Husband Wife Relationship Problems – पति पत्नी सम्बन्ध बिगड़ने के कारण – Monica Gupta – पति और पत्नी का रिश्ता – क्यों आ जाती हैं दूरियां – अक्सर देखा गया है कि एक ही ही छ्त के नीचे रहते हुए, एक साथ एक कमरे में रहते हुए भी दिल बहुत दूर हो जाते हैं.. बहुत दूरियां बढ जाती है… .छोटी-छोटी बातें दिल में रखने से बड़े-बडे़ रिश्ते कमजोर हो जाते हैं…तो ऐसे क्या बातें होती हैं.. मैं आपको 9 बातें बता रही हूं.. 😊
Husband Wife Relationship Problems
1. Circumstances यानि हालात- ही कुछ ऐसे बन जाते हैं… यानि situation ही कुछ ऐसी बन जाती है… समय सदा एक सा नहीं रहता.जिंदगी तो चलती रहती है..कई बार अच्छा तो कई बार बुरा… कई बार हालात ऐसे बन जाते हैं कि तनाव घर कर जाता है… जैसे कि मन पसंद नौकरी का न होना या नौकरी ही न होना, पैसे की दिक्कत के चलते परिवार को सारी सुख सुविधाएं न दे पाना, बच्चों की परवरिश, खुद की तबियत खराब रहना जैसी बातें शादी जैसे खूबसूरत रिश्ते में तनाव पैदा कर सकती हैं.. जैसा कि एक परिवार को मैं जानती हूं उनकी शादी हुई पति पत्नी दोनों दिल्ली में रह कर नौकरी कर रहे थे.. शादी के एक साल बाद कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें अपने गांव लौटना पडा.. जो सोचा हुआ उससे विपरीत.. बस यही होता है कई बार… हालात ही ऐसे बन जाते हैं…हम प्लानिंग तो करके चलते हैं पर कई बार एडजस्ट भी करना पड जाता है.. ऐसे में जहां संयम से काम नहीं लिया तो दूरियां बढनी स्वाभाविक है..
2 कितना समय साथ बिताते हैं पति पत्नी –
बिल्कुल समय साथ न बिताना तो अकेला पन, बोरियत, ज्यादा समय दोस्तों के साथ बिताना,
बहुत समय साथ ही रहना हो तो एक दूसरे को स्पेस नहीं मिल पाता यानि पर्सनल ग्रोथ नहीं हो पाती
साथ रहते हुए भी अलग अलग रहना.. जैसे कि साथ रहते हुए भी या तो मोबाइल या टीवी.. ज्यादा बात नहीं करना, इस poor communication की वजह से, misunderstanding भी हो जाती है..
3. एक दूसरे में interest कम हो जाना – बहुत सारी बातें ऐसी हो जाती हैं जिससे एक दूसरे में कम interest हो जाता है जैसा कि किसी चीज की लत पड जाना, नशा हो या कोई बीमारी, आपस में violence होती है गलत words का इस्तेमाल होना, या घर में बच्चा न होना तो बेरुखी सी झलकने लगती है… या अगर बच्चे हैं तो इस वजह से भी कि तुम तो बिजी रहती हो मेरे लिए समय ही नहीं है… या Life की अलग अलग stages भी होती हैं जैसे age factor भी होता है कि जो शादी जब हुई तब था पर अब नहीं है अब प्राथमिकताएं बदल गई हैं.. या कुछ नयापन नहीं रहा वही रुटीन है वही बोरियत..
4. एक दूसरे के interest को स्पोर्ट न करना.. लाईफ पार्टनर कुछ बनना चाहता है पर उसे स्पोर्ट ही नहीं मिलता… पत्नी कुछ बनना चाहती है…पर पति बिल्कुल careless हैं जरा भी एक दूसरे को attention नहीं देते जिस वजह से tension बढ गई है… या पति को उम्मीद है कि पत्नी साथ देगी पर उसे साथ नहीं मिलता… अपनी भावनाए खुल कर नहीं बता पाते तो इस वजह से एक दूसरे की फीलिंग हर्ट होती हैं और इससे क्या होगा… स्वाभाविक है कि दूरियां बढ जाएगीं..
5. Lack of responsibility – responsibility शेयर ही नहीं करते… बहुत काम होते हैं चाहे घर हो या बाहर के… एक दूसरे की मदद से काम आसान हो सकते हैं पर दिक्कत तब आती है जब एक दूसरे की मदद मैंटली स्पोर्ट ही नहीं मिलती… जैसे मान लीजिए पत्नी प्रेगनेंट है उसका मन है जब बेबी होने वाला हो तो पति उसके साथ ही हों पर ऐसा नहीं होता… वो दूरी बना कर रखता है.. ऐसे में दूरियां बढ जाती हैं..
6. Compatibility feel नहीं करते आपस में… जिंदगी को देखने का नजरिया अलग अलग होता है… अपनी अलग वेल्यू और अपने अलग विश्वास होते हैं… एक ने कुछ अच्छा हासिल कर लिया तो दूसरे को जलन हो जाएगी… एक दूसरे को या तो समझेंगे नहीं या फिर नीचा दिखाने का प्रयास करेंगें… एक दूसरे के साथ तारतम्य नहीं बैठा पाते… और ये तक मान लेते हैं कि शादी करके गलती की या इनके साथ मेरा future secure नहीं है…
7. एक ही बात को लेकर बार बार झगडना… ये मान लेना की इनको सुधारना तो नामुमकिन है.. जैसा कि पति सफाई का ख्याल नहीं रखते, नहाते नही, कमरा हमेशा मैस बना कर रखते हैं या कभी पैसे को लेकर की गुजारा कैसे होगा.. और इसी बात से दूरियां बढती जाती है..
8. एक दूसरे के पेरेंटस को या दोस्तों को पसंद नहीं करना – एक दूसरे के पेरेंटस को नापसंद करना तो बहुत ज्यादा देखने में आता है… पति ज्यादातर पत्नी के घर जाना नहीं चाहते और ना ही उन्हें जल्दी से मायके भेजते हैं… वही ज्यादातर पत्नियां भी ससुराल कुछ अच्छी सोच लिए नहीं जाती… वही जब पति के दोस्त का फोन आता है या वो मिलने जाते हैं या दोस्त घर पर आ जाते हैं तो दोस्त जरा भी नहीं सुहाते…
9. शक करना… Limited Trust करना.. इसकी भी अलग अलग वजह हो सकती है..
बहुत देर तक मोबाइल पर चैटिंग करना और मैसेज डीलीट कर देना,
बहुत बन सवर कर घर से बाहर जाना,
या फिर पहले से ही कोई अफेयर था तो मन में एक शक सा बैठ जाता है
ये हैं कुछ बातें जिनकी वजह से ताममेल नहीं बैठा पाते और साथ रहने में एक घुटन सी महसूस होने लगती है… जिसे दूर करना बेहद जरुरी है…
छोटी-छोटी बातें दिल में रखने से बड़े-बडे़ रिश्ते कमजोर हो जाते हैं।
वैसे रिश्ते गर बंधे हो, “दिल” की डोरी से…. दूर नहीं होते, किसी भी मज़बूरी से…! वैसे इस बारे में कुछ वीडियोज बनाई भी हुई हैं… लिंक नीचे दे रही हूं…
Husband Wife Relationship Problems
Leave a Reply