ISBTI Blood Donation Camp
आज चंडीगढ के सैक्टर 31 ए मे CII (Confederation of Indian Industry)और ISBTI (Indian Society Of Blood Transfusion & Immunohaematology) के सौजन्य से एक रक्तदान कैम्प का आयोजन किया गया.
श्री राजवेंद्र सिह ने बताया कि हैल्थ और महिला सशक्तिकरण को लेकर लगातार सेमिनार आदि का आयोजन होता रहता है. रक्तदान के प्रति भी लोगो मे जागरुकता बढती जा रही है.
स्नेह ने पहली बार रक्तदान किया. उनकी सबसे अच्छी बात यह लगी कि वो कम वजन होने के कारण रक्तदान नही कर पा रही थी पर आज उनकी मेहनत रंग लाई और वो बहुत खुश होकर रक्तदान कर रही थी.
वही सतपाल सिह जी से मुलाकात हुई. उनका बचपन मे एक हाथ कट गया था. पर रक्तदान के प्रति उनका लगातार रुझान रहा और जब भी जरुरत पडी उन्होने रक्तदान जरुर किया.सुरेंद्र पाल कभी भी नियमित नही है पर अब वो नियमित रुप से स्वैच्छिक रक्तदान किया करेंगॆ. इस अवसर पर Sh. Jayant Darar चैयरमैन CII Northen Region भी मौजूद थे.
ISBTI Blood donation camp
Leave a Reply