How to Make Your Parents Feel Proud of You – बच्चे क्या करें कि Parents Proud करें – #TipsForTeens– आज मेरी बात बच्चों से है…..बच्चे ऐसा क्या करें कि मम्मी पापा को गर्व हो…
यकीनन आप बच्चे सोच रहे होंगें कि अरे गर्व … गर्व तो बहुत दूर की बात है पेरेंट्स तो खुश भी नही होते.. पर ऐसी बात नही है इसलिए ऐसी सोच को मन से निकाल दीजिए…
बच्चे क्या करें कि Parents Proud करें
और जरा सोचिए कि आपके पैरेंटस कितना ख्याल रखते हैं… मम्मी पढाई पर ध्यान देती है. पढाई के पीछे अपनी नौकरी भी छोड दी है … वहीं पापा भी कई बार ओवर टाईम करते हैं इसलिए हम बच्चों को भी तो कुछ ऐसा काम करना चाहिए कि उन्हें हम पर गर्व हो… वो कहें कि .. “I’m proud of you, मुझे तुम पर गर्व है..
अगर आप ये सोचते हो कि आपको मोबाईल नही करने देते
आप को खेल कर आने में देर हो जाती है तो गुस्सा करते हैं या
जहां भी आप जाते हैं बार बार फोन करते रहते हैं
ये सब इसलिए करते हैं कि आपको प्यार करते हैं … आपका ख्याल है उन्हें…. दिखाने में बहुत गुस्से वाले होते हैं पेरेंट्स पर उनका इतना छोटा सा दिल होता है और बच्चों की छोटी छोटी सी बातें उन्हें बहुत खुशी दे जाती है और वो गर्व करने लगते हैं और अपने आप को बहुत भाग्यशाली मानने लगते हैं… तो अब बात ये आती है कि ऐसा क्या काम करें … !!
मैं ज्यादा नही बस 7 बाते बताऊंगी कि किन बातो से पेरेंट्स आप पर गर्व कर सकते हैं …
Do well in school
मम्मी पापा का एक ही ख्याल रहता है कि बच्चा अच्छे से पढाई करें तो हमे करनी चाहिए … ध्यान लगा कर करनी चाहिए इससे पेरेंट्स बहुत गर्व महसूस करते हैं कठिन परिश्रम कीजिए .. मान लीजिए आपके क्लास में अच्छे नम्बर आते हैं और टीचर से जब पेरेंट्स मिलने आते हैं और जब टीचर बोलती हैं कि आपका बच्चा बहुत अच्छा कर रहा है … तो उनकी आखों में देखिएगा कितना गर्व होता है और आखें भी छलछला जाती है… पर सिर्फ पढ़ाई मे ही आगे रहें ऐसा नही हैं और भी बहुत सारे ऐसे काम हैं जिनसे हम अपने पेरेंट्स को गर्व महसूस करवा सकते हैं.
Touch the Core– परिवार की दिल से केयर करना
अपने मम्मी पापा का ख्याल रखना उनकी केयर करना… मान लीजिए उनकी तबियत ठीक नही तो उनकी मदद करवाना… सिर दर्द है तो सिर दबाना… उनका जन्मदिन है या शादी की सालगिरह है तो कोई सरप्राईज देना.. hand-made cards, flowers, bouquet देना … या अपने हाथ से कुछ बनाना या उन्हें बाहर धूमने भेज देना … फैमली फोटो देना उनके साथ मिल बैठ कर बात करना उनके लिए बहुत मायने रखती है.
Be Responsible
अगर हम Responsible यानि जिम्मेदार बनेगें तो उनका विश्वास बना रहेगा और हमारी तरफ से चिंता भी नही रहेगी… ईमानदार रहिए और पापा मम्मी का दिल जीत लीजिए. इसके लिए सबसे ज्यादा जरुरी है सच बोलना और ईमानदार रहना … ऐसी कोई बात न करना जिससे उन्हें दुख पहुंचें. घर के काम की कुछ responsibility अगर हम अपने ऊपर ले लेगें तो यकीनन उन्हे खुशी होगी और वो जरुर बोलेंगें कि हमारा बच्चा समझदार हो गया है that your parents will feel proud of you.
कुछ न कुछ सहयोग करें – Be Co-operative – Be kind
अगर हमारी मदद करने वाली नेचर होगी तो उन्हें इस बात का भी गर्व होगा.. किसी बच्चे को पढाना , किसी पड़ोसी की मदद करना, बातें होती बहुत छोटी छोटी हैं पर असर बहुत बडा डालती हैं इसलिए कुछ न कुछ अच्छा काम करना चाहिए ताकि माता पिता गर्व महसूस करें… किसी की मदद… Perform small acts of kindness every day.
Be Obedient – Stay Calm – Don’t Argue with them
एक अच्छे आज्ञाकारी बच्चे बनें. कई बार हम बहस करने लगते हैं और ऊंची ऊंची बोलने लगते हैं तो इसे न करें अपने भाई बहन के साथ भी बहुत प्यार से रहें… हमेशा लडाई झगडा करते हैं तो ये गुस्से का कारण बनता है इसलिए … ठंडा ठंडा कूल कूल रहें… Listen to what they say & smile. Never speak rudely to your parents. Do not criticize their opinion. Make them feel good instead of frustrated.
Do Right Things
नकल मारना , नियम न मारना, स्कूल बंक करना … अच्छी बातें करें कई बार हम कुछ गलत संगत में आकर नशा करने लगते हैं या कुछ ऐसा काम करते हैं जो सही नही हैं इससे माता पिता की आखें नीची हो जाती हैं और अगर आप इन सब बातो से ऊपर उठ जाएगें तो उन्हें आप पर गर्व ही होगा …
बुजुर्गों का आदर करना Respect Elders
आमतौर पर हम अपने दोस्तों के चक्कर में बड़े बुजुर्गों का आदर करना भूल जाते हैं ना उनके पास बैठते हैं न बात करते हैं .. जबकि उनके पास बैठ कर उनके अनुभवो से सीखेंगें तो बहुत कुछ जानने को मिलेगा … इससे माता पिता भी खुश होगें.. जब बडे बुजुर्ग आशीर्वाद देते हैं तो ये बहुत गर्व की बात होती है….
Leave a Reply