How To Overcome Failure – जीवन में असफलता का कैसे सामना करें. How to cope up with failure in life. देखिए जिंदगी में ऐसा बहुत बार होता है … किसी न किसी रुप में … हम सभी के साथ होता है. जिंदगी में कभी न कभी असफलता से सामना हो जाता है तो क्या करना चाहिए जब ऐसे पल सामने आएं तो क्या करना चाहिए..एक बार सफलता न मिलने पर क्या हमें उदास हो जाना चाहिए अपने आपको कोसना चाहिए .. हार जाना चाहिए … एक कमरें में खुद को बंद कर लेना चाहिए .. खाना पीना छोड देना चाहिए … या क्या करना चाहिए … ये नही तो क्या करना चाहिए.
How To Overcome Failure – जीवन में असफलता का कैसे सामना करें
कल एक जानकार मिली … बहुत उदास थी… असल में उसने एक जॉब के लिए इंटरव्यू दिया था और उसमें वो रह गई और वो सोचने लगी है कि वो किसी काम की नही … उसमे कोई capability नही .. क्या ये सोच सही है …
तो क्या करना चाहिए .. क्या सोच रखनी चाहिए…
स्वीकार कर लेना चाहिए
सबसे पहले तो स्वीकार कर लेना चाहिए कि हां, मैंने मेहनत की और सफल नही हो पाई .. कई बार हम किस्मत को दोष देना शुरु कर देते हैं पर किसी को दोष देना कि किस्मत सही नही थी या कुछ भी … मान लेना चाहिए कि मैं 100% नही दे पाई … पर ये भी नही सोचना की मैं अब काबिल ही नही रही … गलत है
खुद को समय दीजिए … analyze कीजिए
आत्ममंथन होता है ना उसलिए कि ये क्या हुआ कैसे हुआ … क्यो हुआ.. रोना आए तो रो भी देना चाहिए …
अब मान लिया कि नही हुए सफल … !! शांत रह कर सामना कीजिए .. !!
सामना कीजिए ..
फिर अपना मनोबल, अपनी हिम्मत नही खोना चाहिए … घबराएं नहीं .. बल्कि सामना कीजिए और सहजता से स्वीकार कीजिए कि कोई बात नही शायद इससे अच्छा कुछ मेरा इंतजार कर रहा है
अच्छे पॉजिटिव लोगो के साथ रहना चाहिए
ऐसे में सबसे जरुरी है कि अच्छे पॉजिटिव लोगो के साथ रहना चाहिए … जो नकारात्मक बात मन में भर रहे हो चाहे वो रिश्तेदार ही क्यों न हो … उनसे दूर ही रहना चाहिए ज्यादा बात नही करनी चाहिए कोई न कोई बहाना बना कर उनके सामने से हट जाना चाहिए.
ये वक्त गुजर जाएगा
समय सदा एक सा नही रहता – ये वक्त गुजर जाएगा… ये सोच रखनी चाहिए कि.. ये समय भी गुजर जाएगा और अच्छा समय भी जल्दी आएगा..
असफलता ही सफलता की सीढ़ी
असफलता ही सफलता की सीढ़ी है असफलताएँ हो या कोई गलती अक्सर blessings वरदान ही होती हैं,, इतिहास भी भरा पडा है कि लोग पहले कैसे असफल हुए और फिर कैसे शानदार सफलता के साथ लौटे ऐसे लोगो के बारे में पढ कर एक प्रेरणा मिलती है.. ..
अगर हम किसी वजह से असफल हुए हैं तो हमें कारण पता लगाना चाहिए .. अपनी कमी का पता लगा कर उसे सुधारना चाहिए ताकि अगली बार ये कमी न रहे…
किसी क्रिएटिव बात में ध्यान लगाना चाहिए और आगे की सोच रखनी चाहिए.. पुरानी बातों और भविष्य की चिंता में समय व्यर्थ न करें और वर्तमान में ध्यान केंद्रित करें।
प्रयास करना नही छोडना चाहिए
जिंदगी हर कदम एक नई जंग है प्रयास करना नही छोडना चाहिए …
जिंदगी ढेरों अवसर देती है
हर दिन के साथ जिंदगी आपको अनगिनत मौके देती है; आपको बस उन्हें पहचानने और उनका सबसे अच्छा इस्तेमाल करने के लिए प्रयासरत होना पड़ेगा।
हर अगला दिन नई उम्मीद नया विश्वास लेकर आएगा
ये सोच रखनी चाहिए कि अगला दिन जरुर नयी उम्मीदों के साथ आएगा
जरुरत है खुद से वायदा करने की कि मैंनें हार नही माननी…
याद रखिये कठिन परिस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते हैं और कुछ डट कर मुकाबला करते हैं और टूटते नही हैं बल्कि रिकॉर्ड ही तोड देते हैं
हिम्मत हार के बैठना ये हमें मंजूर नही बेशक मंजिल दूर है हमसे पर हम मंजिल से दूर नही
आप बताईए आप क्या सोचते हैं कि ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए कि मनोबल बना रहे …
How To Overcome Failure – जीवन में असफलता का कैसे सामना करें
Leave a Reply