How to Keep Kids Happy – बच्चों को खुश कैसे रखें – बच्चों की परवरिश कैसे करें – हम सभी parents चाहते हैं बच्चे खुश रहें… पर कैसे कितना भी कर लो ना खुश रहते ही नहीं तो कैसे रखे खुश ?? चलिए आज यही बात करते हैं…
How to Keep Kids Happy – बच्चों को खुश कैसे रखें – बच्चों की परवरिश कैसे करें
- चलिए आप ही बताईए कि क्या हो सकती है… सबसे पहली तो ये है खुद खुश रहिए .. अगर आप खुश हैं तो बच्चे तो खुश रहेंगे ही रहेगें… लालन पालन या पालन पोषण खुश होकर कीजिए…
2. बच्चों को समय दीजिए..
चलिए मैं बताती हूं कि बाहर डिनर पर गए जिस होटेल में गए वहां पर मेरे सामने की टेबल पर एक कपल आ कर बैठा और उनका 7 – 8 साल का बच्चा था.. पापा तो मोबाइल पर शुरु से ही लगे हुए थे और मम्मी अपना अलग अलग एंगल में सेल्फी लेने और अपलोड करने में व्यस्त थी… बच्चे कभी मम्मी को तो कभी पापा को देख रहा था और मैं बच्चे को देख रही थी.. जब खाना आया और बच्चे ने उत्साह नही दिखाया तो पापा अपनी वाईफ को गुसा करने लगे कि एक तो समय निकाल कर बाहर आओ और फिर भी मुंह बना रहता है .. नही लेकर आऊंगा कभी तुझे .. और बस चुपचाप खाना खा कर चले गए… अब बताईए .. सिर्फ बाहर खाना खिलाना ही काफी नही समय भी दीजिए…
3. जब बच्चा मेहनत करें तो उसकी सराहना कीजिए…
बच्चा क्लास में फर्स्ट आया तो बच्चा किसका है अपने अपने पर बात ले जाते हैं पर जब कम नम्बर आए तो गुस्सा हो जाना जबकि उसने जो एफर्ट किया है उसकी एनकरेज करना चाहिए.. बच्चे ने अपना कमरा साफ किया… बहुत अच्छा तो नही किया पर फिर भी अच्छा तो किया तो ऐसे में उसे एनकरेज कीजिए… ताकि आगे से और अच्छा और साफ रखने का प्रयास करें पर उसे जताना कि तुम तो रहने ही दो तुमसे नही हो पाएगा… ये सही नही.
4 बच्चों को सीखाना की अच्छे रिलेशन बनाएं..
अच्छे रिलेशन तभी बनते हैं जब हम किसी की मदद करते हैं किसी के लिए कुछ करते हैं… बच्चों को kind होने के लिए प्रोत्साहित करें… देखिए फिर कितनी खुशी मिलेगी…
5 बच्चों पर प्रेशर मत बनाईए
एंजाय करने दीजिए.. बच्चों का खेलने का other extracurricular activities खूब समय दीजिए… उन पर अगर हर समय पढाई का दबाव बनाएगें तो सब कुछ आधे मन से करेगा .. इसलिए उसे खेलने का एंजाय करने का पूरा समय दीजिए.. खेलने से बहुत बातें सीखते हैं लडाई करना, शेयर करना, बात को पैच अप करना या बात को बढावा देना… उनकी ग्रोथ के लिए ये बहुत जरुरी है… खेल में हार भी रहे हैं जीत भी रहे हैं.. उसे किस तरह से लेते हैं इसलिए खेलने दीजिए…
6 तुलना नही.. बच्चों को खुश रखना है तो तुलना नही कि मैं तो जब तुम्हारे जितना था ऐसा करता था या तुम्हारी बहन तो इतनी समझदार है या तुम्हारा वो दोस्त तो बहुत ही प्यारा बच्चा है.. इससे गुस्सा या नाराजगी ही होती है खुशी नही मिलती..
- बच्चों के सामने पेरेंटस को बहस भी नही करनी… यानि लडना नही है.. कितनी बाते होती है कि बाहर धूमने नही जाते .. आज सास ने ये कहा आज ननद से तू तू मैं मैं हो गई… छोटी छोटी बातों का बहुत बडा ईशू नही बनाना चाहिए … बच्चे पर बुरा असर पडता है…
8. बच्चों को सीखाईए कि नेगेटिव इमोशन गलत नही होते…
बच्चे को गुस्सा आ रहा है, रो रहा है या डर लग रहा है.. ये हमारे इमोशन हैं और सभी के साथ होते है… हम इंसान हैं और ये भावनाएं आती ही हैं हां, उसे डील कैसे करना है वो अलग बात है पर गुसा भी आता है कई बार मम्मी को भी गुस्सा आता है कई बार पापा का मूड भी खराब हो जाता है… ये गलत नही है..
How to Keep Kids Happy – बच्चों को खुश कैसे रखें – बच्चों की परवरिश कैसे करें
Leave a Reply