जादू टोना टोटका और हमारे नेताओं का गुडलक – हमारे नेताओं का लक्की चार्म – अजीबो गरीब टोटके और नेता … आजकल चुनाव की ही खबरे हर जगह है रैली, नेता की बातो से ही अखबार और सोशल मीडिया भरा पडा है … मैं देख रही थी कि मतदान में कितने प्रतिशत बढोतरी हुई है और हम किस तरह से मतदान का प्रतिशत बढा सकते हैं क्योकि लोग बाहर निकलेगें सही प्रत्याक्षी को वोट देंगें तभी तो देश का भला होगा तरक्की होगी ..एक उम्मीदवार जीतने के लिए अपने गुरु से आशीर्वाद लेने नहीं, बल्कि उनकी मार खाने गए, क्योंकि वह अपनी सफलता के लिए इसे लकी मानते हैं जब जब टीचर ने पिटाई की वो पास हुए इसलिए मार खाना गुडलक है
जादू टोना टोटका और हमारे नेताओं का गुडलक
कई जगह बहुत अच्छे मतदान केन्द्र बनाए गए हैं कई जगह माला पहना कर तिलक लगाकर मतदाता का स्वागत किया जा रहा है ये भी अच्छा प्रयास है , लोगो में वोर्ट देने के बाद फोटो डालने का भी क्रेज बहुत देखा जा रहा है …
मैं यही सब सर्च कर रही थी तभी मैने एक ऐसी खबर देखी कि मेरा ध्यान उसी और चला गया … खबर थी कि नेता और टोटके … क्या क्या टोटके अपना रहे हैं
जादू टोना टोटका और हमारे नेताओं का गुडलक
नेता जीतने के लिए अपने गुरु से आशीर्वाद लेने नहीं, बल्कि उनकी मार खाने गए, क्योंकि वह अपनी सफलता के लिए इसे लकी मानते हैं जब जब टीचर ने पिटाई की वो पर्रीक्षा मे पास हुए … इसलिए मार खाना गुडलक है
एक उम्मीदवार के तो अजीबो गरीब टोटका है । वह तब तक अपने बेड से नहीं उठते जब तक उन्हें कोई उनके निकनेम बबलू से नहीं बुलाता। वो अपनी अपनी मां द्वारा- ‘उठ जा बबूल’ बुलाए जाने का इंतजार करते हैं।
एक उम्मीदवार रूमाल साइज की ‘देवी मा की चुनरी’ साथ रखते हैं। उनका मानना है कि 2004 से ही यह उनका लकी चार्म है।,
उम्मीदवार ही नही पार्टी आफिस में भी वहम है एक आफिस में तो इस बात का वहम है कि जो अध्यक्ष वहा की पुताई वाईट वाश कराता है उसकी कुर्सी चली जाती है और दफ्तर में अशोक के पेड़ बड़े होते ही काट दिए जाते हैं। क्योकि कार्यकर्ता मानते हैं कि अगर अशोक का पेड़ पार्टी दफ्तर की बिल्डिंग से ऊंचा हो जाए तो यह अपशकुन होगा।
ऐसे बहुत उम्मीदवार हैं कोई मंदिर होकर जाते हैं तो कोई घर से निकलते समय प्रशाद बांटते हैं तो कोई नम्बर के हिसाब से दिन का चुनाव करते हैं क्या वाकई टोटके राहत देते हैं या पांच साल जनता के लिए काम करना जनता की आवाज बनना ही सबसे सही टोटका है … फिलहाल तो सबसे जरुरी है कि सब वोट दें और देश को खुशहाल बनाए …
Subscribe to my channel for more videos:
https://monicagupta.info/subscribe…
Leave a Reply