जा सिमरन जा जी ले अपनी जिंदगी – खुद को पहचानो – ja simran ja jee le apni zindagi – कहने को तो ये एक फिल्मी डायलॉग है पर असल में बहुत गहरा अर्थ छिपा है इसमें
जा सिमरन जा जी ले अपनी जिंदगी – खुद को पहचानो
कल टीवी चैनल बदलते हुए एक डायलॉग आ रहा था कि जा सिमरन जा जी ले अपनी जिंदगी … मैं सोच रही थी कि कहने को तो ये एक फिल्मी डायलॉग है पर असल में बहुत गहरा अर्थ छिपा है इसमें
वैसे सोचा जाए तो हम मे से कितने लोग अपनी जिंदगी जी पाते हैं … कुछ लोग कहते हैं कि बस काट रहे हैं कुछ कहते हैं बस कट रही है जिंदगी …. बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो अपने भीतर झांकते हैं और जिंदगी जीने की कोशिश करते हैं यानि अपने सपनों को परवाज देते हैं ..
जा सिमरन जा जी ले अपनी जिंदगी
पहले की बात अलग है जब कोई साधन नही होते कि अपना टेलेंट दिखा सके … आज तो सोशल मीडिया इतना सक्रिय है कि आप भी जी सकते हैं यानि अपने सपने साकार कर सकते हैं …
एक और डायलॉग भी है ना कि अगर किसी चीज को दिल से चाहो, तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की साजिस में लग जाती हैं तो बहाने बनाने छोड कर अपने पैशन को जगाईए उसे उठाईए आपका पैशन ना सिर्फ आपकी जिंदगी में बदलाव ला स्कता है बल्कि दूसरो के लिए भी एक प्रेरणा बन सकता है …
कोई बडी बात नही कि आपका पैशन प्रोफिट में भी कंवर्ट हो जाए .. बस खुद को अंडर एस्टीमेट करना छोडिए … आप कर सकते हैं और कर सकते हैं और कर सकते हैं पॉजीटिव सोचिए .. कुछ करके दिखाईए .. खुश रहिए …
जिंदगी का एक सच ये भी – एक कहानी – Monica Gupta
जिंदगी का एक सच ये भी – एक कहानी-अक्सर हम बोल कर या लिख कर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हैं पर कई बार बिना कुछ बोले कहे ही हमारे उपर बहुत गहरा असर छोड आती है . जिंदगी का एक सच ये भी – एक कहानी – Monica Gupta
Subscribe to my channel for more videos:
https://monicagupta.info/subscribe-youtube-channel
Leave a Reply