर रखिए. जिसमे चित्र भी हो… जितनी रंग बिरंगी होगी उतना पढने का मन करेगा… बच्चे को बोलिए कि आप बोल कर सुनाओ… जैसे एफएम पर बोलते है उन्हें भी बोलने दीजिए.. ऐसा करने से उनकी हिचक भी खुलती है और आत्मविश्वास भी आता है.
4 . कुछ लिखने को भी दे सकते है मान लीजिए आप बोलिए एक कविता अपने दोस्त पर लिखो या अपनी फैमली पर या आप बाहर धूमने जाना चाह्ते हो लिख कर बताओ कि कहां ? उससे उसकी फीलिंग भी बाहर आएगीं और वो क्रिएटिव भी बनेगा…
या जो बच्चे का दोस्त या नाना नानी या दादा दादी अगर दूर रहते हैं तो उनके लिए एक लैटर लिखें
या न्यूज पेपर में से बोलिए कि देख कर बताईए कि सबसे अच्छी खबर कौन सी लगी और किसलिए ??
5. Audio ऑन लाईन Books
आजकल तो नेट पर भी बहुत कुछ है बच्चो के सीखने के लिए… आप अच्छी अच्छी क्रिएटिव साईटस खोजिए और बच्चों के साथ मिलकर देखिए और अगर उन्हे कुछ समझ नही आ रहा तो उन्हें समझाईए भी… इसमे पढाई भी हो सकती है और मनोरंजन भी …
बच्चे के जिम्मे कोई काम सौंप सकती हैं… मान लीजिए आ एक पौधा लाएं हैं गुलाब का .. अब बच्चे की जिम्मेदारी हो कि उसने उस पौधे को बडा करना है … इसे कब कितना पानी देना है और कैसे खाद डालनी है सब बातईए और फिर देखिए कि कैसे करता है वो देख भाल
इसी में अगर घर पर कोई पालतू है तो आप बच्चे से कह सकते हैं इसका खाने का और धूमाने का आप देखेंगें.. इसका ख्याल रखना है … घर के कामों में व्यस्त रख सकती है.
6 . Educational Games के साथ बच्चों को व्यस्त रखिए
बहुत सारे ऐसे Educational Games खेल भी आते हैं जिससे बच्चे का समय भी पास हो जाए और उसे बहुत कुछ सीखने को भी मिले… कई बार बच्चे का पढाई का मन नही करता तो ऐसे मे ये खेल बहुत काम आते हैं..
बच्चों के साथ कौन बनेगा करोडपति जैसा गेम भी खेल सकते हैं बच्चे की आई क़्यू के हिसाब से प्रश्न तैयार कर लीजिए और वैसा ही सेट तैयार कीजिए देखिए कितना अच्छा लगेगा बच्चे को.. ओडियो भी परिवार के सदस्यों या दोस्तों का बनाईए और फिर पूछिए कि किसकी आवाज है…
7. बच्चे को सोने दीजिए
वैसे जब बच्चा बोर हो रहा हो तो सुलाया भी जा सकता है… कई बार बच्चे सो कर उठते हैं तो एक दम फ्रेश उठते हैं .. इसलिए अगर नींद भी आ रही हो तो सोने देना चाहिए.. कई बार हम सोचते हैं कि अगर अभी सो गए तो रात को क्या करेंगें इसलिए हम सोने नही देते … तो इसका भी एक अच्छा ईलाज है कि बच्चे को बाहर खेलने दीजिए दोस्तों के साथ … जितना थक कर आएगा उतनी अच्छी भूख भी लगेगी और नींद भी आएगी रात को …
8. बाहर खेलने दीजिए
9. और अगर बच्चे की कोई हॉबी है
तो उसे उसके लिए प्रोत्साहित कीजिए…
जरुरत बस इस बात की है हम क्या करते है बच्चा बोर हो रहा है तो हम बचने के लिए बोल देते हैं टीवी देख लो … टीवी से क्रिटिविटी खत्म हो जाती है सोचने की शक्ति नही रहती … तो उसे एक्टिव बनाएं…
How to Keep Kids Busy at Home – छोटे बच्चों को busy कैसे रखें – Parenting Tips in Hindi
Leave a Reply