How to Take Care of Toddlers – छोटे बच्चों का कैसे रखें ध्यान – छोटे बच्चों की परवरिश – toddler से दूर रखें ये चीजें… safety tips for toddler... एक छोटा बच्चा जब खुद पलटी लेने लगता है पलंग के बीच में लिटाए तो किनारे पर आ जाता है तो थोडी सावधानी बढ जाती हैं वही जब वो घुटनों के बल चलने लगता है या वॉकर से चलने लगता है तो और ज्यादा सतर्क रहने की जरुरत होती है.. क्योकि उसके लिए सब कुछ बहुत नया और हैरानी वाला होता है तो ऐसे में क्या सावधानी बरतनी चाहिए… देखिए अगर घर में दूसरा बच्चा है तो मम्मी पापा अनुभवी हो चुके होते हैं पर अगर घर में पहला बच्चा है तो उनके लिए सब नया अनुभव है इन्हें खुद भी समझ नही होती… इसलिए जागरुकता बहुत जरुरी है…
How to Take Care of Toddlers – छोटे बच्चों का कैसे रखें ध्यान – छोटे बच्चों की परवरिश
सबसे पहले तो बेड रुम… क्योंकि वही बच्चे का कमरा होता है.. तो जो ड्रेसिंग टेबल होता है वो सारा खाली करके सारा सामान दराज में या ऐसी जगह जहा बच्चे की पहुंच न हो..
फिर हम साईड टेबल आदि पर कोई syrups दवाई आदि रखते हैं तो वो भी कुछ नही सब साफ…
अखबार और जरुरी कागजात बच्चो की पहुंच से दूर रखिए.. उन्हे तो समझ होती नही … जो भी आएगा उन्हें खेल ही लगेगा.. उसे फाडेगें.. खराब करेगें …
बच्चों की बहुत आदत होती है switches बोर्ड छेडने की या तार छेडने की… प्लग में ऊंगली डालने की… तो बेहतर है उसे टेप लगा दें
और प्रैस भी बच्चों की पहुंच से दूर रखें !!
लैपटाप या मोबाइल भी पहुंच से दूर रखें जूते चप्पल भी अलमारी में ही रखे नही तो वो सीधा बच्चे के मुंह में जाते हैं…
किचन...
बच्चा घुटनो के बल चलता किचन में पहुंच जाता है या वॉकर से चला जाता है तो चाकू या कोई भी धारदार चीज बिल्कुल दूर रखे और कांच की चीजे भी बच्चों की पहुंच से दूर रखनी चाहिए..
घर में चूहें हैं तो पिंजरा भी ऐसी जगह रखें तो पहुंच से दूर हो और चूहे मार गोली तो भूल कर भी न रखें … कई बार हम सोचते हैं पलंग के नीचे डाल दी पर कई बार झाडू आदि से बाहर आ जाती है और सोचिए अगर बच्चे ने खा ली तो…
बैठक यानि हमारा ड्रांईग रुम … शो पीस एक बार कुछ समय के लिए हटा लीजिए क्योंकि वो टूट भी सकते हैं और बच्चों को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं… कांच की टेबल है तो उस पर कपडा ढका जा सकता है…
और इंडोर पौधे भी कुछ समय के लिए बाहर रख दीजिए… क्योकि बच्चे या तो मिट्टी से खेलेंगें या मिट्टी खाने भी लगेंगें…
जैसे जैसे समझ आएगी… हम उसे वापिस से अंदर रख सकते हैं पर एक बार उसे घुटने चलने के लिए साफ और खुला स्पेस दीजिए…
घर में अगर मंदिर बनाया हुआ है और उसमे धूप बत्ती ता दीया करते हैं तो वो भी बच्चे की पहुंच से दूर हो…
दरवाजे खोल बंद करने का बच्चों को बहुत शौक होता है इसलिए या तो कुछ अटका दे. चिटकनी का ख्याल रखे कई बार बच्चे खेल खेल में दरवाजा बंद कर देते हैं… बहुत बार होता है
बाथ टाईम बाथरुम में भी बहुत बातों का ख्याल रखना चाहिए .. बच्चे को अकेले तो छोडना ही नही चाहिए.. साबुन हो तेल हो या शेम्पू इन सभी को बच्चों की पहुंच से दूर रखिए.. सबके साथ साथ बच्चों को नहलाते समय गर्म पानी का भी पूरा ख्याल रखिए कि ज्यादा गर्म न हो…
छोटी छोटी चीजे जैसे सिक्के, बटन, जो बहुत छोटे हो या जो बच्चा आसाने से मुंह में डाल ले उससे दूर रखिए…
बच्चों के खिलौने भी ऐसे हों की ज्यादा नुकीले न हो… एक दम सोफ्ट हो ताकि नुकसान न पहुचाएं !!..
आप ये सोच रहे होंगे कि सारी चीजे ही उपर उपर रख दी … कोई बात नही जैसे जैसे बच्चा बडा और समझदार होता जाएगा… सब चीजे वापिस आती जाएगी…
How to Take Care of Toddlers – छोटे बच्चों का कैसे रखें ध्यान – छोटे बच्चों की परवरिश
Monica Gupta says
Thanks !!
ajay kumar says
niceee article i Like your articles..
keep it up!